ETV Bharat / health

क्या पैरासिटामोल दवा वायरल इंफेक्शन होने पर ले सकते हैं, 5 दिन बाद भी इंफेक्शन ठीक न हो तो इस जानलेवा बीमारी का खतरा बढ़ सकता है - WINTER VIRAL INFECTION

ठंड शुरू हो चुकी है और लापरवाही के कारण लोग वायरल इंफेक्शन, निमोनिया का शिकार हो रहे हैं. डॉ रमाकांत से जानते हैं हेल्थ टिप्स.

WINTER VIRAL INFECTION SYMPTOMS PRECAUTIONS TREATMENT AND FLU VACCINE IMPORTANCE
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Health Team

Published : Oct 16, 2024, 12:57 PM IST

Updated : Oct 17, 2024, 6:26 AM IST

Winter Viral Infection : मौसम में बदलाव आने लगा है, सुबह और रात को गुलाबी सर्दी का अहसास होने के साथ ही वायरल इंफेक्शन का प्रकोप भी शुरू हो गया है. अस्पतालों की OPD में 30 फीसदी मरीज वायरल इंफेक्शन के आ रहे है. सर्द और गर्म के वातावरण में वायरल इंफेक्शन तेजी से फैल रहा है. ज्यादातर लोग Viral Infection से ग्रसित होने के बाद बुखार, जुखाम और बदन दर्द को साधारण मानने की गलती के साथ ही दवा लेने में भी लापरवाही करते हैं. जानते हैं वायरल इंफेक्शन के कारण, लक्षण और बचाव के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रमाकांत दीक्षित से हेल्थ टिप्स.

गुलाबी ठंड शुरू हो चुकी है, मौसम में बदलाव के कारण लोग लापरवाही के चक्कर में वायरल इंफेक्शन का शिकार हो रहे हैं. वायरल इंफेक्शन घातक नही है. Viral Infection का असर सामान्यतः 5 दिन तक रहता है लेकिन 5 दिन बाद भी यदि असर खत्म नही होता तो यह गंभीर भी हो सकता है. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रमाकांत दीक्षित ने बताया कि मौसम में बदलाव से सुबह और रात का तापमान कम हो गया है. जबकि दिन में गर्मी रहती है. इस बदलते मौसम के साथ वायरल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. विशेषकर छोटे बच्चे, बुजुर्ग, अस्थमा, एलर्जी के रोगी, फेफड़े संबंधी पुराना रोग, डायबिटीज रोगी, हार्ट रोगी, गर्भवती महिलाओं में वायरल इंफेक्शन होने की संभावना अधिक रहती है. ऐसे में गंभीर बीमारियों से ग्रसित रोगियों और रोग प्रतिरोधक क्षमता जिनकी कम है उन्हें विशेष सावधानी रखने की जरूरत है.

WINTER VIRAL INFECTION SYMPTOMS PRECAUTIONS TREATMENT AND FLU VACCINE IMPORTANCE
डॉ रमाकांत दीक्षित, असिस्टेंट प्रोफेसर, JNMC (ETV Bharat)

वायरल इंफेक्शन के लक्षण : JNMC Assistant Professor Dr Ramakant Dixit ने बताया कि वायरल इनफेक्शन होने पर रोगी में गले मे खराश, सिर दर्द, उल्टी, दस्त, बुखार, जुखाम, बदन दर्द के लक्षण नजर आने लगते हैं. वायरल इन्फेक्शन में ज्यादा घबराने की बात नहीं है. 5 दिन में वायरल इन्फेक्शन का असर खत्म हो जाता है. लेकिन रोग प्रतिरोध क्षमता और गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को Viral Infection होता है तो उन्हें तुरंत चिकित्सक से परामर्श लेकर इलाज लेना चाहिए.

