ताइपे: चीन और फिलीपींस के बीच विवाद बढ़ने की खबर सामने आई है. चीन के तटरक्षकों ने फिलीपींस पर सबीना सोल के पास अपने एक जहाज को चीनी जहाज से टकराने का आरोप लगाया है. यह दक्षिण चीन सागर में दोनों देशों के बीच बढ़ते क्षेत्रीय विवाद का नया मुद्दा बन गया है.
दक्षिण चीन सागर में विवादित तट के पास चीन और फिलीपींस के जहाजों के बीच टक्कर हुई है. जानकारी के मुताबिक यह टक्कर तड़के 3 बजकर 25 मिनट के आसपास हुई. चीनी तट रक्षक की वेबसाइट पर एक प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि दो फिलीपीन तट रक्षक जहाज चीनी तट रक्षकों की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए उथले पानी के पास पानी में घुस आए और जोरदार टक्कर मार दी. वहीं, फिलीपीन अधिकारियों ने विवादित तट के पास हुई मुठभेड़ पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है.
#UPDATE Chinese and Philippine vessels have collided during a confrontation near a disputed shoal in the South China Sea.
— AFP News Agency (@AFP) August 19, 2024
China and the Philippines have had repeated confrontations in recent months, with Beijing continuing to press its claim to most of the South China Sea… pic.twitter.com/Q8bs37G5cP
चीनी प्रवक्ता गन यू ने कहा कि इस टक्कर के लिए फिलीपीन पूरी तरह से जिम्मेदार है. हम फिलीपीन को चेतावनी देते हैं कि वह तुरंत अपना अड़ियल रवैया और उकसावे को बंद करे. वरना उसे परिणामस्वरूप भुगतने होंगे. उन्होंने आगे कहा कि चीन ने स्प्रैटली द्वीप समूह पर निर्विवाद संप्रभुता का दावा किया है, जिसे चीनी भाषा में नानशा द्वीप समूह के नाम से जाना जाता है, जिसमें सबीना शोल और उसके आस-पास के जल क्षेत्र शामिल हैं. बता दें, सबीना शोल का चीनी नाम जियानबिन रीफ है.
बता दें, सबीना शोल, जो फिलीपींस के पश्चिमी द्वीप प्रांत पलावन से लगभग 140 किलोमीटर (87 मील) पश्चिम में स्थित है, चीन और फिलीपींस के बीच क्षेत्रीय विवाद में एक नया मुद्दा बन गया है. इससे पहले अप्रैल में फिलीपींस के वैज्ञानिकों द्वारा इसके उथले पानी में कुचले हुए मूंगों के ढेर पाए जाने के बाद फिलीपींस के तट रक्षक ने अपने एक प्रमुख गश्ती जहाज, बीआरपी टेरेसा मैगबानुआ को सबीना में तैनात किए थे, जिससे यह संदेह हुआ कि चीन एटोल में कोई संरचना बनाने की तैयारी कर रहा है. इसके बाद चीनी तट रक्षक ने बाद में सबीना में एक जहाज तैनात किया.