ETV Bharat / international

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव : लुइसियाना में जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप ने जीती प्राइमरी - Joe Biden Donald Trump - JOE BIDEN DONALD TRUMP

America presidential election, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लुइसियाना में जीत हासिल की है. दोनों ही नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी के प्रेसिडेंट का प्रत्याशी बनने के लिए प्रतिनिधि सुरक्षित कर लिए हैं.

US presidential election
अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव
author img

By IANS

Published : Mar 24, 2024, 5:54 PM IST

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लुइसियाना में अपनी-अपनी डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन प्राइमरी जीत ली है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बाइडेन और ट्रंप ने अपनी-अपनी पार्टी के 2024 के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने के लिए पर्याप्त प्रतिनिधि सुरक्षित कर लिए हैं. मिसौरी में भी शनिवार को डेमोक्रेटिक प्राइमरी हुई, लेकिन नतीजे अगले सप्ताह जारी किए जाएंगे.

19 मार्च को बाइडेन और ट्रंप ने ओहायो, फ्लोरिडा, इलिनोइस, कैनसस और एरिज़ोना राज्यों में अपनी-अपनी पार्टी की प्राइमरीज़ जीतीं. कई हफ़्तों के अभियान, स्पीच और वोटिंग के बाद, अमेरिकियों को एक ऐसी वास्तविकता का सामना करना पड़ रहा है जिससे उन्होंने बचने की कोशिश की थी. 1956 के बाद पहली बार राष्ट्रपति पद का मुकाबला एक बार फिर पिछली बार की तरह होगा जब ट्रंप और बाइडेन आमने सामने थे.

एक सर्वे के मुताबिक, दो-तिहाई अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उन्हीं दो उम्मीदवारों को देखकर ऊब गए हैं और किसी नए व्यक्ति को चाहते हैं. सर्वे से यह भी पता चला कि केवल एक चौथाई अमेरिकी ही टू-पार्टी सिस्टम से संतुष्ट हैं.

बता दें कि अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. इससे पहले वहां राजनीतिक सरगर्मी तेज हो रही है. इसी बीच राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने प्रतिद्वंदी डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला बोला था. उन्होंने 2021 के कैपिटल दंगे का जिक्र कर कहा था कि वह अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के सामने किसी भी कीमत पर नहीं झुकेंगे. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अभी हाल ही में रूस और नाटो पर की गई टिप्पणी की आलोचना की.

ये भी पढ़ें - ट्रंप ने इलिनोइस में रिपब्लिकन प्रेसिडेंशियल प्राइमरी में जीत हासिल की

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लुइसियाना में अपनी-अपनी डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन प्राइमरी जीत ली है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बाइडेन और ट्रंप ने अपनी-अपनी पार्टी के 2024 के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने के लिए पर्याप्त प्रतिनिधि सुरक्षित कर लिए हैं. मिसौरी में भी शनिवार को डेमोक्रेटिक प्राइमरी हुई, लेकिन नतीजे अगले सप्ताह जारी किए जाएंगे.

19 मार्च को बाइडेन और ट्रंप ने ओहायो, फ्लोरिडा, इलिनोइस, कैनसस और एरिज़ोना राज्यों में अपनी-अपनी पार्टी की प्राइमरीज़ जीतीं. कई हफ़्तों के अभियान, स्पीच और वोटिंग के बाद, अमेरिकियों को एक ऐसी वास्तविकता का सामना करना पड़ रहा है जिससे उन्होंने बचने की कोशिश की थी. 1956 के बाद पहली बार राष्ट्रपति पद का मुकाबला एक बार फिर पिछली बार की तरह होगा जब ट्रंप और बाइडेन आमने सामने थे.

एक सर्वे के मुताबिक, दो-तिहाई अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उन्हीं दो उम्मीदवारों को देखकर ऊब गए हैं और किसी नए व्यक्ति को चाहते हैं. सर्वे से यह भी पता चला कि केवल एक चौथाई अमेरिकी ही टू-पार्टी सिस्टम से संतुष्ट हैं.

बता दें कि अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. इससे पहले वहां राजनीतिक सरगर्मी तेज हो रही है. इसी बीच राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने प्रतिद्वंदी डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला बोला था. उन्होंने 2021 के कैपिटल दंगे का जिक्र कर कहा था कि वह अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के सामने किसी भी कीमत पर नहीं झुकेंगे. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अभी हाल ही में रूस और नाटो पर की गई टिप्पणी की आलोचना की.

ये भी पढ़ें - ट्रंप ने इलिनोइस में रिपब्लिकन प्रेसिडेंशियल प्राइमरी में जीत हासिल की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.