ETV Bharat / health

'रेजिलिएंस एंड हीलिंग हैंड्स' थीम पर मनाया जा रहा राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस - National Doctor Day - NATIONAL DOCTOR DAY

National Doctor Day : राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस हर साल 1 जुलाई को भारत में मनाया जाता है. यह दिन रोगियों को रोग मुक्त करने तथा लोगों को स्वस्थ बनाने में मदद करने वाले चिकित्सकों के प्रति कृतज्ञता दिखाने तथा उन्हें सम्मानित करने का मौका देता है. इस वर्ष यह दिवस 'रेजिलिएंस एंड हीलिंग हैंड्स' थीम पर मनाया जा रहा है. Resilience and Healing Hands , BC Roy , National Doctor's Day , National doctors day theme . Bidhan chandra roy .

National doctors day theme Resilience and Healing Hands
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस - कॉन्सेप्ट इमेज (Getty Images)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 1, 2024, 6:31 AM IST

Updated : Jul 1, 2024, 6:57 AM IST

हैदराबाद : डॉक्टर हमारे समाज के सच्चे नायक हैं, और उनके सम्मान के बिना समाज का विकास संभव नहीं है. 1 जुलाई को देश भर में मनाया जाने वाला राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस ना सिर्फ चिकित्सा व स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में डॉक्टरों के योगदान को मान्यता देने तथा उनके प्रति कृतज्ञता दिखाने का अवसर देता है, बल्कि समाज में स्वास्थ्य और चिकित्सा के महत्व को भी रेखांकित करता है. हर साल राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस एक नई थीम के साथ मनाया जाता है.

इस वर्ष National doctors day का आयोजन प्रतिदिन रोगियों की स्वास्थ्य देखभाल, उन्हे रोग मुक्त करने व स्वस्थ बनाने में मदद करने तथा अलग-अलग कारणों से जान पर खतरा झेल रहे लोगों के जीवन की रक्षा करने में चिकित्सकों की भूमिका को मानने व उनके प्रति कृतज्ञता जताने के उद्देश्य से सेलिब्रिटी 'रेजिलिएंस एंड हीलिंग हैंड्स' थीम पर मनाया जा रहा है. National doctors day theme is Resilience and Healing Hands .

National doctors day theme Resilience and Healing Hands
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस - कॉन्सेप्ट इमेज (Getty Images)

इतिहास
गौरतलब है कि राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस को मनाए जाने की शुरुआत वर्ष 1991 में भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) द्वारा की गई थी. इस आयोजन को मनाने का मुख्य उद्देश्य महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री, डॉ. बिधान चंद्र रॉय की जन्मतिथि और पुण्यतिथि को सम्मानित करना था. ज्ञात हो कि डॉ. रॉय एक महान चिकित्सक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और सामाजिक कार्यकर्ता थे. Dr Bidhan chandra roy द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में दिए गए योगदान को सम्मान देने के लिए वर्ष 1961 में उन्हे भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.

National doctors day theme Resilience and Healing Hands
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस - कॉन्सेप्ट इमेज (Getty Images)

महत्व और उद्देश्य
सभी जानते हैं कि डॉक्टर हमारे स्वास्थ्य की रक्षा के लिए दिन-रात काम करते हैं. इस कार्य में उन्हे कई चुनौतियों का सामना भी करना पड़ता है, जैसे की लंबी कार्य अवधि , मानसिक और शारीरिक तनाव, और आपातकालीन स्थितियों का सामना करना आदि. डॉक्टर हमारे समाज के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं और उनकी भूमिका को सराहना और सम्मान देना बहुत जरूरी है.

National doctors day ना सिर्फ चिकित्सकों को अपने पेशे से जुड़ी चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित करता हैं बल्कि यह अवसर डॉक्टरों के कठिन परिश्रम और समाज के प्रति उनके योगदान को पहचानने, मानने व उन्हे सम्मान देने का मौका भी देता है. इस अवसर पर देश भर में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य और चिकित्सा के महत्व को समझाने का प्रयास किया जाता है. जिससे लोग अपने स्वास्थ्य तथा नियमित स्वास्थ्य जांच की आवश्यकता के प्रति जागरूक हो.

