तेलअवीव: ईरान ने बीती मंगलवार रात को इजराइल पर रॉकेट हमला कर दिया. हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है. इस वीडियो क्लिप में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को कथित तौर पर एक बंकर के अंदर छिपने के लिए भागते हुए देखा जा सकता है.
बताया जा रहा है कि जैसे ही ईरान की हाइपरसौनिक मिसाइलें इजराइल के हवाई क्षेत्र में एंटर कीं, पूरे देश में सायरन बजने लगे, जिससे हजारों लोग सुरक्षा की तलाश में बंकरों में छिपने के लिए निकल पड़े.
लोगों ने किए कमेंट
इस बीच ईरान समर्थक सोशल मीडिया हैंडल ने एक वीडियो क्लिप शेयर की, जिसमें कथित तौर पर बेंजामिन नेतन्याहू को एक कथित बंकर के कॉरिडोर में भागते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो एक पोस्ट में दावा किया गया, " वह क्षण जब इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ईरानी प्रतिक्रिया के बाद एक बंकर में भाग रहे हैं."
एक अन्य यूजर ने दावा किया, "प्लीज कोई बेंजामिन नेतन्याहू को छिपने की जगह दे. बेचारा आदमी भाग भी नहीं पा रहा है. आखिरकार, उन्होंने बंकर में छिपकर अपनी जान बचाई थी. वह भाग गया और छिप गया और अपने देशवासियों को उनके हाल पर छोड़ दिया."
तीन साल पुराना है वीडियो
एनडीटीवी के मुताबिक कथित वीडियो लगभग तीन साल पुराना है, इस फैक्ट की पुष्टि फेसबुक पर 2021 में उसी वीडियो को शेयर करने वाली पोस्ट से हुई है. ओरिजिनल वीडियो में कथित तौर पर बेंजामिन नेतन्याहू को इजराइली संसद नेसेट के कॉरिडोर से भागते हुए दिखाया गया है.
ईरान ने गलती कर दी- नेतन्याहू
बता दें कि नेतन्याहू ने ईरान के मिसाइल हमले को एक बड़ी गलती करार दिया और कहा कि तेहरान को इसकी कीमत चुकानी होगी. उन्होंने कहा कि ईरान ने आज रात एक बड़ी गलती की और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी, जो कोई भी हम पर हमला करेगा, हम उस पर हमला करेंगे.
गौरतलब है कि यह मिसाइल हमला इस साल ईरान की ओर से इजराइल पर किया गया दूसरा सीधा हमला है, इससे पहले अप्रैल में भी इसी तरह का हमला किया गया था, जिसे इजराइल और उसके सहयोगी देशों की सुरक्षा प्रणाली ने नाकाम कर दिया था.
हसन नसरल्लाह और हानियाह की मौत का बदला
ईरानी अधिकारियों के अनुसार मंगलवार को किया गया हमला हाल ही में इजराइली सैन्य अभियानों में वरिष्ठ हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह और हमास नेता इस्माइल हानियाह की हत्या का बदला लेने के लिए किया गया था. ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने दावा किया कि इजराइल के पास एडवांस सिक्योरिटी सिस्टम होने के बावजूद, उसकी 90 प्रतिशत मिसाइलें सफलतापूर्वक अपने टारगेट पर हिट किया.
यह भी पढ़ें- इजराइल, हिजबुल्लाह और ईरान क्यों लड़ रहे हैं? जानें