ETV Bharat / international

इराक व तुर्की में इस्लामिक स्टेट पर हुई बड़ी कार्रवाई - Islamic State

Islamic State : थारथार रेगिस्तान में मुठभेड़ में चार आतंकवादियों को मार गिराया. पिछले चौबीस घंटों के दौरान थारथार रेगिस्तान में इराकी सेना द्वारा मारे गए आतंकवादियों की संख्या दस हो गई है. वहीं तुर्की पुलिस ने Islamic State - IS के संदिग्ध सदस्यों को हिरासत में लिया है. पढ़ें पूरी खबर... IS militants killed . Islamic State suspects detained .

Islamic State IS militants killed in Iraq's desert
इस्लामिक स्टेट
author img

By IANS

Published : Mar 11, 2024, 9:39 AM IST

बगदाद/अंकारा : इराकी सुरक्षा बलों ने मध्य इराक के रेगिस्तानी इलाके में एक ऑपरेशन में इस्लामिक स्टेट- IS के चार आतंकवादियों को मार गिराया. यह जानकारी इराकी सेना ने अपने एक बयान में दी. इराकी ज्वाॅइंट ऑपरेशंस कमांड से संबद्ध मीडिया आउटलेट सिक्योरिटी मीडिया सेल के अनुसार, इराकी हश्द शाबी बलों से संबद्ध स्थानीय जनजातीय बलों के अर्धसैनिक लड़ाकों ने चार आईएस आतंकवादियों को ले जा रहे एक पिकअप ट्रक का पीछा किया. थारथार रेगिस्तान में उनकी आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई. इस दौरान ट्रक को नष्ट कर दिया और उसमें सवार सभी चारों आतंकवादी मारे गए.

शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि सलाहुद्दीन, निनेवे और अनबर प्रांतों के रेगिस्तान में आईएस आतंकवादियों की तलाश के लिए इराकी सेना, पुलिस और हशद शाबी बलों द्वारा एक ऑपरेशन शुरू किया गया है. उसी के तहत इन आतंकियों को मार गिराया गया. सेना के बयान में कहा गया है कि इराकी बलों के पास आतंकवादियों के ठिकानों के बारे में विश्वसनीय खुफिया जानकारी है. उन्होंने आतंकियों काे खत्म करने का संकल्प लिया है.

सेना के बयान में कहा गया है कि इस घटना के साथ 24 घंटों के दौरान थारथार रेगिस्तान में इराकी सेना द्वारा मारे गए आतंकवादियों की संख्या दस हो गई है. शनिवार को भी इराकी युद्धक विमानों ने थारथार रेगिस्तान में एक सुरंग के अंदर छिपे IS के छह आतंकवादियों को मार डाला था.

संदिग्ध इस्लामिक स्टेट सदस्य हिरासत में
तुर्की पुलिस ने इस महीने के अंत में देश के स्थानीय चुनावों से पहले हमलों की कथित तैयारी को लेकर उत्तर-पश्चिमी प्रांत सकारिया में ऑपरेशन में Islamic State - IS समूह के 33 संदिग्ध सदस्यों को हिरासत में लिया है. एक कैबिनेट आंतरिक मंत्री अली येरलिकाया ( Interior Minister Ali Yerlikaya ) ने यह जानकारी दी.

ये भी पढ़ें

बगदाद/अंकारा : इराकी सुरक्षा बलों ने मध्य इराक के रेगिस्तानी इलाके में एक ऑपरेशन में इस्लामिक स्टेट- IS के चार आतंकवादियों को मार गिराया. यह जानकारी इराकी सेना ने अपने एक बयान में दी. इराकी ज्वाॅइंट ऑपरेशंस कमांड से संबद्ध मीडिया आउटलेट सिक्योरिटी मीडिया सेल के अनुसार, इराकी हश्द शाबी बलों से संबद्ध स्थानीय जनजातीय बलों के अर्धसैनिक लड़ाकों ने चार आईएस आतंकवादियों को ले जा रहे एक पिकअप ट्रक का पीछा किया. थारथार रेगिस्तान में उनकी आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई. इस दौरान ट्रक को नष्ट कर दिया और उसमें सवार सभी चारों आतंकवादी मारे गए.

शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि सलाहुद्दीन, निनेवे और अनबर प्रांतों के रेगिस्तान में आईएस आतंकवादियों की तलाश के लिए इराकी सेना, पुलिस और हशद शाबी बलों द्वारा एक ऑपरेशन शुरू किया गया है. उसी के तहत इन आतंकियों को मार गिराया गया. सेना के बयान में कहा गया है कि इराकी बलों के पास आतंकवादियों के ठिकानों के बारे में विश्वसनीय खुफिया जानकारी है. उन्होंने आतंकियों काे खत्म करने का संकल्प लिया है.

सेना के बयान में कहा गया है कि इस घटना के साथ 24 घंटों के दौरान थारथार रेगिस्तान में इराकी सेना द्वारा मारे गए आतंकवादियों की संख्या दस हो गई है. शनिवार को भी इराकी युद्धक विमानों ने थारथार रेगिस्तान में एक सुरंग के अंदर छिपे IS के छह आतंकवादियों को मार डाला था.

संदिग्ध इस्लामिक स्टेट सदस्य हिरासत में
तुर्की पुलिस ने इस महीने के अंत में देश के स्थानीय चुनावों से पहले हमलों की कथित तैयारी को लेकर उत्तर-पश्चिमी प्रांत सकारिया में ऑपरेशन में Islamic State - IS समूह के 33 संदिग्ध सदस्यों को हिरासत में लिया है. एक कैबिनेट आंतरिक मंत्री अली येरलिकाया ( Interior Minister Ali Yerlikaya ) ने यह जानकारी दी.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.