वॉशिंगटन: अमेरिका के नॉर्थ कैरोलाइना राज्य में लूटपाट की घटना में भारतीय मूल के 36 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 2580 एयरपोर्ट रोड पर टोबैको हाउस स्टोर के मालिक मेनांक पटेल की मंगलवार सुबह गोलीबारी के बाद मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, वारदात को अंजाम देने के लिए एक किशोर को हिरासत में लिया गया है. नाबालिग होने की वजह से पुलिस अधिकारी ने उसके नाम का खुलासा नहीं किया.
रिपोर्ट के मुताबिक, किशोर को मंगलवार शाम को गिरफ्तार किया गया, लेकिन कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि 911 आपात नंबर पर गोलीबारी की घटना को लेकर कॉल मिली थी. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि जब पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने पटेल को घायल अवस्था में पाया. उनके शरीर पर कई गोलियों के घाव थे.
रिपोर्ट में कहा गया कि पीड़ित को पास के मेडिकल सेंटर ले जाया गया और फिर एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई. बताया गया है कि आरोपी किशोर सुविधा स्टोर को लूटने के इरादे से वारदात को अंजाम दिया.
गोलीबारी में कोई और घायल नहीं हुआ...
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें आरोपी स्टोर की पार्किंग में भागता हुआ दिखाई दे रहा है. आरोपी काली हुडी के साथ मास्क पहने हुए था. पुलिस अधिकारी ने कहा कि फिलहाल फायरिंग के उद्देश्य के बारे में कुछ निश्चित नहीं है, लेकिन ऐसा लगता है कि यह डकैती थी. गोलीबारी में कोई और घायल नहीं हुआ.
मेनांक पटेल अपने पीछे साढ़े सात महीने की गर्भवती पत्नी और 5 साल की बेटी को छोड़ गए हैं. ग्राहकों और कर्मचारियों का कहना है कि पटेल लोगों की बहुत मदद करते थे. सभी उन्हें माइक कहकर बुलाते थे. उनकी मौत से समुदाय के लोग बहुत दुखी हैं.
यह भी पढ़ें- अमेरिकी उप विदेश मंत्री वर्मा 17 अगस्त को आएंगे भारत दौरे पर