तेल अवीव: इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच लगातार युद्ध जारी है. हर दिन इजरायल हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बम बरसा रहा है. ताजा जानकारी के मुताबिक इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने हिजबुल्लाह को बड़ा झटका देते हुए संगठन के एरियल कमांडर मुहम्मद हुसैन सरूर को मार गिराया है. आईडीएफ ने इस बात की घोषणा भी कर दी है.
सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए इजरायली रक्षा बल ने लिखा कि 'हत्या: बेरूत में हिजबुल्लाह का हवाई कमान का कमांडर मुहम्मद हुसैन सरूर सटीक हमले में मारा गया. आईडीएफ ने आगे लिखा कि सरूर इजरायली नागरिकों को निशाना बनाकर कई हवाई आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार था. बता दें, मुहम्मद हुसैन सरूर ने इजरायली नागरिकों को लक्ष्य करके अनेक हवाई हमलों को अंजाम दिया. पोस्ट में आगे लिखा गया कि युद्ध के दौरान उसने यूएवी और विस्फोटक उपकरणों का उपयोग करके इजरायली नागरिकों और आईडीएफ सैनिकों के खिलाफ कई आतंकवादी हमले किए.
🔴 ELIMINATED: Commander of Hezbollah’s Aerial Command, Muhammad Hussein Srour, in a precise IAF strike in Beirut.
— Israel Defense Forces (@IDF) September 26, 2024
Srour advanced and directed numerous aerial terrorist attacks aimed at Israeli civilians. During the " iron swords" war, he executed several terrorist attacks… pic.twitter.com/odPb5tCERx
इजरायल की हेल्थ मिनिस्ट्री की मानें तो बेरूत के दहिह में हुए हमलों में दो लोगों की मौत की खबर है और 15 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं, अभी तक हिजबुल्लाह की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है. हाल के वर्षों में सरूर ने दक्षिणी लेबनान में यूएवी के निर्माण योजना को लीड किया और पूरे देश में यूएवी निर्माण और खुफिया जानकारी इकट्टा करने वाली जगहों की स्थापना भी की. आईडीएफ ने आगे और लिखा कि मुहम्मद हुसैन सरूर सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल यूनिट का कमांडर था.
इजरायल और लेबनान में बढ़ते तनाव के बीच, संयुक्त राज्य अमेरिका ने युद्ध को बढ़ने से रोकने और वहां और गाजा में कूटनीति को मौका देने के लिए इजरायल-लेबनान सीमा पर 21 दिन के युद्धविराम का आह्वान किया है. पेंटागन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस योजना के लिए अपना समर्थन व्यक्त करने वालों में अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड जे ऑस्टिन III, ब्रिटिश रक्षा सचिव जॉन हीली और ऑस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस शामिल हैं.
पढ़ें: इजराइल के 10 खतरनाक हथियार, तो क्या दुनिया के नक्शे से मिट जाएंगे दुश्मन देश?