ETV Bharat / health

मानसून में सेहत को दुरुस्त रखेंगी ये आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां - Rain Season

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 27, 2024, 8:17 AM IST

Updated : 19 hours ago

Rain Season : मानसून का मौसम अपने साथ ताजगी और हरियाली लेकर आता है, लेकिन यह मौसम स्वास्थ्य के लिहाज से भी कई चुनौतियां पेश करता है. बदलते मौसम के साथ कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. लेकिन इम्यूनिटी को मजबूत बनाकर इन बीमारियों या संक्रमणों के होने के जोखिम को काफी कम किया जा सकता है. जिसमें कुछ आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां काफी प्रभावी भूमिका निभा सकती है. Ayurvedic herbs for strong immunity , Rain Season health tips , Monsoon Season , Immunity booster . Immunity in Rain Season .

USEFUL AYURVEDIC HERBS FOR STRONG IMMUNITY IN RAIN SEASON AVOID ILLNESSES
मानसून का मौसम -कॉन्सेप्ट इमेज (IANS)

हैदराबाद : मानसून के मौसम में कुछ आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का सेवन आपकी सेहत व इम्यूनिटी को बेहतर बनाने और बीमारियों से बचाने में मदद कर सकता है. ये जड़ी-बूटियां प्राकृतिक तरीके से आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाती हैं और आपको ताजगी महसूस कराती हैं. इनका नियमित व संयमित मात्रा में उपयोग ना सिर्फ मानसून के मौसम में होने वाले अलग-अलग प्रकार के संक्रमणों ओर रोगों जैसे कि सर्दी, खांसी, बुखार और पाचन संबंधी समस्याएं आदि से बचा सकता है बल्कि आपको स्वस्थ और ऊर्जावान बनाए रखने में भी मदद करता है.

भोपाल के वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ राजेश शर्मा बताते हैं कि मानसून के मौसम में वातावरण में ज्यादा नमी कई तरह के बैक्टीरिया के पनपने का कारण बनती है. वहीं इस मौसम में आहार के जल्दी खराब होने जैसी तथा पानी से जुड़ी कई अन्य परेशानियां भी रहती हैं. जो कई बार गंभीर परेशानियों का कारण बनती हैं. कुल मिलाकर यह कहना गलत नहीं होगा कि इस मौसम में ऐसे बहुत के कारक होते हैं जो कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का कारण बन सकते हैं.लेकिन यदि आपकी Immunity Strong हो तो इन मौसमी संक्रमणों व बीमारियों के प्रभाव में आने से काफी हद तक बचा जा सकता है.

USEFUL AYURVEDIC HERBS FOR STRONG IMMUNITY IN RAIN SEASON AVOID ILLNESSES
मानसून का मौसम -कॉन्सेप्ट इमेज (IANS)

लाभकारी आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां : वह बताते हैं कि कुछ महत्वपूर्ण आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां होती हैं जो मानसून में सेहत को दुरुस्त रखने में मदद कर सकती हैं. जिनमें से कुछ तथा उनके उपयोग के कुछ तरीके इस प्रकार हैं.

USEFUL AYURVEDIC HERBS FOR STRONG IMMUNITY IN RAIN SEASON AVOID ILLNESSES
गिलोय (Getty Images)

गिलोय :
गिलोय एक अत्यंत प्रभावी आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करती है और बुखार, सर्दी जैसी समस्याओं में राहत प्रदान करती है. प्रतिदिन गिलोय के रस या उसकी डंडी को उबालकर बनाए गए काढ़े के सेवन से या इसके कैप्सूल के सेवन से Immunity Strong होती है तथा मौसमी संक्रमण व बुखार में राहत मिलती हैं . साथ ही इसके सेहत को कई अन्य तरह के लाभ भी मिलते हैं.

