ETV Bharat / international

इजराइल का राफा में सैन्य अभियान तेज, अन्य हिस्सों को भी खाली करने का दिया आदेश - Gaza War - GAZA WAR

Israel Orders Rafah Evacuation: इजराइली सेना ने राफा शहर के पूर्व में तीसरे हिस्से को खाली कराने के बाद नया आदेश जारी किया है. उसने फिलिस्तीनी शरणार्थियों को राफा के अन्य हिस्सों को भी खाली करने को कहा है. वहीं, संयुक्त राष्ट्र ने राफा आक्रमण से मानवीय अभियान और प्रभावित होने की चेतावनी दी है. पढ़ें पूरी खबर.

Israel Orders Rafah Evacuation
राफा के अन्य हिस्सों को खाली करने का आदेश (फोटो- IANS)
author img

By PTI

Published : May 11, 2024, 10:57 PM IST

राफा: इजराइल ने शनिवार को गाजा के दक्षिणी शहर राफा में शरण लिए फिलिस्तीनियों को क्षेत्र खाली करने नया आदेश जारी किया, जिससे हजारों और लोगों को विस्थापित होने के लिए मजबूर होना पड़ा. इजराइल अपने करीबी सहयोगी अमेरिका की चेतावनी को दरकिनार करते हुए घनी आबादी वाले क्षेत्र राफा में अपने सैन्य अभियान का विस्तार कर रहा है. फिलिस्तीन के समर्थन में भारी प्रदर्शन के बीच इजराइली सेना आईडीएफ ने भी कहा कि वह उत्तरी गाजा के एक क्षेत्र में सैन्य अभियान आगे बढ़ा रही है, जहां आतंकी समूह हमास फिर से संगठित हो गया है.

इजराइल ने राफा शहर के पूर्व में तीसरे हिस्से को खाली करा लिया है. संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि राफा आक्रमण से मानवीय अभियान और प्रभावित होंगे और नागरिक हताहतों की संख्या में वृद्धि होगी. गाजा पर इजराइल के हमले के बाद लाखों फिलिस्तीनी राफा में शरण लिए हुए हैं.

राफा मिस्र की सीमा के पास है, जो गाजा में मानवीय सहायता की पहुंच का मुख्य प्रवेश बिंदु है. इजराइली सैनिकों ने राफा क्रॉसिंग के गाजा हिस्से पर भी कब्जा कर लिया है, जिससे इसे बंद करना पड़ा. मिस्र के सरकारी न्यूज चैनल ने शनिवार को बताया कि मिस्र ने तनाव के कारण राफा क्रॉसिंग पॉइंट से इजराइल के साथ सहायता वितरण में समन्वय करने से इनकार कर दिया है.

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि वह राफा पर आक्रमण के लिए इजराइल को हथियार नहीं देंगे. शुक्रवार को, बाइडेन प्रशासन ने कहा कि इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि इजराइल ने नागरिकों की रक्षा करने वाले अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया है.

इजराइल ने दिया अमेरिका को जवाब
अमेरिका के बयान पर इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के विदेश नीति सलाहकार ओफिर फॉक ने कहा कि इजराइल सशस्त्र संघर्ष के कानूनों के पालन में विश्वास करता है. साथ ही इजराइली सेना नागरिक मौतों को रोकने के लिए व्यापक उपाय करती है, जिसमें लोगों को फोन कॉल के जरिये सैन्य अभियानों के बारे में सचेत करना शामिल है.

ये भी पढ़ें- अगर इजराइल को अकेले खड़े होने के लिए मजबूर किया गया तो वह अकेला खड़ा रहेगा: नेतन्याहू

राफा: इजराइल ने शनिवार को गाजा के दक्षिणी शहर राफा में शरण लिए फिलिस्तीनियों को क्षेत्र खाली करने नया आदेश जारी किया, जिससे हजारों और लोगों को विस्थापित होने के लिए मजबूर होना पड़ा. इजराइल अपने करीबी सहयोगी अमेरिका की चेतावनी को दरकिनार करते हुए घनी आबादी वाले क्षेत्र राफा में अपने सैन्य अभियान का विस्तार कर रहा है. फिलिस्तीन के समर्थन में भारी प्रदर्शन के बीच इजराइली सेना आईडीएफ ने भी कहा कि वह उत्तरी गाजा के एक क्षेत्र में सैन्य अभियान आगे बढ़ा रही है, जहां आतंकी समूह हमास फिर से संगठित हो गया है.

इजराइल ने राफा शहर के पूर्व में तीसरे हिस्से को खाली करा लिया है. संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि राफा आक्रमण से मानवीय अभियान और प्रभावित होंगे और नागरिक हताहतों की संख्या में वृद्धि होगी. गाजा पर इजराइल के हमले के बाद लाखों फिलिस्तीनी राफा में शरण लिए हुए हैं.

राफा मिस्र की सीमा के पास है, जो गाजा में मानवीय सहायता की पहुंच का मुख्य प्रवेश बिंदु है. इजराइली सैनिकों ने राफा क्रॉसिंग के गाजा हिस्से पर भी कब्जा कर लिया है, जिससे इसे बंद करना पड़ा. मिस्र के सरकारी न्यूज चैनल ने शनिवार को बताया कि मिस्र ने तनाव के कारण राफा क्रॉसिंग पॉइंट से इजराइल के साथ सहायता वितरण में समन्वय करने से इनकार कर दिया है.

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि वह राफा पर आक्रमण के लिए इजराइल को हथियार नहीं देंगे. शुक्रवार को, बाइडेन प्रशासन ने कहा कि इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि इजराइल ने नागरिकों की रक्षा करने वाले अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया है.

इजराइल ने दिया अमेरिका को जवाब
अमेरिका के बयान पर इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के विदेश नीति सलाहकार ओफिर फॉक ने कहा कि इजराइल सशस्त्र संघर्ष के कानूनों के पालन में विश्वास करता है. साथ ही इजराइली सेना नागरिक मौतों को रोकने के लिए व्यापक उपाय करती है, जिसमें लोगों को फोन कॉल के जरिये सैन्य अभियानों के बारे में सचेत करना शामिल है.

ये भी पढ़ें- अगर इजराइल को अकेले खड़े होने के लिए मजबूर किया गया तो वह अकेला खड़ा रहेगा: नेतन्याहू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.