हैदराबाद: लोग अक्सर पेट में होने वाले दर्द को नजरअंदाज करते रहते हैं. लेकिन यह लापरवाही भारी पड़ सकती है, क्योंकि यह दर्द पेट में कैंसर का संकेत हो सकता है. चिकित्सकों के मुताबिक, पेट की कोशिकाओं में ज्यादा वृद्धि के कारण पेट में कैंसर होता है. इसे गैस्ट्रिक कैंसर के नाम से भी जाना जाता है.
विशेषज्ञों के मुताबिक, गैस्ट्रिक कैंसर अक्सर गैस्ट्रोएसोफेगल भाग से शुरू होता है. लेकिन ज्यादातर मामलों में पेट के कैंसर के लक्षण नजर नहीं आते हैं. हालांकि, इंसान के पेट में कभी-कभार हल्के दर्द होते रहते हैं. अक्सर देखा गया है कि जब कैंसर की बीमारी आखिरी स्टेज होती है तो उसके लक्षण पता चलते हैं. पेट के कैंसर के लक्षण या संकेत कई तरह के हो सकते हैं.
पेट में दर्द और सूजन की समस्या: अगर आपके पेट में लगातार दर्द या सूजन की समस्या हो रही है, तो इसे बिल्कुल भी इग्नोर नहीं करना चाहिए. विशेषज्ञों के मुताबिक, ट्यूमर होने की स्थिति में पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द की शिकायत हो सकती है. ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.
तेजी से वजन घटना: अचानक शरीर का वजन घटना भी कैंसर का संकेत हो सकता है. आम तौर पर माना जाता है कि कैंसर होने पर मरीज का वजह बहुत तेजी से घटता है. इसलिए ऐसी स्थिति होने पर उचित जांच करानी चहिए.
अपच की समस्या: रिपोर्ट की मानें तो गैस्ट्रिक कैंसर होने पर अपच की समस्या हो सकती है. इसलिए अपच की शिकायत को इग्नोर नहीं करना चाहिए और समय रहते डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.
खांसते समय मुंह से खून आना: पेट का कैंसर होने पर मरीज को विशेष स्थिति में खांसते समय मुंह से खून आ जाता है. इसे खून की उल्टी कहा जाता है. ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.
गैस बनने की समस्या: पेट में लगातार गैस बनना भी जानलेवा बीमारी का संकेत हो सकता है. गैस की समस्या को नजरअंदाज करने से स्थिति गंभीर हो सकती है. इसलिए गैस की समस्या को इग्नोर नहीं करना चाहिए.
(डिस्क्लेमर: उक्त जानकारी रिपोर्ट्स और विशेषज्ञों की राय के आधार पर साझा की गई है. इसका उद्देश्य पाठकों को अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग करना है. इसलिए कोई भी स्वास्थ्य समस्या होने पर डॉक्टर की सलाह लेनी जरूरी है.)
यह भी पढ़ें- अगर आपको होती हैं ये 9 परेशानियां, तो आप हो सकते हैं खून की कमी के शिकार