USEFUL AYURVEDIC HERBS FOR STRONG IMMUNITY IN RAIN SEASON AVOID ILLNESSES
अश्वगंधा (Getty Images)

अश्वगंधा :
अश्वगंधा एक अद्भुत आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है जो तनाव को कम करती है और ऊर्जा को बढ़ाती है. यह इम्यून सिस्टम को भी मजबूत करती है. अश्वगंधा पाउडर को दूध या पानी में मिलाकर पीने या इसके कैप्सूल या टैबलेट का सेवन करने से ना सिर्फ Strong Immunity होती है बल्कि रोगों व संक्रमणों से बचने के लिए शरीर मजबूत होता है.

तुलसी:
तुलसी एक प्रमुख आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है जो अपने एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुणों के लिए जानी जाती है. इसका कई औषधियों में भी इस्तेमाल होता है. यह सर्दी, खांसी, और बुखार जैसी समस्याओं में राहत प्रदान करती है. तुलसी के पत्तों को चबाकर खाएं या इसकी चाय बनाकर पिएं. यही नहीं अगर एक गिलास पानी में 5-7 तुलसी के पत्ते डालकर , उन्हें उबाल कर और फिर उसे छानकर पीया जाय तो उससे भी सेहत को काफी लाभ मिलते हैं.

USEFUL AYURVEDIC HERBS FOR STRONG IMMUNITY IN RAIN SEASON AVOID ILLNESSES
मानसून का मौसम -कॉन्सेप्ट इमेज (IANS)

अदरक :
अदरक अपने एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुणों के लिए प्रसिद्ध है. यह पाचन को सुधारता है और सर्दी-जुकाम में राहत देता है. बरसात में मौसम में अदरक डालकर चाय पीने, तथा काली चाय या ग्रीन टी में या सादे पानी में भी अदरक डाल व उबालकर उसमें शहद और नींबू का रस मिलाकर पीने से सेहत को काफी लाभ मिलता है. इसके अलावा अदरक को अच्छे से धोकर उसके टुकड़े को ऐसे ही या भूनकर चबाने से भी सेहत को कई लाभ मिलते हैं. यही नहीं खाने में अदरक का प्रयोग करना भी काफी लाभकारी रहता है.

हल्दी :
हल्दी में पाए जाने वाले करक्यूमिन नामक तत्व में एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं. यह प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने में मदद करता है. एक गिलास गर्म दूध में एक चम्मच हल्दी मिलाकर पीने से Immunity काफी बेहतर होती है. यही नहीं रोजमर्रा के आहार में मसाले के रूप में हल्दी का इस्तेमाल भी खाने के गुण बढ़ाता है और सेहत को लाभ पहुंचाता है.

आंवला :
आंवला विटामिन सी का बेहतरीन स्त्रोत है और यह प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने में मदद करता है. यह पाचन को भी सुधारता है. प्रतिदिन आंवले के रस, ताजे व कच्चे आंवले, आंवले के चूर्ण या आंवले के मुरब्बे का सेवन सेहत को काफी लाभ पहुंचाता है.

USEFUL AYURVEDIC HERBS FOR STRONG IMMUNITY IN RAIN SEASON AVOID ILLNESSES
मानसून का मौसम -कॉन्सेप्ट इमेज (IANS)

नीम :
नीम में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं. यह त्वचा की समस्याओं को दूर करता है और रक्त को शुद्ध करता है. नीम के पत्तों का रस या नीम की चाय बनाकर पीने से सेहत को कई लाभ मिलते हैं.वहीं नीम के पत्तों का पेस्ट बनाकर त्वचा पर लगाने से त्वचा संबंधी संक्रमणों व अन्य समस्याओं में भी आराम मिलता है तथा हेयर पैक में नीम के पत्तों या उनके पेस्ट के इस्तेमाल से बालों के स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद मिलती है. Rain Season , monsoon Season , Ayurvedic herbs for strong immunity , Rain Season health tips , Monsoon Season , Immunity booster , Ayurvedic herbs , Ayurvedic herbs boost immunity . immunity in Rain Season .

