ETV Bharat / health

माउथवॉश का करते हैं इस्तेमाल हो जाएं सावधान, एक से अधिक बीमारियों का हो सकता है खतरा - Mouthwash side effects

Mouthwash side effects : एक रिसर्च के अनुसार अल्कोहल-बेस्ड माउथवॉश Oral microbiome (मुंह में रहने वाले बैक्टीरिया) पर सीधा प्रभाव डाल सकते हैं. इसके अलावा शोधकर्ताओं ने ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए जरूरी बैक्टीरिया ग्रुप को भी घटते देखा. alcohol based mouthwash , mouthwash , oral cancer , oral hygiene .

author img

By IANS

Published : Jun 5, 2024, 2:15 PM IST

Updated : Jun 6, 2024, 7:05 AM IST

ALCOHOL BASED MOUTHWASH  MOUTHWASH  ORAL CANCER  ORAL HYGIENE
कॉन्सेप्ट इमेज (IANS)

नई दिल्ली : दांतों, मसूड़ों की सफाई और मुंह को जर्म्स फ्री रखने के लिए माउथवॉश का इस्तेमाल करना एक ट्रेंड बन गया है. आमतौर पर लोग अपने फेवरेट सेलिब्रिटीज को देखकर Mouthwash का इस्तेमाल बिना किसी रिसर्च के करना शुरू कर देते हैं. एक स्टडी के अनुसार, आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले अल्कोहल-बेस्ड माउथवॉश Oral microbiome (मुंह में रहने वाले बैक्टीरिया) पर सीधा प्रभाव डाल सकते हैं, जिससे पीरियडोंटल बीमारियों और कैंसर का खतरा बढ़ सकता है. दरअसल, ओरल माइक्रोबायोम पाचन में मदद करता है और मुंह को हेल्दी रखता है.

जर्नल ऑफ मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी में पब्लिश रिसर्च में ऐसे पुरुष शामिल थे, जो पुरुषों के साथ यौन संबंध रखते हैं. यौन बीमारियों से बचने के लिए रोजाना Mouthwash का इस्तेमाल करते हैं. बेल्जियम के एंटवर्प में इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन (आईटीएम) की टीम ने कहा कि Alcohol based mouthwash के तीन महीने तक रोजाना इस्तेमाल से इन पुरुषों के मुंह में दो तरह के बैक्टीरिया फ्यूसो बैक्टीरियम न्यूक्लियेटम और स्ट्रेप्टोकोकस एंजिनोसस की मात्रा बढ़ गई.

ALCOHOL BASED MOUTHWASH  MOUTHWASH  ORAL CANCER  ORAL HYGIENE
कॉन्सेप्ट इमेज (IANS)

ये दोनों बैक्टीरिया मसूड़ों की बीमारी को बढ़ाते हैं और इसोफेजियल और कोलोरेक्टल कैंसर की तरफ धकेलते हैं. इसके अलावा, शोधकर्ताओं ने ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए जरूरी एक्टिनो बैक्टीरिया नामक बैक्टीरिया ग्रुप को भी घटते देखा.

आईटीएम की सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन यूनिट की डॉ. जोलेन लॉमेन ने कहा, ''Alcohol based mouthwash बाजार में आसानी से उपलब्ध है. आम लोग बदबूदार सांस से निपटने या पीरियोडोंटाइटिस को रोकने के लिए इसका रोजाना इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उन्हें इसके नुकसान के बारे में पता होना चाहिए. यह हेल्थ केयर प्रोफेशनल द्वारा गाइड किया जाना चाहिए.'' oral cancer , alcohol based mouthwash , mouthwash , oral hygiene

ये भी पढ़ें :

Minimum Walk For You : सिर्फ इतना पैदल चलने से रहेंगे हमेशा हेल्दी और बचेंगे जानलेवा बीमारियों से

Early morning Walk : इस समय करेंगे सैर तो शरीर को होगा ज्यादा फायदा

नई दिल्ली : दांतों, मसूड़ों की सफाई और मुंह को जर्म्स फ्री रखने के लिए माउथवॉश का इस्तेमाल करना एक ट्रेंड बन गया है. आमतौर पर लोग अपने फेवरेट सेलिब्रिटीज को देखकर Mouthwash का इस्तेमाल बिना किसी रिसर्च के करना शुरू कर देते हैं. एक स्टडी के अनुसार, आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले अल्कोहल-बेस्ड माउथवॉश Oral microbiome (मुंह में रहने वाले बैक्टीरिया) पर सीधा प्रभाव डाल सकते हैं, जिससे पीरियडोंटल बीमारियों और कैंसर का खतरा बढ़ सकता है. दरअसल, ओरल माइक्रोबायोम पाचन में मदद करता है और मुंह को हेल्दी रखता है.

जर्नल ऑफ मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी में पब्लिश रिसर्च में ऐसे पुरुष शामिल थे, जो पुरुषों के साथ यौन संबंध रखते हैं. यौन बीमारियों से बचने के लिए रोजाना Mouthwash का इस्तेमाल करते हैं. बेल्जियम के एंटवर्प में इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन (आईटीएम) की टीम ने कहा कि Alcohol based mouthwash के तीन महीने तक रोजाना इस्तेमाल से इन पुरुषों के मुंह में दो तरह के बैक्टीरिया फ्यूसो बैक्टीरियम न्यूक्लियेटम और स्ट्रेप्टोकोकस एंजिनोसस की मात्रा बढ़ गई.

ALCOHOL BASED MOUTHWASH  MOUTHWASH  ORAL CANCER  ORAL HYGIENE
कॉन्सेप्ट इमेज (IANS)

ये दोनों बैक्टीरिया मसूड़ों की बीमारी को बढ़ाते हैं और इसोफेजियल और कोलोरेक्टल कैंसर की तरफ धकेलते हैं. इसके अलावा, शोधकर्ताओं ने ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए जरूरी एक्टिनो बैक्टीरिया नामक बैक्टीरिया ग्रुप को भी घटते देखा.

आईटीएम की सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन यूनिट की डॉ. जोलेन लॉमेन ने कहा, ''Alcohol based mouthwash बाजार में आसानी से उपलब्ध है. आम लोग बदबूदार सांस से निपटने या पीरियोडोंटाइटिस को रोकने के लिए इसका रोजाना इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उन्हें इसके नुकसान के बारे में पता होना चाहिए. यह हेल्थ केयर प्रोफेशनल द्वारा गाइड किया जाना चाहिए.'' oral cancer , alcohol based mouthwash , mouthwash , oral hygiene

ये भी पढ़ें :

Minimum Walk For You : सिर्फ इतना पैदल चलने से रहेंगे हमेशा हेल्दी और बचेंगे जानलेवा बीमारियों से

Early morning Walk : इस समय करेंगे सैर तो शरीर को होगा ज्यादा फायदा

Last Updated : Jun 6, 2024, 7:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.