ETV Bharat / international

अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे विश्व में मची धूम, लोगों में गजब का उत्साह - पूरे विश्व में समारोह को लेकर धूम

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratistha Celabration: अयोध्या में आज राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है. दुनिया भर के लोग इस पल के लिए उत्सुक हैं. प्रभु राम के भक्त इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनना चाहते हैं.

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratistha Celabration all over world update
पूरे विश्व में अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर धूम
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 22, 2024, 6:42 AM IST

न्यूयॉर्क: अयोध्या में राम मंदिर के उद्‌घाटन को लेकर दुनिया भर में उत्साह और खुशी है. अमेरिका में भारतीय मूल के लोग भी इस खुशी में जश्न मना रहे हैं. भगवान राम को मानने वाले मिठाईयां बांटकर इस उत्सव को मना रहे हैं. न्यूयॉर्क में राम मंदिर के विदेशी मित्र प्रेम भंडारी ने कहा, 'हमने कभी नहीं सोचा था कि हम इस जीवनकाल में यह दिन देखेंगे.'

न्यूयॉर्क में अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले टाइम्स स्क्वायर पर प्रभु श्रीराम के भक्तों ने लड्डू बांटे. प्रेम भंडारी ने कहा,'जल्द ही अयोध्या का राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा. टाइम्स स्क्वायर में भी लोग इसका जश्न मना रहे हैं. सभी यह पीएम मोदी के नेतृत्व में हो रहा है. दुनिया भर के लोग इस पल के लिए उत्सुक हैं.

  • #WATCH | New York, US: Prem Bhandari, Overseas Friends of Ram Mandir says, "We never thought that we would witness this day in this lifetime. Soon Ayodhya's Ram Temple Pran Pratishtha ceremony will take place. People in Times Square are also celebrating this. All this is taking… https://t.co/FZXQcB3J7s pic.twitter.com/eXe1HBIuSw

    — ANI (@ANI) January 22, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कैलिफोर्निया में बे एरिया के लोगों ने कार रैली निकाली: अयोध्या स्थित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अमेरिका में कैलिफोर्निया के बे एरिया में 1,100 से अधिक लोगों ने राम मंदिर के चित्र वाले भगवा झंडे थामकर विशाल कार रैली निकाली. इस रैली का आयोजन बे एरिया के छह स्वयंसेवी हिंदुओं ने किया। रैली सनीवेल से वार्म स्प्रिंग बीएआरटी स्टेशन, गोल्डन गेट तक निकाली गई.

इसके अलावा शनिवार शाम को एक भव्य ‘टेस्ला कार लाइट शो’ का आयोजन किया गया. विशाल राम रथ के साथ निकाली गई इस रैली ने लगभग 100 मील की दूरी तय की और इस दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस की दो कार भी तैनात रहीं. इस रैली के छह आयोजकों में से एक रोहित शर्मा ने फोन पर एजेंसी से कहा, 'राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में आयोजित इस कार्यक्रम को उम्मीद से बढ़कर प्रतिक्रिया मिली.'

मुख्य आयोजक दीप्ति महाजन ने कहा, 'अप्रत्याशित बारिश के कारण समापन स्थल बदलकर वार्म स्प्रिंग बीएआरटी स्टेशन किया गया. बारिश के बावजूद दो हजार से अधिक राम भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ. केसरिया झंडे लिये राम भक्तों ने ढोल नगाड़े बजाकर और राम भजन गाकर पूरे क्षेत्र को ‘छोटे-अयोध्या’ में बदल दिया.' आयोजकों में से एक दीपक बजाज ने कहा, 'यह अमेरिका में हिंदुओं द्वारा आयोजित अपनी तरह की पहली रैली थी और इस रैली में हिस्सा लेने वाले लोग काफी उत्साहित और खुश नजर आये.'

ये भी पढ़ें- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लेने कारसेवक अभय आसनसोल से अयोध्या के लिए रवाना

न्यूयॉर्क: अयोध्या में राम मंदिर के उद्‌घाटन को लेकर दुनिया भर में उत्साह और खुशी है. अमेरिका में भारतीय मूल के लोग भी इस खुशी में जश्न मना रहे हैं. भगवान राम को मानने वाले मिठाईयां बांटकर इस उत्सव को मना रहे हैं. न्यूयॉर्क में राम मंदिर के विदेशी मित्र प्रेम भंडारी ने कहा, 'हमने कभी नहीं सोचा था कि हम इस जीवनकाल में यह दिन देखेंगे.'

न्यूयॉर्क में अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले टाइम्स स्क्वायर पर प्रभु श्रीराम के भक्तों ने लड्डू बांटे. प्रेम भंडारी ने कहा,'जल्द ही अयोध्या का राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा. टाइम्स स्क्वायर में भी लोग इसका जश्न मना रहे हैं. सभी यह पीएम मोदी के नेतृत्व में हो रहा है. दुनिया भर के लोग इस पल के लिए उत्सुक हैं.

  • #WATCH | New York, US: Prem Bhandari, Overseas Friends of Ram Mandir says, "We never thought that we would witness this day in this lifetime. Soon Ayodhya's Ram Temple Pran Pratishtha ceremony will take place. People in Times Square are also celebrating this. All this is taking… https://t.co/FZXQcB3J7s pic.twitter.com/eXe1HBIuSw

    — ANI (@ANI) January 22, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कैलिफोर्निया में बे एरिया के लोगों ने कार रैली निकाली: अयोध्या स्थित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अमेरिका में कैलिफोर्निया के बे एरिया में 1,100 से अधिक लोगों ने राम मंदिर के चित्र वाले भगवा झंडे थामकर विशाल कार रैली निकाली. इस रैली का आयोजन बे एरिया के छह स्वयंसेवी हिंदुओं ने किया। रैली सनीवेल से वार्म स्प्रिंग बीएआरटी स्टेशन, गोल्डन गेट तक निकाली गई.

इसके अलावा शनिवार शाम को एक भव्य ‘टेस्ला कार लाइट शो’ का आयोजन किया गया. विशाल राम रथ के साथ निकाली गई इस रैली ने लगभग 100 मील की दूरी तय की और इस दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस की दो कार भी तैनात रहीं. इस रैली के छह आयोजकों में से एक रोहित शर्मा ने फोन पर एजेंसी से कहा, 'राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में आयोजित इस कार्यक्रम को उम्मीद से बढ़कर प्रतिक्रिया मिली.'

मुख्य आयोजक दीप्ति महाजन ने कहा, 'अप्रत्याशित बारिश के कारण समापन स्थल बदलकर वार्म स्प्रिंग बीएआरटी स्टेशन किया गया. बारिश के बावजूद दो हजार से अधिक राम भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ. केसरिया झंडे लिये राम भक्तों ने ढोल नगाड़े बजाकर और राम भजन गाकर पूरे क्षेत्र को ‘छोटे-अयोध्या’ में बदल दिया.' आयोजकों में से एक दीपक बजाज ने कहा, 'यह अमेरिका में हिंदुओं द्वारा आयोजित अपनी तरह की पहली रैली थी और इस रैली में हिस्सा लेने वाले लोग काफी उत्साहित और खुश नजर आये.'

ये भी पढ़ें- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लेने कारसेवक अभय आसनसोल से अयोध्या के लिए रवाना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.