ETV Bharat / international

'यूक्रेन के मुद्दे पर हर बार हुई पीएम मोदी से बातचीत', पुतिन ने कहा- ब्रिक्स पश्चिम विरोधी नहीं, - RUSSIAN PRESIDENT VLADIMIR PUTIN

Russian President Vladimir Putin, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि ब्रिक्स शिखर सम्मेलन पश्चिम विरोधी नहीं है.

Russian President Vladimir Putin
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 18, 2024, 9:02 PM IST

मास्को : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने देश में आयोजित होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से कुछ दिन पूर्व शुक्रवार को जोर देकर कहा कि यह समूह पश्चिम विरोधी नहीं है, बल्कि केवल गैर-पश्चिम है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह समूह के सदस्य भारत का रुख है. साथ ही उन्होंने यूक्रेन मुद्दे पर पीएम मोदी के साथ हुई बातचीत को लेकर उनका आभार जताया.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22-23 अक्टूबर को कज़ान में 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस जाएंगे.

विदेशी पत्रकारों के एक समूह के साथ बातचीत में राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि ब्रिक्स के दरवाजे नए सदस्यों के लिए बंद नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे समूह विकसित होगा, गैर-सदस्य देशों को भी आर्थिक रूप से लाभ होगा. उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका पर चीन में विकास को रोकने की कोशिश करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "यह सूरज को न उगने देने के लिए कहने जैसा है."

यूक्रेन विवाद पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, "...प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत के दौरान वह हर बार इस मुद्दे को उठाते हैं और अपनी चिंताएं व्यक्त करते हैं. इसके लिए हम उनके आभारी हैं..." यूक्रेन संकट पर पुतिन ने कहा, "...रूस इसे शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त करने का इच्छुक है. यह हम नहीं थे जिन्होंने वार्ता रोकी, बल्कि यह यूक्रेनी पक्ष था..."

यह पूछे जाने पर कि क्या यूक्रेन में युद्ध समाप्त होने की कोई समयसीमा है. इस पर पुतिन ने कहा कि समयसीमा तय करना कठिन और प्रतिकूल होगा. उन्होंने कहा कि रूस जीतेगा.

ये भी पढ़ें - राष्ट्रपति पुतिन के निमंत्रण पर रूस जाएंगे पीएम मोदी, ब्रिक्स समिट में भाग लेंगे

मास्को : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने देश में आयोजित होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से कुछ दिन पूर्व शुक्रवार को जोर देकर कहा कि यह समूह पश्चिम विरोधी नहीं है, बल्कि केवल गैर-पश्चिम है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह समूह के सदस्य भारत का रुख है. साथ ही उन्होंने यूक्रेन मुद्दे पर पीएम मोदी के साथ हुई बातचीत को लेकर उनका आभार जताया.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22-23 अक्टूबर को कज़ान में 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस जाएंगे.

विदेशी पत्रकारों के एक समूह के साथ बातचीत में राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि ब्रिक्स के दरवाजे नए सदस्यों के लिए बंद नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे समूह विकसित होगा, गैर-सदस्य देशों को भी आर्थिक रूप से लाभ होगा. उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका पर चीन में विकास को रोकने की कोशिश करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "यह सूरज को न उगने देने के लिए कहने जैसा है."

यूक्रेन विवाद पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, "...प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत के दौरान वह हर बार इस मुद्दे को उठाते हैं और अपनी चिंताएं व्यक्त करते हैं. इसके लिए हम उनके आभारी हैं..." यूक्रेन संकट पर पुतिन ने कहा, "...रूस इसे शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त करने का इच्छुक है. यह हम नहीं थे जिन्होंने वार्ता रोकी, बल्कि यह यूक्रेनी पक्ष था..."

यह पूछे जाने पर कि क्या यूक्रेन में युद्ध समाप्त होने की कोई समयसीमा है. इस पर पुतिन ने कहा कि समयसीमा तय करना कठिन और प्रतिकूल होगा. उन्होंने कहा कि रूस जीतेगा.

ये भी पढ़ें - राष्ट्रपति पुतिन के निमंत्रण पर रूस जाएंगे पीएम मोदी, ब्रिक्स समिट में भाग लेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.