WINTER VIRAL INFECTION SYMPTOMS PRECAUTIONS TREATMENT AND FLU VACCINE IMPORTANCE
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)

निमोनिया का खतरा : डॉ रमाकांत दीक्षित बताते है कि जिन लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है और जो लोग गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं, उनमें निमोनिया का खतरा बढ़ जाता है. Dr Ramakant Dixit ने बताया कि सामान्य तौर पर 5 दिन में वायरल इन्फेक्शन का असर खत्म हो जाता है लेकिन यदि उसके बाद भी असर बरकरार रहता है तो चिकित्सक से तुरंत संपर्क करें. संभावित रोगियों के खून की जांच, चेस्ट का एक्स-रे आदि जांच होती है जिससे निमोनिया का पता चलता है. Pneumonia ग्रस्त रोगी को एंटी बायोटिक दी जाती है.

भूल कर भी ना करें यह गलती : Dr Ramakant Dixit, JNMC Assistant Professor ने बताया कि वायरल इंफेक्शन होने पर लोग अक्सर साधारण सर्दी, जुकाम, बुखार, बदन-दर्द समझ कर दवा की दुकान से एंटीबायोटिक खरीद कर सेवन करते है जो उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालती है. उन्होंने कहा कि वायरल इंफेक्शन होने पर एंटीबायोटिक दवा का सेवन हानिकारक है और इसके दूरगामी परिणाम देखने को मिलते हैं. ऐसा करने पर भविष्य में Antibiotic medicine रोगी के लिए बेअसर हो जाती है. इसलिए चिकित्सक से सलाह लेकर ही रोगी Viral Infection होने पर दवाइयां ले. प्रारंभिक लक्षण प्रतीत होने पर रोगी पैरासिटामोल दवा ले सकते हैं!

फ्लू का टीका जरूर लगाएं : डॉ दीक्षित बताते हैं कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग, रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त रोगियों को सलाह दी जाती है कि वे फ्लू का टीका जरूर लगा लें. Flu vaccine को लगाने से निमोनिया होने का खतरा कम हो जाता है.

डिस्कलेमर : यहां दी गई जानकारी और सुझाव सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, बेहतर होगा कि इन पर अमल करने से पहले आप डॉक्टर/एक्सपर्ट की सलाह लें.

ये भी पढ़ें-

शुगर-ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने के लिए फैंसी-फूड नहीं लोकल सुपर-फूड अपनाइए, डाइटिशियन भी हैं इनके दीवाने

Winter Viral Infection : मौसम में बदलाव आने लगा है, सुबह और रात को गुलाबी सर्दी का अहसास होने के साथ ही वायरल इंफेक्शन का प्रकोप भी शुरू हो गया है. अस्पतालों की OPD में 30 फीसदी मरीज वायरल इंफेक्शन के आ रहे है. सर्द और गर्म के वातावरण में वायरल इंफेक्शन तेजी से फैल रहा है. ज्यादातर लोग Viral Infection से ग्रसित होने के बाद बुखार, जुखाम और बदन दर्द को साधारण मानने की गलती के साथ ही दवा लेने में भी लापरवाही करते हैं. जानते हैं वायरल इंफेक्शन के कारण, लक्षण और बचाव के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रमाकांत दीक्षित से हेल्थ टिप्स.

गुलाबी ठंड शुरू हो चुकी है, मौसम में बदलाव के कारण लोग लापरवाही के चक्कर में वायरल इंफेक्शन का शिकार हो रहे हैं. वायरल इंफेक्शन घातक नही है. Viral Infection का असर सामान्यतः 5 दिन तक रहता है लेकिन 5 दिन बाद भी यदि असर खत्म नही होता तो यह गंभीर भी हो सकता है. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रमाकांत दीक्षित ने बताया कि मौसम में बदलाव से सुबह और रात का तापमान कम हो गया है. जबकि दिन में गर्मी रहती है. इस बदलते मौसम के साथ वायरल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. विशेषकर छोटे बच्चे, बुजुर्ग, अस्थमा, एलर्जी के रोगी, फेफड़े संबंधी पुराना रोग, डायबिटीज रोगी, हार्ट रोगी, गर्भवती महिलाओं में वायरल इंफेक्शन होने की संभावना अधिक रहती है. ऐसे में गंभीर बीमारियों से ग्रसित रोगियों और रोग प्रतिरोधक क्षमता जिनकी कम है उन्हें विशेष सावधानी रखने की जरूरत है.

