ETV Bharat / health

अगर आपकी आंखों का यह रंग है तो हो जाइये सतर्क, आपका लिवर डैमेज हो रहा है - Symptoms of Liver Damage

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 13, 2024, 10:47 AM IST

Updated : Aug 13, 2024, 11:06 AM IST

Symptoms of Liver Damage: आजकल लिवर से संबंधित बीमारियां बहुत सुनाई देती हैं. लोग इलाज पर काफी पैसा भी खर्च करते हैं. इससे इतर लिवर खराब होने से पहले संकेत मिलने भी शुरू हो जाते हैं. इनको नजरअंदाज करना जानलेवा हो सकता है. आइये जानते हैं ये संकेत क्या हैं.

Symptoms of Liver Damage
लीवर खराब होने के संकेत (ETV Bharat)

हैदराबाद: हेक्टिक लाइफ में हर कोई किसी न किसी बीमारी से परेशान है. उम्र भले ही कोई हो, लेकिन खतरनाक बीमारियां लग ही जाती हैं. इसके कई कारण होते हैं, जैसे- समय पर खाना न खाना, काम करने पर जल्दी-जल्दी थक जाना. इससे इतर ज्यादा थकान उस समय भी आती है, जब आपका लिवर सही ढंग से काम न कर रहा हो. इस मामले पर विशेषज्ञों का कहना है कि यह लिवर खराब होने के शुरुआती लक्षण हैं. आइए विस्तार से जानते हैं.

लिवर खराब होने के लक्षण
कई लोग अपने हार्ट और किडनियों को स्वस्थ्य रखने के लिए तमाम सावधानियां बरतते हैं, लेकिन शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंग लिवर पर ज्यादा ध्यान नहीं देते. यह हमारे लिए बहुत मुश्किल भी है. बता दें, लिवर रक्त से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है. यह खाए गए भोजन को पचाने में भी मदद करता है. यह शुगर लेवर को मेंटेन रखने में भी सहायता करता है. यह एकसाथ कई काम करता है. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे में लिवर का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है. अगर इसी क्रम में कुछ लक्षण दिखाई दें तो तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए. चलिए अब देखते हैं.

अत्यधिक थकान
न केवल काम करते समय, बल्कि यदि लीवर खराब है, तो आपको अत्यधिक थकान का अनुभव होगा. सर्जिकल गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. टी के लक्ष्मीकांत के अनुसार जब आप इस तरह की थकान महसूस करें तो बिना देर किए तुरंत डॉक्टर से सलाह लें और उचित इलाज करवाएं.

पीलिया
ऐसा कहा जाता है कि अगर आप लिवर की बीमारी से पीड़ित हैं तो आपकी आंखों और त्वचा का रंग बदल जाएगा. अगर यह हरा हो जाए तो इसका मतलब लिवर की समस्या है. यानी पीलिया लिवर की समस्या का भी संकेत देता है. इसलिए बेहतर है कि अगर आपको ऐसे ही लक्षण दिखें तो तुरंत सतर्क हो जाएं.

भूख न लगना
डॉ. टी. लक्ष्मीकांत की मानें तो लिवर की समस्या का एक और लक्षण भूख नहीं लगना भी है. अगर आपको भी कई दिनों तक खुलकर भूख नहीं लगती है तो सतर्क हो जाइये और बिना समय गवाएं उचित सलाह लें.

यूरिन के रंग में बदलाव
आमतौर पर यूरिन के रंग को देखकर पता लगाया जा सकता है कि हम स्वस्थ हैं या नहीं, लेकिन यह जानना भी जरूरी है कि लिवर ठीक से काम कर रहा है या नहीं. विशेषज्ञों का कहना है कि खासकर अगर यूरिन सामान्य रंग की बजाय गाढ़े या किसी अन्य रंग में आए तो खतरे की बात है क्योंकि यह इस बात का संकेत हो सकता है कि लिवर में कोई समस्या है.

मतली
अगर आपको बार-बार मतली और उल्टी जैसे लक्षण महसूस होते हैं, तो विशेषज्ञ आपको कोई लापरवाही न बरतने की सलाह देते हैं. क्योंकि वे लक्षण लिवर की समस्या का संकेत देते हैं. इसके अलावा, कई लोगों को खाने के तुरंत बाद मतली या उल्टी का अनुभव होता है. यह भी लिवर की समस्या का संकेत माना जाता है.

कब्ज
यह लक्षण भी लिवर की समस्या का एक अन्य महत्वपूर्ण संकेत माना जाता है. क्योंकि अगर लिवर में कोई समस्या हो तो इसका असर पाचन पर पड़ता है और कब्ज की समस्या हो जाती है.

त्वचा से संबंधित समस्याएं
क्या आप खुजली और रैशेज जैसी त्वचा संबंधी समस्याओं से परेशान हैं? तो आपको अलर्ट हो जाना चाहिए. हालांकि डॉ. टी. लक्ष्मीकांत बताते हैं कि यह लिवर की समस्या का भी संकेत है. खास तौर पर कहा जाता है कि त्वचा पर लाल धब्बे बन जाते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि इसके अलावा लिवर में समस्या होने पर पेट में दर्द, बार-बार बुखार आना, एकाग्रता में कमी, दस्त और सांसों से दुर्गंध जैसे लक्षण भी नजर आते हैं.

नोट: यहां आपको दी गई सभी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और सुझाव केवल आपके समझने के लिए हैं. हम यह जानकारी वैज्ञानिक अनुसंधान, अध्ययन, चिकित्सा और स्वास्थ्य पेशेवर सलाह के आधार पर प्रदान कर रहे हैं, लेकिन बेहतर होगा कि इन पर अमल करने से पहले आप अपने निजी डॉक्टर की सलाह ले लें.

