ETV Bharat / international

मालदीव में राजनीतिक हलचल तेज, मुइज्जू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी - Chinese supporter Muizzu

No confidence motion against Muizzu : मालदीव में राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की स्थिति लगातार कमजोर हो रही है. विपक्षी पार्टी ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया है. मुइज्जू चीन समर्थक हैं. उन्होंने भारत को लेकर कई बार टिप्पणी की है.

Maldives president Md. Muizzu
मालदीव के राष्ट्रपति मो. मुइज्जू
author img

By PTI

Published : Jan 29, 2024, 5:42 PM IST

मालदीव : मालदीव की संसद में बहुमत रखने वाला मुख्य विपक्षी दल एमडीपी राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पर महाभियोग चलाने के लिए प्रस्ताव रखने की तैयारी कर रहा है. खबरों में यह दावा किया गया. इससे पहले रविवार को संसद में सरकार समर्थक सांसदों और विपक्षी सांसदों के बीच चीन समर्थक राष्ट्रपति के मंत्रिमंडल के चार सदस्यों की मंजूरी पर मतभेदों को लेकर विवाद हो गया था.

  • Very big news : #Maldives MDP parliamentary group has approved impeachment against Chinese puppet President @MMuizzu.

    Since the MDP has a majority in the parliament, most probably he will be removed.

    Maldives to get a new president soon 😂

    — Mr Sinha (@MrSinha_) January 29, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) और डेमोक्रेट्स संसदीय समूह ने मतदान से पहले राष्ट्रपति मुइज्जू के मंत्रिमंडल के चार सदस्यों के लिए संसदीय मंजूरी को रोकने का फैसला किया, जिसके बाद सत्तारूढ़ प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव और पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (पीपीएम) गठबंधन के सरकार समर्थक सांसदों ने संसदीय कार्यवाही में बाधा डालते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू किया. ‘सन डॉट कॉम’ ने एमडीपी के एक सांसद के हवाले से कहा, ‘‘एमडीपी ने डेमोक्रेट के साथ साझेदारी में महाभियोग प्रस्ताव के लिए पर्याप्त संख्या में हस्ताक्षर करा लिए हैं. हालांकि, उन्होंने अभी इसे जमा नहीं किया है.’’

‘द एडिशन डॉट एमवी’ की खबर के अनुसार एमडीपी के संसदीय समूह की सोमवार को हुई बैठक में महाभियोग प्रस्ताव को जमा करने का फैसला सर्वसम्मति से किया गया.

आपको बता दें कि मालदीव में पक्ष और विपक्ष के बीच मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर विरोध उत्पन्न हो गया था. स्थिति ऐसी आ गई थी कि दोनों के बीच हाथापाई भी हो गई.

ये भी पढ़ें : मालदीव में चीन समर्थक मुइज्जू सरकार को लगा झटका, कैबिनेट का विस्तार अटका

मालदीव : मालदीव की संसद में बहुमत रखने वाला मुख्य विपक्षी दल एमडीपी राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पर महाभियोग चलाने के लिए प्रस्ताव रखने की तैयारी कर रहा है. खबरों में यह दावा किया गया. इससे पहले रविवार को संसद में सरकार समर्थक सांसदों और विपक्षी सांसदों के बीच चीन समर्थक राष्ट्रपति के मंत्रिमंडल के चार सदस्यों की मंजूरी पर मतभेदों को लेकर विवाद हो गया था.

  • Very big news : #Maldives MDP parliamentary group has approved impeachment against Chinese puppet President @MMuizzu.

    Since the MDP has a majority in the parliament, most probably he will be removed.

    Maldives to get a new president soon 😂

    — Mr Sinha (@MrSinha_) January 29, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) और डेमोक्रेट्स संसदीय समूह ने मतदान से पहले राष्ट्रपति मुइज्जू के मंत्रिमंडल के चार सदस्यों के लिए संसदीय मंजूरी को रोकने का फैसला किया, जिसके बाद सत्तारूढ़ प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव और पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (पीपीएम) गठबंधन के सरकार समर्थक सांसदों ने संसदीय कार्यवाही में बाधा डालते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू किया. ‘सन डॉट कॉम’ ने एमडीपी के एक सांसद के हवाले से कहा, ‘‘एमडीपी ने डेमोक्रेट के साथ साझेदारी में महाभियोग प्रस्ताव के लिए पर्याप्त संख्या में हस्ताक्षर करा लिए हैं. हालांकि, उन्होंने अभी इसे जमा नहीं किया है.’’

‘द एडिशन डॉट एमवी’ की खबर के अनुसार एमडीपी के संसदीय समूह की सोमवार को हुई बैठक में महाभियोग प्रस्ताव को जमा करने का फैसला सर्वसम्मति से किया गया.

आपको बता दें कि मालदीव में पक्ष और विपक्ष के बीच मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर विरोध उत्पन्न हो गया था. स्थिति ऐसी आ गई थी कि दोनों के बीच हाथापाई भी हो गई.

ये भी पढ़ें : मालदीव में चीन समर्थक मुइज्जू सरकार को लगा झटका, कैबिनेट का विस्तार अटका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.