WINTER VIRAL INFECTION SYMPTOMS PRECAUTIONS TREATMENT AND FLU VACCINE IMPORTANCE
डॉ रमाकांत दीक्षित, असिस्टेंट प्रोफेसर, JNMC (ETV Bharat)

वायरल इंफेक्शन के लक्षण : JNMC Assistant Professor Dr Ramakant Dixit ने बताया कि वायरल इनफेक्शन होने पर रोगी में गले मे खराश, सिर दर्द, उल्टी, दस्त, बुखार, जुखाम, बदन दर्द के लक्षण नजर आने लगते हैं. वायरल इन्फेक्शन में ज्यादा घबराने की बात नहीं है. 5 दिन में वायरल इन्फेक्शन का असर खत्म हो जाता है. लेकिन रोग प्रतिरोध क्षमता और गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को Viral Infection होता है तो उन्हें तुरंत चिकित्सक से परामर्श लेकर इलाज लेना चाहिए.

WINTER VIRAL INFECTION SYMPTOMS PRECAUTIONS TREATMENT AND FLU VACCINE IMPORTANCE
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)

निमोनिया का खतरा : डॉ रमाकांत दीक्षित बताते है कि जिन लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है और जो लोग गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं, उनमें निमोनिया का खतरा बढ़ जाता है. Dr Ramakant Dixit ने बताया कि सामान्य तौर पर 5 दिन में वायरल इन्फेक्शन का असर खत्म हो जाता है लेकिन यदि उसके बाद भी असर बरकरार रहता है तो चिकित्सक से तुरंत संपर्क करें. संभावित रोगियों के खून की जांच, चेस्ट का एक्स-रे आदि जांच होती है जिससे निमोनिया का पता चलता है. Pneumonia ग्रस्त रोगी को एंटी बायोटिक दी जाती है.

भूल कर भी ना करें यह गलती : Dr Ramakant Dixit, JNMC Assistant Professor ने बताया कि वायरल इंफेक्शन होने पर लोग अक्सर साधारण सर्दी, जुकाम, बुखार, बदन-दर्द समझ कर दवा की दुकान से एंटीबायोटिक खरीद कर सेवन करते है जो उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालती है. उन्होंने कहा कि वायरल इंफेक्शन होने पर एंटीबायोटिक दवा का सेवन हानिकारक है और इसके दूरगामी परिणाम देखने को मिलते हैं. ऐसा करने पर भविष्य में Antibiotic medicine रोगी के लिए बेअसर हो जाती है. इसलिए चिकित्सक से सलाह लेकर ही रोगी Viral Infection होने पर दवाइयां ले. प्रारंभिक लक्षण प्रतीत होने पर रोगी पैरासिटामोल दवा ले सकते हैं!

फ्लू का टीका जरूर लगाएं : डॉ दीक्षित बताते हैं कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग, रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त रोगियों को सलाह दी जाती है कि वे फ्लू का टीका जरूर लगा लें. Flu vaccine को लगाने से निमोनिया होने का खतरा कम हो जाता है.

डिस्कलेमर : यहां दी गई जानकारी और सुझाव सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, बेहतर होगा कि इन पर अमल करने से पहले आप डॉक्टर/एक्सपर्ट की सलाह लें.

ये भी पढ़ें-

शुगर-ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने के लिए फैंसी-फूड नहीं लोकल सुपर-फूड अपनाइए, डाइटिशियन भी हैं इनके दीवाने

Last Updated : Oct 17, 2024, 6:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.