ETV Bharat / international

कनाडा में 24 साल के भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या - Indian student shot dead in Canada

Indian student shot dead in Canada, कनाडा के वैंकूवर में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. भारतीय छात्र चिराग एंटिल को एक वाहन के अंदर मृत मिला.

24 year old Indian student shot dead in Canada
कनाडा में 24 साल के भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या
author img

By IANS

Published : Apr 14, 2024, 6:38 PM IST

ओटावा: कनाडा के वैंकूवर के सनसेट इलाके में 24 साल के एक भारतीय छात्र की उसकी कार में गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. वैंकूवर पुलिस ने एक बयान में कहा, 24 वर्षीय चिराग एंटिल को इलाके में एक वाहन के अंदर मृत पाया गया.

सीबीसी न्यूज ने पुलिस प्रवक्ता तानिया विसिंटिन के हवाले से बताया कि गोलियों की आवाज सुनने के बाद, पड़ोस के लोगों ने आपातकालीन सेवा को बुलाया. वैंकूवर पुलिस ने कहा, 'लोगों द्वारा गोलियों की आवाज सुनने के बाद अधिकारियों को ईस्ट 55वें एवेन्यू और मेन स्ट्रीट पर बुलाया गया. 24 वर्षीय चिराग एंटिल को इलाके में एक वाहन के अंदर मृत पाया गया.'

पुलिस ने कहा कि मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और जांच जारी है. कांग्रेस एनएसयूआई प्रमुख वरुण चौधरी ने विदेश मंत्रालय को टैग करते हुए छात्र के परिवार को सहायता देने का अनुरोध किया. उन्होंने पोस्ट किया, 'कनाडा के वैंकूवर में एक भारतीय छात्र चिराग एंटिल की हत्या के संबंध में तत्काल ध्यान दें. हम विदेश मंत्रालय से जांच की प्रगति की बारीकी से निगरानी करने का आग्रह करते हैं ताकि न्याय तेजी से मिले.'

उन्होंने मंत्रालय से इस कठिन समय के दौरान मृतक के परिवार को सभी आवश्यक सहायता मुहैया कराने का भी अनुरोध किया. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, चिराग के शव को वापस लाने के लिए उनका परिवार क्राउडफंडिंग के जरिए पैसे जुटा रहा है. हरियाणा के रहने वाले चिराग के भाई रोमित एंटिल ने स्थानीय मीडिया को बताया कि वह हर दिन अपने भाई-बहन से बात करते थे.

रोमित ने कहा कि जिस दिन हादसा हुआ उस दिन उन्होंने चिराग से बात भी की थी. सितंबर 2022 में वैंकूवर चले गए चिराग ने यूनिवर्सिटी कनाडा वेस्ट से एमबीए पूरा किया और हाल ही में उन्हें अपना वर्क परमिट मिला था.

ये भी पढ़ें - कनाडा चुनाव में चीन का हस्तक्षेप, ट्रुडो ने साध ली चुप्पी

ओटावा: कनाडा के वैंकूवर के सनसेट इलाके में 24 साल के एक भारतीय छात्र की उसकी कार में गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. वैंकूवर पुलिस ने एक बयान में कहा, 24 वर्षीय चिराग एंटिल को इलाके में एक वाहन के अंदर मृत पाया गया.

सीबीसी न्यूज ने पुलिस प्रवक्ता तानिया विसिंटिन के हवाले से बताया कि गोलियों की आवाज सुनने के बाद, पड़ोस के लोगों ने आपातकालीन सेवा को बुलाया. वैंकूवर पुलिस ने कहा, 'लोगों द्वारा गोलियों की आवाज सुनने के बाद अधिकारियों को ईस्ट 55वें एवेन्यू और मेन स्ट्रीट पर बुलाया गया. 24 वर्षीय चिराग एंटिल को इलाके में एक वाहन के अंदर मृत पाया गया.'

पुलिस ने कहा कि मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और जांच जारी है. कांग्रेस एनएसयूआई प्रमुख वरुण चौधरी ने विदेश मंत्रालय को टैग करते हुए छात्र के परिवार को सहायता देने का अनुरोध किया. उन्होंने पोस्ट किया, 'कनाडा के वैंकूवर में एक भारतीय छात्र चिराग एंटिल की हत्या के संबंध में तत्काल ध्यान दें. हम विदेश मंत्रालय से जांच की प्रगति की बारीकी से निगरानी करने का आग्रह करते हैं ताकि न्याय तेजी से मिले.'

उन्होंने मंत्रालय से इस कठिन समय के दौरान मृतक के परिवार को सभी आवश्यक सहायता मुहैया कराने का भी अनुरोध किया. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, चिराग के शव को वापस लाने के लिए उनका परिवार क्राउडफंडिंग के जरिए पैसे जुटा रहा है. हरियाणा के रहने वाले चिराग के भाई रोमित एंटिल ने स्थानीय मीडिया को बताया कि वह हर दिन अपने भाई-बहन से बात करते थे.

रोमित ने कहा कि जिस दिन हादसा हुआ उस दिन उन्होंने चिराग से बात भी की थी. सितंबर 2022 में वैंकूवर चले गए चिराग ने यूनिवर्सिटी कनाडा वेस्ट से एमबीए पूरा किया और हाल ही में उन्हें अपना वर्क परमिट मिला था.

ये भी पढ़ें - कनाडा चुनाव में चीन का हस्तक्षेप, ट्रुडो ने साध ली चुप्पी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.