इसके अलावा राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर देश भर में चिकित्सा संस्थानों और अस्पतालों में ऐसे विशेष कार्यक्रम जहां चिकित्सकों को सम्मानित किया जाता है, सेमिनार , वर्कशॉप, स्वास्थ्य शिविर तथा कई अन्य प्रकार के समारोह व गतिविधियां आयोजित की जाती हैं. आजकल के दौर में सोशल मीडिया पर भी इस दिन को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न अभियान चलाए जाते हैं. National Doctor Day , Resilience and Healing Hands , 1 july , National Doctor's Day , BC Roy , july 1 doctors' day , National doctors day theme Resilience and Healing Hands . Bidhan chandra roy , 1st july , doctors day 2024 , national doctors day 2024 , july 1 special day

ये भी पढ़ें :

Dysuria : इस 'प्राइवेट' समस्या को महिला-पुरुष अनदेखा ना करें, खासतौर से गर्मियों के मौसम में

Summer Drink Buttermilk : छाछ में इसे मिलाकर पिएं, मिलेगी चमकदार स्किन और हेल्दी बाल

Health tips : इस समय की गई एरोबिक-एक्सरसाइज हो सकती है फायदेमंद

हैदराबाद : डॉक्टर हमारे समाज के सच्चे नायक हैं, और उनके सम्मान के बिना समाज का विकास संभव नहीं है. 1 जुलाई को देश भर में मनाया जाने वाला राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस ना सिर्फ चिकित्सा व स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में डॉक्टरों के योगदान को मान्यता देने तथा उनके प्रति कृतज्ञता दिखाने का अवसर देता है, बल्कि समाज में स्वास्थ्य और चिकित्सा के महत्व को भी रेखांकित करता है. हर साल राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस एक नई थीम के साथ मनाया जाता है.

इस वर्ष National doctors day का आयोजन प्रतिदिन रोगियों की स्वास्थ्य देखभाल, उन्हे रोग मुक्त करने व स्वस्थ बनाने में मदद करने तथा अलग-अलग कारणों से जान पर खतरा झेल रहे लोगों के जीवन की रक्षा करने में चिकित्सकों की भूमिका को मानने व उनके प्रति कृतज्ञता जताने के उद्देश्य से सेलिब्रिटी 'रेजिलिएंस एंड हीलिंग हैंड्स' थीम पर मनाया जा रहा है. National doctors day theme is Resilience and Healing Hands .

National doctors day theme Resilience and Healing Hands
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस - कॉन्सेप्ट इमेज (Getty Images)

इतिहास
गौरतलब है कि राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस को मनाए जाने की शुरुआत वर्ष 1991 में भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) द्वारा की गई थी. इस आयोजन को मनाने का मुख्य उद्देश्य महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री, डॉ. बिधान चंद्र रॉय की जन्मतिथि और पुण्यतिथि को सम्मानित करना था. ज्ञात हो कि डॉ. रॉय एक महान चिकित्सक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और सामाजिक कार्यकर्ता थे. Dr Bidhan chandra roy द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में दिए गए योगदान को सम्मान देने के लिए वर्ष 1961 में उन्हे भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.

National doctors day theme Resilience and Healing Hands
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस - कॉन्सेप्ट इमेज (Getty Images)

महत्व और उद्देश्य
सभी जानते हैं कि डॉक्टर हमारे स्वास्थ्य की रक्षा के लिए दिन-रात काम करते हैं. इस कार्य में उन्हे कई चुनौतियों का सामना भी करना पड़ता है, जैसे की लंबी कार्य अवधि , मानसिक और शारीरिक तनाव, और आपातकालीन स्थितियों का सामना करना आदि. डॉक्टर हमारे समाज के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं और उनकी भूमिका को सराहना और सम्मान देना बहुत जरूरी है.

National doctors day ना सिर्फ चिकित्सकों को अपने पेशे से जुड़ी चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित करता हैं बल्कि यह अवसर डॉक्टरों के कठिन परिश्रम और समाज के प्रति उनके योगदान को पहचानने, मानने व उन्हे सम्मान देने का मौका भी देता है. इस अवसर पर देश भर में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य और चिकित्सा के महत्व को समझाने का प्रयास किया जाता है. जिससे लोग अपने स्वास्थ्य तथा नियमित स्वास्थ्य जांच की आवश्यकता के प्रति जागरूक हो.

इसके अलावा राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर देश भर में चिकित्सा संस्थानों और अस्पतालों में ऐसे विशेष कार्यक्रम जहां चिकित्सकों को सम्मानित किया जाता है, सेमिनार , वर्कशॉप, स्वास्थ्य शिविर तथा कई अन्य प्रकार के समारोह व गतिविधियां आयोजित की जाती हैं. आजकल के दौर में सोशल मीडिया पर भी इस दिन को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न अभियान चलाए जाते हैं. National Doctor Day , Resilience and Healing Hands , 1 july , National Doctor's Day , BC Roy , july 1 doctors' day , National doctors day theme Resilience and Healing Hands . Bidhan chandra roy , 1st july , doctors day 2024 , national doctors day 2024 , july 1 special day

ये भी पढ़ें :

Dysuria : इस 'प्राइवेट' समस्या को महिला-पुरुष अनदेखा ना करें, खासतौर से गर्मियों के मौसम में

Summer Drink Buttermilk : छाछ में इसे मिलाकर पिएं, मिलेगी चमकदार स्किन और हेल्दी बाल

Health tips : इस समय की गई एरोबिक-एक्सरसाइज हो सकती है फायदेमंद

Last Updated : Jul 1, 2024, 6:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.