ETV Bharat / health

सेहत के लिए कैसा है बारिश का पानी पीना? कहां-कहां हो सकता है इसका इस्तेमाल? जानें - Rain Water - RAIN WATER

Can We Drink Rain Water: पुराने समय में लोग बरसात का पानी इकट्ठा करके रखते थे और जरूरत पड़ने पर इसे पी लेते थे. हालांकि, अब हालात बदल गए हैं और लोग नल का पानी पीते हैं.

Rain Water drinkable
सेहत के लिए कैसा है बारिश का पानी पीना? (सांकेतिक तस्वीर Getty Images)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 9, 2024, 1:02 PM IST

Updated : Jul 10, 2024, 8:05 AM IST

नई दिल्ली: बारिश का मौसम शुरू हो चुका है और देश के कई हिस्सों में बरसात हो रही है. बारिश आने के साथ ही लोगों को न सिर्फ गर्मी से निजात मिलती है, बल्कि कई स्थानों पर बारिश के चलते पानी की किल्लत को दूर होती है. देश के जिन हिस्सों में पानी की कमी होती है, वहां के लोग बरसात का पानी स्‍टोर करके इसे पीने के लिए इस्तेमाल करते हैं.

हालांकि, अब वाल यह है कि क्‍या लोगों को बारिश का पानी पीना चा‍हिए? क्‍या बारिश का पानी हमारी सेहत के लिए फायदेमंद है? गौरतलब है कि पुराने जमाने में लोग बारिश के पानी को इकट्ठा कर लेते थे और जरूरत पड़ने पर इसे पीने के लिए यूज करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है. अभी भी भारत में कई इलाके ऐसे हैं, जो बरसात के पानी पर निर्भर हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि बारिश का पानी पूरी तरह से सेफ है.

बता दें कि पहले के समय में प्रदूषण कम था. इसलिए बरसात का पानी साफ होता था, लेकिन अब प्रदूषण बहुत ज्यादा बढ़ गया है और बारिश का पानी भी दूषित होने लगा है. सेंटर फॉर डिजीज (CDC) के अनुसार बारिश के पानी में हानिकारक वायरस और बैक्‍टीरिया हो सकते हैं. यह ही वजह है कि बरसात के मौसम में लोग वायरल का शिकार हो जाते हैं.

बारिश के पानी में फाइन पाट्रिकल्‍स
CDC के मुताबिक वातावरण के प्रदूषित होने के कारण अब बारिश का पानी भी दूषित हो गया है और अब इसमें फाइन पाट्रिकल्‍स पाए जाते हैं. यह पार्टिकल्स सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसके अलावा बारिश के पानी में नल के पानी की तुलना में ज्‍यादा अल्कलाइन होता है. इसलिए इसे पीने से आप बीमार भी पड़ सकते हैं.

घरेलू कामों में कर सकते हैं इस्तेमाल
बारिश का पानी प्रदूषित होता है इसलिए इसे पीने से बचना चाहिए. हालांकि, इस पानी का इस्तेमाल आप और अन्य कामों में कर सकते हैं. बारिश के पानी को बर्तन धोने, कपड़े धोने, घर की साफ सफाई करने, पौधों में डालने के लिए किया जा सकता है.

इन लोगों को नहीं पीना चाहिए बारिश का पानी
बारिश का पानी गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों, शिशुओं और लो इम्‍यूनिटी वाले लोगों बिल्कुल भी भी नहीं पीना चाहिए. बारिशा का पानी का पीना इनकी सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है.

बारिश के पानी को शुद्ध करें
अगर आप किसी ऐसी जगह पर रहते हैं, जहां पानी की किल्लत है और आप बारिश के पानी पर ही निर्भर हैं, तो आप बरसात के पानी को उबालकर पी सकते हैं. बारिश के पानी को उबालने से उसमें मौजूद बैक्‍टीरिया और वायरस मर जाएंगे. सीडीसी के अनुसार बारिश के पानी को हमेशा फिल्टर करके ही पीना चाहिए.

