ETV Bharat / international

कनाडा के इतिहास में पहली बार महिला बनेगी सैन्य प्रमुख, प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने की घोषणा - Woman will army chief - WOMAN WILL ARMY CHIEF

Woman will army chief : कनाडा ने व्यावसायिक आचरण और संस्कृति की प्रमुख को देश की सेना का प्रमुख नियुक्त है. यह पहली बार है जब एक महिला को Canadian Armed Forces - CAF की प्रमुख होंगी. Justin Trudeau Canadian PM , Canadian Armed Forces , Canadian Army chief Jennie Carignan

JENNIE CARIGNAN NAMED CANADIAN ARMED FORCES CAF CHIEF
जेनी कैरिगनन, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (IANS)
author img

By IANS

Published : Jul 4, 2024, 12:02 PM IST

Updated : Jul 4, 2024, 12:11 PM IST

ओटावा : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने लेफ्टिनेंट-जनरल जेनी कैरिगनन को देश की शीर्ष सैन्य प्रमुख नियुक्त करने की घोषणा की. यह पहली बार है जब एक महिला को देश की शीर्ष सैन्य प्रमुख नियुक्त किया गया है. Jennie Carignan 18 जुलाई को कार्यभार संभालेंगी. कैरिगनन, जो वर्तमान में व्यावसायिक आचरण और संस्कृति की प्रमुख हैं और उन्हें जनरल के पद पर पदोन्नत किया जाएगा.

Justin Trudeau Canadian PM ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि Jennie Carignan वर्तमान रक्षा प्रमुख जनरल वेन आइरे की जगह लेंगी. वह कनाडाई सशस्त्र बल (Canadian Armed Forces - CAF) से सेवानिवृत्त हो रहे हैं. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कैरिगनन का सैन्य करियर 35 वर्षों से ज्यादा का है. जेनी कैरिगनन दो कॉम्बैट इंजीनियर रेजिमेंट, रॉयल मिलिट्री कॉलेज सेंट-जीन और कनाडा डिवीजन को संभाल चुकी हैं,जहां उन्‍होंने 10 हजार से ज्यादा सैनिकों का नेतृत्व किया है.

JENNIE CARIGNAN NAMED CANADIAN ARMED FORCES CAF CHIEF
जेनी कैरिगनन (IANS)

साल 2008 में जेनी कैरिगनन Canadian Armed Forces - CAF इतिहास में लड़ाकू हथियार इकाई की कमान संभालने वाली पहली महिला बनीं. वह अफगानिस्तान युद्ध, बोस्निया-हर्जेगोविना, इराक और सीरिया में सैनिकों की कमान संभाल चुकी हैं. 2019 से 2020 तक नाटो मिशन के तहत इराक में तैनात रहीं. Jennie Carignan को 2021 में उनके वर्तमान पद पर पदोन्नत किया गया था और पिछले तीन वर्षों से वे व्यावसायिक आचरण और संस्कृति के प्रमुख के रूप में कार्य कर रही हैं, सैन्य संस्कृति को बदलने के प्रयासों का नेतृत्व कर रही हैं. नियुक्ति 18 जुलाई को आयोजित होने वाले समारोह से प्रभावी होगी. Woman will army chief , Justin Trudeau Canadian PM , Jennie Carignan , Canadian Armed Forces , Canadian Army chief Jennie Carignan

ये भी पढ़ें-

हत्या के लिए सुपारी देने की साजिश का आरोपी भारतीय नागरिक अमेरिकी अदालत में पेश

ओटावा : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने लेफ्टिनेंट-जनरल जेनी कैरिगनन को देश की शीर्ष सैन्य प्रमुख नियुक्त करने की घोषणा की. यह पहली बार है जब एक महिला को देश की शीर्ष सैन्य प्रमुख नियुक्त किया गया है. Jennie Carignan 18 जुलाई को कार्यभार संभालेंगी. कैरिगनन, जो वर्तमान में व्यावसायिक आचरण और संस्कृति की प्रमुख हैं और उन्हें जनरल के पद पर पदोन्नत किया जाएगा.

Justin Trudeau Canadian PM ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि Jennie Carignan वर्तमान रक्षा प्रमुख जनरल वेन आइरे की जगह लेंगी. वह कनाडाई सशस्त्र बल (Canadian Armed Forces - CAF) से सेवानिवृत्त हो रहे हैं. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कैरिगनन का सैन्य करियर 35 वर्षों से ज्यादा का है. जेनी कैरिगनन दो कॉम्बैट इंजीनियर रेजिमेंट, रॉयल मिलिट्री कॉलेज सेंट-जीन और कनाडा डिवीजन को संभाल चुकी हैं,जहां उन्‍होंने 10 हजार से ज्यादा सैनिकों का नेतृत्व किया है.

JENNIE CARIGNAN NAMED CANADIAN ARMED FORCES CAF CHIEF
जेनी कैरिगनन (IANS)

साल 2008 में जेनी कैरिगनन Canadian Armed Forces - CAF इतिहास में लड़ाकू हथियार इकाई की कमान संभालने वाली पहली महिला बनीं. वह अफगानिस्तान युद्ध, बोस्निया-हर्जेगोविना, इराक और सीरिया में सैनिकों की कमान संभाल चुकी हैं. 2019 से 2020 तक नाटो मिशन के तहत इराक में तैनात रहीं. Jennie Carignan को 2021 में उनके वर्तमान पद पर पदोन्नत किया गया था और पिछले तीन वर्षों से वे व्यावसायिक आचरण और संस्कृति के प्रमुख के रूप में कार्य कर रही हैं, सैन्य संस्कृति को बदलने के प्रयासों का नेतृत्व कर रही हैं. नियुक्ति 18 जुलाई को आयोजित होने वाले समारोह से प्रभावी होगी. Woman will army chief , Justin Trudeau Canadian PM , Jennie Carignan , Canadian Armed Forces , Canadian Army chief Jennie Carignan

ये भी पढ़ें-

हत्या के लिए सुपारी देने की साजिश का आरोपी भारतीय नागरिक अमेरिकी अदालत में पेश

Last Updated : Jul 4, 2024, 12:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.