पढ़ें: बिहार में मिला दुर्लभ औषधीय पौधा, शुगर पेशेंट को होगा फायदा, लाखों लोग होंगे मालामाल - Gurmar Plant

हैदराबाद: हेक्टिक लाइफ में हर कोई किसी न किसी बीमारी से परेशान है. उम्र भले ही कोई हो, लेकिन खतरनाक बीमारियां लग ही जाती हैं. इसके कई कारण होते हैं, जैसे- समय पर खाना न खाना, काम करने पर जल्दी-जल्दी थक जाना. इससे इतर ज्यादा थकान उस समय भी आती है, जब आपका लिवर सही ढंग से काम न कर रहा हो. इस मामले पर विशेषज्ञों का कहना है कि यह लिवर खराब होने के शुरुआती लक्षण हैं. आइए विस्तार से जानते हैं.

लिवर खराब होने के लक्षण
कई लोग अपने हार्ट और किडनियों को स्वस्थ्य रखने के लिए तमाम सावधानियां बरतते हैं, लेकिन शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंग लिवर पर ज्यादा ध्यान नहीं देते. यह हमारे लिए बहुत मुश्किल भी है. बता दें, लिवर रक्त से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है. यह खाए गए भोजन को पचाने में भी मदद करता है. यह शुगर लेवर को मेंटेन रखने में भी सहायता करता है. यह एकसाथ कई काम करता है. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे में लिवर का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है. अगर इसी क्रम में कुछ लक्षण दिखाई दें तो तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए. चलिए अब देखते हैं.

अत्यधिक थकान
न केवल काम करते समय, बल्कि यदि लीवर खराब है, तो आपको अत्यधिक थकान का अनुभव होगा. सर्जिकल गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. टी के लक्ष्मीकांत के अनुसार जब आप इस तरह की थकान महसूस करें तो बिना देर किए तुरंत डॉक्टर से सलाह लें और उचित इलाज करवाएं.

पीलिया
ऐसा कहा जाता है कि अगर आप लिवर की बीमारी से पीड़ित हैं तो आपकी आंखों और त्वचा का रंग बदल जाएगा. अगर यह हरा हो जाए तो इसका मतलब लिवर की समस्या है. यानी पीलिया लिवर की समस्या का भी संकेत देता है. इसलिए बेहतर है कि अगर आपको ऐसे ही लक्षण दिखें तो तुरंत सतर्क हो जाएं.

भूख न लगना
डॉ. टी. लक्ष्मीकांत की मानें तो लिवर की समस्या का एक और लक्षण भूख नहीं लगना भी है. अगर आपको भी कई दिनों तक खुलकर भूख नहीं लगती है तो सतर्क हो जाइये और बिना समय गवाएं उचित सलाह लें.

यूरिन के रंग में बदलाव
आमतौर पर यूरिन के रंग को देखकर पता लगाया जा सकता है कि हम स्वस्थ हैं या नहीं, लेकिन यह जानना भी जरूरी है कि लिवर ठीक से काम कर रहा है या नहीं. विशेषज्ञों का कहना है कि खासकर अगर यूरिन सामान्य रंग की बजाय गाढ़े या किसी अन्य रंग में आए तो खतरे की बात है क्योंकि यह इस बात का संकेत हो सकता है कि लिवर में कोई समस्या है.

मतली
अगर आपको बार-बार मतली और उल्टी जैसे लक्षण महसूस होते हैं, तो विशेषज्ञ आपको कोई लापरवाही न बरतने की सलाह देते हैं. क्योंकि वे लक्षण लिवर की समस्या का संकेत देते हैं. इसके अलावा, कई लोगों को खाने के तुरंत बाद मतली या उल्टी का अनुभव होता है. यह भी लिवर की समस्या का संकेत माना जाता है.

कब्ज
यह लक्षण भी लिवर की समस्या का एक अन्य महत्वपूर्ण संकेत माना जाता है. क्योंकि अगर लिवर में कोई समस्या हो तो इसका असर पाचन पर पड़ता है और कब्ज की समस्या हो जाती है.

त्वचा से संबंधित समस्याएं
क्या आप खुजली और रैशेज जैसी त्वचा संबंधी समस्याओं से परेशान हैं? तो आपको अलर्ट हो जाना चाहिए. हालांकि डॉ. टी. लक्ष्मीकांत बताते हैं कि यह लिवर की समस्या का भी संकेत है. खास तौर पर कहा जाता है कि त्वचा पर लाल धब्बे बन जाते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि इसके अलावा लिवर में समस्या होने पर पेट में दर्द, बार-बार बुखार आना, एकाग्रता में कमी, दस्त और सांसों से दुर्गंध जैसे लक्षण भी नजर आते हैं.

नोट: यहां आपको दी गई सभी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और सुझाव केवल आपके समझने के लिए हैं. हम यह जानकारी वैज्ञानिक अनुसंधान, अध्ययन, चिकित्सा और स्वास्थ्य पेशेवर सलाह के आधार पर प्रदान कर रहे हैं, लेकिन बेहतर होगा कि इन पर अमल करने से पहले आप अपने निजी डॉक्टर की सलाह ले लें.

पढ़ें: बिहार में मिला दुर्लभ औषधीय पौधा, शुगर पेशेंट को होगा फायदा, लाखों लोग होंगे मालामाल - Gurmar Plant

Last Updated : Aug 13, 2024, 11:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.