ETV Bharat / health

घर से बरसाती कीड़े-मकोड़े भगाएं, किचन में रखा यह मसाला आजमाएं - Get Rid of Rainy Season Insects

बरसात के मौसम में घरों में कई तरह के कीड़े-मकोड़े आ जाते हैं. इन कीड़ों की वजह से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन लोग इन्हें घर से निकालने के तरीके नहीं जानते हैं. यहां हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप इन कीड़े-मकोड़ों से निजात पा सकते हैं.

How to get rid of rainy season insects
बरसाती कीड़ों से कैसे पाएं निजात (फोटो - Getty Images)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 1, 2024, 2:34 PM IST

हैदराबाद: बारिश का मौसम खुशनुमा माहौल के साथ-साथ कई तरह की परेशानियां भी लाता है. इन परेशानियों में तरह की बीमारियां भी शामिल है, जो अक्सर बरसात में निकलने वाले कीड़े-मकोड़ों की वजह से होती हैं. बारिश की वजह से आपके घर में कई तरह के कीड़े-मकोड़े अपना घर बना लेते हैं. इन कीड़ों से आपको और आपके परिवार को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन लोगों को पता नहीं होता कि इन कीड़ों से निजात कैसे पाया जाए. तो आज हम आपको इसका समाधान देने जा रहे हैं.

How to get rid of rainy season insects
बरसाती कीड़ों से कैसे पाएं निजात (फोटो - Getty Images)

क्यों घर में जाते हैं कीड़े-मकोड़े
विशेषज्ञों की माने तो बारिश का मौसम नमी और गर्माहट से भरा होता है, जोकि इन कीड़ों के प्रजनन के लिए बिल्कुल अनुकूल होता है. इसके साथ ही घर में आने वाली नमी और गर्माहट से इन्हें अपने अंडों को सहेजने में मदद मिलती है. यहीं कारण है कि बरसात के मौसम में कीड़े-मकोड़ों की संख्या काफी बढ़ जाती है और घर में मौजूद आपका बचा हुआ खाना और अन्य खाने की चीजें इनके बच्चों की ग्रोथ के लिए सहायक होती है.

विनेगर मिलाकर लगाएं पोछा
घर में कीड़ों की एंट्री को बैन करने के लिए आप विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप अपने घर में रोजाना झाड़ू और पोछा तो लगाते ही होंगे. बस आपको करना यह है कि पोछा लगाते हुए आपको पानी में थोड़ा सा सिरका यानी विनेगर मिलाना है. इसके बाद आप पूरे घर में उस पानी से पोछा लगाएं, जिसके बाद आपके घर में कीड़े-मकोड़ों की एंट्री बंद हो जाएगी.

How to get rid of rainy season insects
बरसाती कीड़ों से कैसे पाएं निजात (फोटो - Getty Images)

लौंग और कपूर भी है कारगर
घर से छोटे-छोटे कीड़ों को भगाने के लिए आप लौंग और कपूर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. लौंग के पाउडर को पानी में मिलाकर आप घर के कोनों में छिड़काव कर सकते हैं. इसके अलावा आप कपूर को जलाकर भी रख सकते हैं. इन दोनों की तेज गंध कीड़े बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं और घर से दूर ही रहते हैं.

How to get rid of rainy season insects
बरसाती कीड़ों से कैसे पाएं निजात (फोटो - Getty Images)

नींबू, बेकिंग सोडा और हल्दी का करें इस्तेमाल
कीड़ों को भगाने का सबसे सस्ता उपाय नींबू, बेकिंग सोडा और हल्दी है. इसके लिए आपको पानी में नींबू के साथ बेकिंग सोडा और हल्दी को घोल लेना है और फिर इसे एक स्प्रे बोतल में भरकर इसका छिड़काव करना है. इस घोल का ज्यादातर इस्तेमाल उन जगहों पर करें, जहां कीड़ों के होने की सबसे ज्यादा संभावना होती है, जैसे किचन, बेडरूम और बाथरूम. इन उपायों से आप अपने घर से कीड़ों को भगा सकते हैं.