ये भी पढ़ें :

Dysuria : इस 'प्राइवेट' समस्या को महिला-पुरुष अनदेखा ना करें, खासतौर से गर्मियों के मौसम में

Summer Drink Buttermilk : छाछ में इसे मिलाकर पिएं, मिलेगी चमकदार स्किन और हेल्दी बाल

Health tips : इस समय की गई एरोबिक-एक्सरसाइज हो सकती है फायदेमंद

हैदराबाद : मानसून के मौसम में कुछ आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का सेवन आपकी सेहत व इम्यूनिटी को बेहतर बनाने और बीमारियों से बचाने में मदद कर सकता है. ये जड़ी-बूटियां प्राकृतिक तरीके से आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाती हैं और आपको ताजगी महसूस कराती हैं. इनका नियमित व संयमित मात्रा में उपयोग ना सिर्फ मानसून के मौसम में होने वाले अलग-अलग प्रकार के संक्रमणों ओर रोगों जैसे कि सर्दी, खांसी, बुखार और पाचन संबंधी समस्याएं आदि से बचा सकता है बल्कि आपको स्वस्थ और ऊर्जावान बनाए रखने में भी मदद करता है.

भोपाल के वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ राजेश शर्मा बताते हैं कि मानसून के मौसम में वातावरण में ज्यादा नमी कई तरह के बैक्टीरिया के पनपने का कारण बनती है. वहीं इस मौसम में आहार के जल्दी खराब होने जैसी तथा पानी से जुड़ी कई अन्य परेशानियां भी रहती हैं. जो कई बार गंभीर परेशानियों का कारण बनती हैं. कुल मिलाकर यह कहना गलत नहीं होगा कि इस मौसम में ऐसे बहुत के कारक होते हैं जो कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का कारण बन सकते हैं.लेकिन यदि आपकी Immunity Strong हो तो इन मौसमी संक्रमणों व बीमारियों के प्रभाव में आने से काफी हद तक बचा जा सकता है.

USEFUL AYURVEDIC HERBS FOR STRONG IMMUNITY IN RAIN SEASON AVOID ILLNESSES
मानसून का मौसम -कॉन्सेप्ट इमेज (IANS)

लाभकारी आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां : वह बताते हैं कि कुछ महत्वपूर्ण आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां होती हैं जो मानसून में सेहत को दुरुस्त रखने में मदद कर सकती हैं. जिनमें से कुछ तथा उनके उपयोग के कुछ तरीके इस प्रकार हैं.

USEFUL AYURVEDIC HERBS FOR STRONG IMMUNITY IN RAIN SEASON AVOID ILLNESSES
गिलोय (Getty Images)

गिलोय :
गिलोय एक अत्यंत प्रभावी आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करती है और बुखार, सर्दी जैसी समस्याओं में राहत प्रदान करती है. प्रतिदिन गिलोय के रस या उसकी डंडी को उबालकर बनाए गए काढ़े के सेवन से या इसके कैप्सूल के सेवन से Immunity Strong होती है तथा मौसमी संक्रमण व बुखार में राहत मिलती हैं . साथ ही इसके सेहत को कई अन्य तरह के लाभ भी मिलते हैं.

USEFUL AYURVEDIC HERBS FOR STRONG IMMUNITY IN RAIN SEASON AVOID ILLNESSES
अश्वगंधा (Getty Images)

अश्वगंधा :
अश्वगंधा एक अद्भुत आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है जो तनाव को कम करती है और ऊर्जा को बढ़ाती है. यह इम्यून सिस्टम को भी मजबूत करती है. अश्वगंधा पाउडर को दूध या पानी में मिलाकर पीने या इसके कैप्सूल या टैबलेट का सेवन करने से ना सिर्फ Strong Immunity होती है बल्कि रोगों व संक्रमणों से बचने के लिए शरीर मजबूत होता है.

