ETV Bharat / international

अफगानिस्तान का जवाब सुनकर पाकिस्तान की निकल गई हेकड़ी ! - Afghanistan warns Pakistan

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 21, 2024, 7:19 PM IST

Afghanistan warns Pakistan : पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सबकुछ सामान्य नहीं है. चार दिन पहले जब पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की सीमा में घुसकर आठ आतंकियों को मारने का दावा किया, इसके बाद अफगानिस्तान ने उसे करारा जवाब दिया है. साथ ही अफगानिस्तान ने कहा कि अगर पाकिस्तान नहीं सुधरा तो उसके दो टुकड़े कर देंगे.

Afghanistan warns Pakistan
पाकिस्तान अफगानिस्तान

हैदराबाद : अफगानिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्रों में सोमवार को पाकिस्तान के हवाई हमले ने दक्षिण एशिया में तनाव बढ़ा दिया है. हमले में कथित तौर पर तीन बच्चे और सहित आठ नागरिक मारे गए. पाकिस्तान ने इसके बाद घोषणा की है कि सुरक्षा बलों ने उस सुबह अफगानिस्तान में स्थित आतंकवादियों के खिलाफ आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया था. ये हमले पाकिस्तान के उत्तरी वज़ीरिस्तान में एक सैन्य चौकी पर हुए हमले के बाद हुए, जिसमें सात सैनिक मारे गए थे.

पाकिस्तान के आधिकारिक सरकारी बयान में कहा गया है कि 'आतंकवादी' देश के लिए बड़ा खतरा पैदा करते हैं. आरोप लगाया कि 'उन्होंने पाकिस्तानी क्षेत्र के अंदर आतंकवादी हमले शुरू करने के लिए लगातार अफगान क्षेत्र का इस्तेमाल किया है.'

टीटीपी के हमले के जवाब में कार्रवाई : दरअसल पिछले सप्ताह खैबर पख्तूनख्वा के मीर अली क्षेत्र में पाकिस्तानी सैनिकों पर हमला हुआ था. हमले में एक लेफ्टिनेंट कर्नल और एक कैप्टन सहित सात सैनिक मारे गए थे. तब पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा था कि 'पाकिस्तान ने तय किया है कि जो कोई भी हमारी सीमा, घर या देश में घुसकर आतंक करेगा, हम उसे कड़ा जवाब देंगे, चाहे वह कोई भी हो या किसी भी देश का हो.' हमले का आरोप टीटीपी पर है, जिसे पाकिस्तान तालिबान के नाम से भी जाना जाता है. मीडिया रिपोर्ट है कि टीटीपी कमांडर अब्दुल्ला शाह पाकिस्तानी हवाई हमलों में मारा गया.

अफगानिस्तान ने चेताया : अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसके सीमा बलों ने हवाई हमलों के जवाब में विवादित सीमा पर पाकिस्तान के सैन्य बिंदुओं को 'भारी हथियारों' से निशाना बनाकर जवाबी कार्रवाई की. प्रवक्ता इनायतुल्ला ख्वारिज्मी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कहा, 'देश का सुरक्षा बल किसी भी आक्रामक कार्रवाई का जवाब देने के लिए तैयार है, हर कीमत पर अपनी क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करेंगे.'

अफगानिस्तान की ओर से कहा गया कि 'तालिबान सरकार इन हमलों की कड़ी निंदा करती है और इस लापरवाह कार्रवाई को अफगानिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन बताती है. ऐसी घटनाओं के बहुत बुरे परिणाम हो सकते हैं जो पाकिस्तान के नियंत्रण से बाहर होंगे.'

पाकिस्तान के रक्षामंत्री बोले-नहीं चाहते संघर्ष : इस पूरे घटनाक्रम के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि 'इस्लामाबाद अफगानिस्तान के साथ 'सशस्त्र संघर्ष' नहीं चाहता है.' उन्होंने वॉयस ऑफ अमेरिका के साथ एक इंटरव्यू में आसिफ ने कहा, 'एक संदेश भेजने की जरूरत है कि यह (सीमा पार आतंकवाद) बहुत ज्यादा बढ़ गया है.' उन्होंने पाकिस्तानी हवाई हमलों पर टिप्पणी करते हुए कहा, पाकिस्तान काबुल में अफगान अंतरिम सरकार को बताना चाहता है कि हम इस तरह जारी नहीं रह सकते.'

ये है पूरा मामला : अफगानिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्रों खोस्त और पक्तिका प्रांतों में पाकिस्तानी सेना के हवाई हमलों में सोमवार को आठ नागरिक मारे गए, जिसके बाद अफगान बलों ने पाकिस्तानी सैन्य चौकियों पर जवाबी कार्रवाई की. इस्लामाबाद का दावा है कि आतंकवादी समूह अफगानिस्तान से नियमित हमले कर रहे हैं.

वहीं, तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि पाकिस्तानी विमानों ने पाकिस्तान की सीमा के पास खोस्त और पक्तिका प्रांतों में नागरिक घरों पर 'बमबारी' की. हमले में मरने वालों में सभी महिलाएं और बच्चे थे. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में जानकारी सामने आ रही है कि कुर्रम और उत्तरी वजीरिस्तान में कुछ इलाकों को खाली करने को कहा गया है, क्योंकि यहां पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच झड़पें होती रहती हैं.