पढ़ें: बारिश में छिपकलियों से हैं परेशान, किचन में रखी यह सब्जी करेगी समाधान!

पढ़ें: फूड पॉइजनिंग-टाइफाइड जैसी बीमारी फैलाने वाले कॉकरोचों से हैं परेशान, इन 5 टिप्स से मिटाएं नामोनिशान

हैदराबाद: बारिश का मौसम खुशनुमा माहौल के साथ-साथ कई तरह की परेशानियां भी लाता है. इन परेशानियों में तरह की बीमारियां भी शामिल है, जो अक्सर बरसात में निकलने वाले कीड़े-मकोड़ों की वजह से होती हैं. बारिश की वजह से आपके घर में कई तरह के कीड़े-मकोड़े अपना घर बना लेते हैं. इन कीड़ों से आपको और आपके परिवार को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन लोगों को पता नहीं होता कि इन कीड़ों से निजात कैसे पाया जाए. तो आज हम आपको इसका समाधान देने जा रहे हैं.

How to get rid of rainy season insects
बरसाती कीड़ों से कैसे पाएं निजात (फोटो - Getty Images)

क्यों घर में जाते हैं कीड़े-मकोड़े
विशेषज्ञों की माने तो बारिश का मौसम नमी और गर्माहट से भरा होता है, जोकि इन कीड़ों के प्रजनन के लिए बिल्कुल अनुकूल होता है. इसके साथ ही घर में आने वाली नमी और गर्माहट से इन्हें अपने अंडों को सहेजने में मदद मिलती है. यहीं कारण है कि बरसात के मौसम में कीड़े-मकोड़ों की संख्या काफी बढ़ जाती है और घर में मौजूद आपका बचा हुआ खाना और अन्य खाने की चीजें इनके बच्चों की ग्रोथ के लिए सहायक होती है.

विनेगर मिलाकर लगाएं पोछा
घर में कीड़ों की एंट्री को बैन करने के लिए आप विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप अपने घर में रोजाना झाड़ू और पोछा तो लगाते ही होंगे. बस आपको करना यह है कि पोछा लगाते हुए आपको पानी में थोड़ा सा सिरका यानी विनेगर मिलाना है. इसके बाद आप पूरे घर में उस पानी से पोछा लगाएं, जिसके बाद आपके घर में कीड़े-मकोड़ों की एंट्री बंद हो जाएगी.

How to get rid of rainy season insects
बरसाती कीड़ों से कैसे पाएं निजात (फोटो - Getty Images)

लौंग और कपूर भी है कारगर
घर से छोटे-छोटे कीड़ों को भगाने के लिए आप लौंग और कपूर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. लौंग के पाउडर को पानी में मिलाकर आप घर के कोनों में छिड़काव कर सकते हैं. इसके अलावा आप कपूर को जलाकर भी रख सकते हैं. इन दोनों की तेज गंध कीड़े बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं और घर से दूर ही रहते हैं.

How to get rid of rainy season insects
बरसाती कीड़ों से कैसे पाएं निजात (फोटो - Getty Images)

नींबू, बेकिंग सोडा और हल्दी का करें इस्तेमाल
कीड़ों को भगाने का सबसे सस्ता उपाय नींबू, बेकिंग सोडा और हल्दी है. इसके लिए आपको पानी में नींबू के साथ बेकिंग सोडा और हल्दी को घोल लेना है और फिर इसे एक स्प्रे बोतल में भरकर इसका छिड़काव करना है. इस घोल का ज्यादातर इस्तेमाल उन जगहों पर करें, जहां कीड़ों के होने की सबसे ज्यादा संभावना होती है, जैसे किचन, बेडरूम और बाथरूम. इन उपायों से आप अपने घर से कीड़ों को भगा सकते हैं.

पढ़ें: बारिश में छिपकलियों से हैं परेशान, किचन में रखी यह सब्जी करेगी समाधान!

पढ़ें: फूड पॉइजनिंग-टाइफाइड जैसी बीमारी फैलाने वाले कॉकरोचों से हैं परेशान, इन 5 टिप्स से मिटाएं नामोनिशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.