तुलसी:
तुलसी एक प्रमुख आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है जो अपने एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुणों के लिए जानी जाती है. इसका कई औषधियों में भी इस्तेमाल होता है. यह सर्दी, खांसी, और बुखार जैसी समस्याओं में राहत प्रदान करती है. तुलसी के पत्तों को चबाकर खाएं या इसकी चाय बनाकर पिएं. यही नहीं अगर एक गिलास पानी में 5-7 तुलसी के पत्ते डालकर , उन्हें उबाल कर और फिर उसे छानकर पीया जाय तो उससे भी सेहत को काफी लाभ मिलते हैं.

USEFUL AYURVEDIC HERBS FOR STRONG IMMUNITY IN RAIN SEASON AVOID ILLNESSES
मानसून का मौसम -कॉन्सेप्ट इमेज (IANS)

अदरक :
अदरक अपने एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुणों के लिए प्रसिद्ध है. यह पाचन को सुधारता है और सर्दी-जुकाम में राहत देता है. बरसात में मौसम में अदरक डालकर चाय पीने, तथा काली चाय या ग्रीन टी में या सादे पानी में भी अदरक डाल व उबालकर उसमें शहद और नींबू का रस मिलाकर पीने से सेहत को काफी लाभ मिलता है. इसके अलावा अदरक को अच्छे से धोकर उसके टुकड़े को ऐसे ही या भूनकर चबाने से भी सेहत को कई लाभ मिलते हैं. यही नहीं खाने में अदरक का प्रयोग करना भी काफी लाभकारी रहता है.

हल्दी :
हल्दी में पाए जाने वाले करक्यूमिन नामक तत्व में एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं. यह प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने में मदद करता है. एक गिलास गर्म दूध में एक चम्मच हल्दी मिलाकर पीने से Immunity काफी बेहतर होती है. यही नहीं रोजमर्रा के आहार में मसाले के रूप में हल्दी का इस्तेमाल भी खाने के गुण बढ़ाता है और सेहत को लाभ पहुंचाता है.

आंवला :
आंवला विटामिन सी का बेहतरीन स्त्रोत है और यह प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने में मदद करता है. यह पाचन को भी सुधारता है. प्रतिदिन आंवले के रस, ताजे व कच्चे आंवले, आंवले के चूर्ण या आंवले के मुरब्बे का सेवन सेहत को काफी लाभ पहुंचाता है.

USEFUL AYURVEDIC HERBS FOR STRONG IMMUNITY IN RAIN SEASON AVOID ILLNESSES
मानसून का मौसम -कॉन्सेप्ट इमेज (IANS)

नीम :
नीम में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं. यह त्वचा की समस्याओं को दूर करता है और रक्त को शुद्ध करता है. नीम के पत्तों का रस या नीम की चाय बनाकर पीने से सेहत को कई लाभ मिलते हैं.वहीं नीम के पत्तों का पेस्ट बनाकर त्वचा पर लगाने से त्वचा संबंधी संक्रमणों व अन्य समस्याओं में भी आराम मिलता है तथा हेयर पैक में नीम के पत्तों या उनके पेस्ट के इस्तेमाल से बालों के स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद मिलती है. Rain Season , monsoon Season , Ayurvedic herbs for strong immunity , Rain Season health tips , Monsoon Season , Immunity booster , Ayurvedic herbs , Ayurvedic herbs boost immunity . immunity in Rain Season .

ये भी पढ़ें :

Dysuria : इस 'प्राइवेट' समस्या को महिला-पुरुष अनदेखा ना करें, खासतौर से गर्मियों के मौसम में

Summer Drink Buttermilk : छाछ में इसे मिलाकर पिएं, मिलेगी चमकदार स्किन और हेल्दी बाल

Health tips : इस समय की गई एरोबिक-एक्सरसाइज हो सकती है फायदेमंद

Last Updated : 19 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.