ये भी पढ़ें

पाकिस्तानी वायुसेना ने अफगानिस्तान पर किया हमला, सात सैनिक मारे गए

हैदराबाद : अफगानिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्रों में सोमवार को पाकिस्तान के हवाई हमले ने दक्षिण एशिया में तनाव बढ़ा दिया है. हमले में कथित तौर पर तीन बच्चे और सहित आठ नागरिक मारे गए. पाकिस्तान ने इसके बाद घोषणा की है कि सुरक्षा बलों ने उस सुबह अफगानिस्तान में स्थित आतंकवादियों के खिलाफ आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया था. ये हमले पाकिस्तान के उत्तरी वज़ीरिस्तान में एक सैन्य चौकी पर हुए हमले के बाद हुए, जिसमें सात सैनिक मारे गए थे.

पाकिस्तान के आधिकारिक सरकारी बयान में कहा गया है कि 'आतंकवादी' देश के लिए बड़ा खतरा पैदा करते हैं. आरोप लगाया कि 'उन्होंने पाकिस्तानी क्षेत्र के अंदर आतंकवादी हमले शुरू करने के लिए लगातार अफगान क्षेत्र का इस्तेमाल किया है.'

टीटीपी के हमले के जवाब में कार्रवाई : दरअसल पिछले सप्ताह खैबर पख्तूनख्वा के मीर अली क्षेत्र में पाकिस्तानी सैनिकों पर हमला हुआ था. हमले में एक लेफ्टिनेंट कर्नल और एक कैप्टन सहित सात सैनिक मारे गए थे. तब पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा था कि 'पाकिस्तान ने तय किया है कि जो कोई भी हमारी सीमा, घर या देश में घुसकर आतंक करेगा, हम उसे कड़ा जवाब देंगे, चाहे वह कोई भी हो या किसी भी देश का हो.' हमले का आरोप टीटीपी पर है, जिसे पाकिस्तान तालिबान के नाम से भी जाना जाता है. मीडिया रिपोर्ट है कि टीटीपी कमांडर अब्दुल्ला शाह पाकिस्तानी हवाई हमलों में मारा गया.

अफगानिस्तान ने चेताया : अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसके सीमा बलों ने हवाई हमलों के जवाब में विवादित सीमा पर पाकिस्तान के सैन्य बिंदुओं को 'भारी हथियारों' से निशाना बनाकर जवाबी कार्रवाई की. प्रवक्ता इनायतुल्ला ख्वारिज्मी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कहा, 'देश का सुरक्षा बल किसी भी आक्रामक कार्रवाई का जवाब देने के लिए तैयार है, हर कीमत पर अपनी क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करेंगे.'

अफगानिस्तान की ओर से कहा गया कि 'तालिबान सरकार इन हमलों की कड़ी निंदा करती है और इस लापरवाह कार्रवाई को अफगानिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन बताती है. ऐसी घटनाओं के बहुत बुरे परिणाम हो सकते हैं जो पाकिस्तान के नियंत्रण से बाहर होंगे.'

पाकिस्तान के रक्षामंत्री बोले-नहीं चाहते संघर्ष : इस पूरे घटनाक्रम के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि 'इस्लामाबाद अफगानिस्तान के साथ 'सशस्त्र संघर्ष' नहीं चाहता है.' उन्होंने वॉयस ऑफ अमेरिका के साथ एक इंटरव्यू में आसिफ ने कहा, 'एक संदेश भेजने की जरूरत है कि यह (सीमा पार आतंकवाद) बहुत ज्यादा बढ़ गया है.' उन्होंने पाकिस्तानी हवाई हमलों पर टिप्पणी करते हुए कहा, पाकिस्तान काबुल में अफगान अंतरिम सरकार को बताना चाहता है कि हम इस तरह जारी नहीं रह सकते.'

ये है पूरा मामला : अफगानिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्रों खोस्त और पक्तिका प्रांतों में पाकिस्तानी सेना के हवाई हमलों में सोमवार को आठ नागरिक मारे गए, जिसके बाद अफगान बलों ने पाकिस्तानी सैन्य चौकियों पर जवाबी कार्रवाई की. इस्लामाबाद का दावा है कि आतंकवादी समूह अफगानिस्तान से नियमित हमले कर रहे हैं.

वहीं, तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि पाकिस्तानी विमानों ने पाकिस्तान की सीमा के पास खोस्त और पक्तिका प्रांतों में नागरिक घरों पर 'बमबारी' की. हमले में मरने वालों में सभी महिलाएं और बच्चे थे. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में जानकारी सामने आ रही है कि कुर्रम और उत्तरी वजीरिस्तान में कुछ इलाकों को खाली करने को कहा गया है, क्योंकि यहां पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच झड़पें होती रहती हैं.

ये भी पढ़ें

पाकिस्तानी वायुसेना ने अफगानिस्तान पर किया हमला, सात सैनिक मारे गए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.