बगदाद: इराक के कुर्दिस्तान क्षेत्र में एक गैस क्षेत्र पर ड्रोन हमले में 4 लोगों की मौत हो गई. क्षेत्रीय और संघीय अधिकारियों ने हमले की कड़ी निंदा की है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कुर्दिस्तान क्षेत्रीय सरकार (KRG) के प्रवक्ता पेशवा हवारमानी ने कहा कि हमले में गैस क्षेत्र में काम कर रहे 4 यमनी नागरिकों की मौत हो गई. इसमें बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान हुआ है.
उन्होंने इस हमले की निंदा करते हुए इसे आतंकवादी कृत्य बताया. बता दें कि लक्षित खोर मोर गैस क्षेत्र सुलेमानी प्रांत में स्थित है. यह संयुक्त अरब अमीरात स्थित ऊर्जा कंपनी दाना गैस द्वारा संचालित है. प्रवक्ता ने इराकी संघीय सरकार से हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ने का आग्रह किया है. क्षेत्र के बिजली अधिकारियों ने एक अलग बयान में बिजली संयंत्रों के लिए गैस आपूर्ति पर हमले के प्रभाव को उजागर किया. उनका कहना है कि हमले की वजह से बिजली उत्पादन में लगभग 2,500 मेगावाट की कमी आई.
इराकी ज्वाइंट ऑपरेशन कमांड (JOC) ने हमले की पुष्टि की है. वहीं प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने जेओसी को हमले की जांच के लिए एक समिति गठन करने का निर्देश दिया है. अभी तक किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन कुर्दिस्तान क्षेत्र में मिलिशिया द्वारा रॉकेट या ड्रोन हमले अक्सर होते रहते हैं.
पढ़ें: राफा पर हमले से पहले इजरायल ने बंधक समझौते को 'आखिरी मौका' दिया : रिपोर्ट