ETV Bharat / international

मॉस्को हमले का यूक्रेनी सरकार से कोई लेना-देना नहीं: अमेरिका - US on Moscow attack - US ON MOSCOW ATTACK

Ukrainian government had anything to do: अमेरिका ने एक बार फिर इस बात पर जोर दिया है कि रूस की राजधानी मॉस्को में हुए आतंकी हमले में यूक्रेन की सरकार का हाथ नहीं है. स्पष्ट किया कि यह घृणित कृत्य आईएसआईएस का है.

No evidence that Ukrainian government had anything to do with Moscow attack US (photo IANS)
मॉस्को हमले से यूक्रेनी सरकार का कोई लेना-देना नहीं: अमेरिका (फोटो आईएएनएस))
author img

By ANI

Published : Mar 26, 2024, 7:25 AM IST

वाशिंगटन: मॉस्को के क्रोकस में कॉन्सर्ट हॉल में आतंकवादी हमला आईएसआईएस द्वारा किए जाने की पुष्टि करते हुए अमेरिका ने कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि यूक्रेन की सरकार का इस हमले से कोई लेना-देना था. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने मंगलवार को कहा कि यह आतंकवादी हमला आईएसआईएस द्वारा किया गया था और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस बात को समझते हैं.

उन्होंने कहा कि ये एक आतंकी हमला था जिसे आईएसआईएस ने अंजाम दिया था. पुतिन इसे समझते हैं. वह इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं. और देखिए, इस बात का कोई सबूत नहीं है कि यूक्रेन की सरकार का इस हमले से कोई लेना-देना था. संवेदना व्यक्त करते हुए कैरीन जीन-पियरे ने कहा कि वह एक सेकंड के लिए पीछे हटना चाहती हैं और उन लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहती हैं जिन्होंने इस भीषण हमले के कारण अपने प्रियजनों को खो दिया और जो घायल हो गए.

जीन-पियरे ने कहा, 'हम मॉस्को में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते रहेंगे.' उन्होंने जोर देकर कहा, 'हम इस बारे में बहुत स्पष्ट हैं. 7 मार्च को हमने रूस में अमेरिकियों को सूचित किया और अधिक सचेत रहने के लिए एक सार्वजनिक सलाह दी. और यहां आईएसआईएस ने इसकी पूरी जिम्मेदारी ली है.' कॉन्सर्ट हॉल में हुए बड़े आतंकी हमले में कम से कम 133 लोगों की मौत हो गई है.

अमेरिका ने मॉस्को के पास क्रोकस सिटी हॉल संगीत स्थल पर आईएसआईएस द्वारा किए गए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने एक बयान में आईएसआईएस को 'आम आतंकवादी दुश्मन' करार दिया और कहा कि इसे हर जगह हराने की जरूरत है.

इसके अलावा अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने रूस के मॉस्को में आतंकवादी हमले की निंदा की और कहा कि लोगों की मौत के दुख में अमेरिका रूस के साथ खड़ा है. एक्स पर एक पोस्ट में ब्लिंकन ने कहा, 'अमेरिका 22 मार्च को मॉस्को में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है. हम इस भयावह घटना के बाद जानमाल के नुकसान के शोक में रूस के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं.'

ये भी पढ़ें- मॉस्को हमला: आरोपियों ने अदालत में अपराध स्वीकार किया - Accused Admit Guilt In Court

ये भी पढ़ें- मॉस्को में हुए आतंकी हमले के बाद दिल दहला देने वाली तस्वीरें आईं सामने - Moscow Concert Hall Attack News

वाशिंगटन: मॉस्को के क्रोकस में कॉन्सर्ट हॉल में आतंकवादी हमला आईएसआईएस द्वारा किए जाने की पुष्टि करते हुए अमेरिका ने कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि यूक्रेन की सरकार का इस हमले से कोई लेना-देना था. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने मंगलवार को कहा कि यह आतंकवादी हमला आईएसआईएस द्वारा किया गया था और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस बात को समझते हैं.

उन्होंने कहा कि ये एक आतंकी हमला था जिसे आईएसआईएस ने अंजाम दिया था. पुतिन इसे समझते हैं. वह इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं. और देखिए, इस बात का कोई सबूत नहीं है कि यूक्रेन की सरकार का इस हमले से कोई लेना-देना था. संवेदना व्यक्त करते हुए कैरीन जीन-पियरे ने कहा कि वह एक सेकंड के लिए पीछे हटना चाहती हैं और उन लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहती हैं जिन्होंने इस भीषण हमले के कारण अपने प्रियजनों को खो दिया और जो घायल हो गए.

जीन-पियरे ने कहा, 'हम मॉस्को में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते रहेंगे.' उन्होंने जोर देकर कहा, 'हम इस बारे में बहुत स्पष्ट हैं. 7 मार्च को हमने रूस में अमेरिकियों को सूचित किया और अधिक सचेत रहने के लिए एक सार्वजनिक सलाह दी. और यहां आईएसआईएस ने इसकी पूरी जिम्मेदारी ली है.' कॉन्सर्ट हॉल में हुए बड़े आतंकी हमले में कम से कम 133 लोगों की मौत हो गई है.

अमेरिका ने मॉस्को के पास क्रोकस सिटी हॉल संगीत स्थल पर आईएसआईएस द्वारा किए गए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने एक बयान में आईएसआईएस को 'आम आतंकवादी दुश्मन' करार दिया और कहा कि इसे हर जगह हराने की जरूरत है.

इसके अलावा अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने रूस के मॉस्को में आतंकवादी हमले की निंदा की और कहा कि लोगों की मौत के दुख में अमेरिका रूस के साथ खड़ा है. एक्स पर एक पोस्ट में ब्लिंकन ने कहा, 'अमेरिका 22 मार्च को मॉस्को में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है. हम इस भयावह घटना के बाद जानमाल के नुकसान के शोक में रूस के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं.'

ये भी पढ़ें- मॉस्को हमला: आरोपियों ने अदालत में अपराध स्वीकार किया - Accused Admit Guilt In Court

ये भी पढ़ें- मॉस्को में हुए आतंकी हमले के बाद दिल दहला देने वाली तस्वीरें आईं सामने - Moscow Concert Hall Attack News

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.