(डिस्कलेमर: इस वेबसाइट पर दी गई सभी स्वास्थ्य जानकारी, चिकित्सा युक्तियां और सुझाव सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं. बेहतर होगा कि इन पर अमल करने से पहले आप अपने निजी डॉक्टर की सलाह ले लें.)

यह भी पढ़ें- क्या हाई ब्लड प्रेशर, गठिया रोग में लाभकारी है तांबे की बोतल में पानी पीना, जानें सच

नई दिल्ली: बारिश का मौसम शुरू हो चुका है और देश के कई हिस्सों में बरसात हो रही है. बारिश आने के साथ ही लोगों को न सिर्फ गर्मी से निजात मिलती है, बल्कि कई स्थानों पर बारिश के चलते पानी की किल्लत को दूर होती है. देश के जिन हिस्सों में पानी की कमी होती है, वहां के लोग बरसात का पानी स्‍टोर करके इसे पीने के लिए इस्तेमाल करते हैं.

हालांकि, अब वाल यह है कि क्‍या लोगों को बारिश का पानी पीना चा‍हिए? क्‍या बारिश का पानी हमारी सेहत के लिए फायदेमंद है? गौरतलब है कि पुराने जमाने में लोग बारिश के पानी को इकट्ठा कर लेते थे और जरूरत पड़ने पर इसे पीने के लिए यूज करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है. अभी भी भारत में कई इलाके ऐसे हैं, जो बरसात के पानी पर निर्भर हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि बारिश का पानी पूरी तरह से सेफ है.

बता दें कि पहले के समय में प्रदूषण कम था. इसलिए बरसात का पानी साफ होता था, लेकिन अब प्रदूषण बहुत ज्यादा बढ़ गया है और बारिश का पानी भी दूषित होने लगा है. सेंटर फॉर डिजीज (CDC) के अनुसार बारिश के पानी में हानिकारक वायरस और बैक्‍टीरिया हो सकते हैं. यह ही वजह है कि बरसात के मौसम में लोग वायरल का शिकार हो जाते हैं.

बारिश के पानी में फाइन पाट्रिकल्‍स
CDC के मुताबिक वातावरण के प्रदूषित होने के कारण अब बारिश का पानी भी दूषित हो गया है और अब इसमें फाइन पाट्रिकल्‍स पाए जाते हैं. यह पार्टिकल्स सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसके अलावा बारिश के पानी में नल के पानी की तुलना में ज्‍यादा अल्कलाइन होता है. इसलिए इसे पीने से आप बीमार भी पड़ सकते हैं.

घरेलू कामों में कर सकते हैं इस्तेमाल
बारिश का पानी प्रदूषित होता है इसलिए इसे पीने से बचना चाहिए. हालांकि, इस पानी का इस्तेमाल आप और अन्य कामों में कर सकते हैं. बारिश के पानी को बर्तन धोने, कपड़े धोने, घर की साफ सफाई करने, पौधों में डालने के लिए किया जा सकता है.

इन लोगों को नहीं पीना चाहिए बारिश का पानी
बारिश का पानी गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों, शिशुओं और लो इम्‍यूनिटी वाले लोगों बिल्कुल भी भी नहीं पीना चाहिए. बारिशा का पानी का पीना इनकी सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है.

बारिश के पानी को शुद्ध करें
अगर आप किसी ऐसी जगह पर रहते हैं, जहां पानी की किल्लत है और आप बारिश के पानी पर ही निर्भर हैं, तो आप बरसात के पानी को उबालकर पी सकते हैं. बारिश के पानी को उबालने से उसमें मौजूद बैक्‍टीरिया और वायरस मर जाएंगे. सीडीसी के अनुसार बारिश के पानी को हमेशा फिल्टर करके ही पीना चाहिए.

(डिस्कलेमर: इस वेबसाइट पर दी गई सभी स्वास्थ्य जानकारी, चिकित्सा युक्तियां और सुझाव सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं. बेहतर होगा कि इन पर अमल करने से पहले आप अपने निजी डॉक्टर की सलाह ले लें.)

यह भी पढ़ें- क्या हाई ब्लड प्रेशर, गठिया रोग में लाभकारी है तांबे की बोतल में पानी पीना, जानें सच

Last Updated : Jul 10, 2024, 8:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.