ETV Bharat / health

फीमेल्स अनचाहे गर्भ से बचने के लिए चुनें इनमें से किसी भी ऑप्शन को - Unwanted pregnancy - UNWANTED PREGNANCY

Unwanted pregnancy : गर्भनिरोधक गोलियों के अलावा बाजार में फीमेल्स के लिए अन्य कई प्रकार के गर्भनिरोधक भी मिलते हैं. लेकिन बहुत सी महिलाएं अज्ञानता, डर या कई अन्य कारणों से Contraception का उपयोग नहीं कर पाती हैं. महिलाओं के लिए गर्भनिरोधक गोलियों ( Contraceptive pills ) के अलावा कई ऐसे ऑप्शन हैं जो अनचाहे गर्भ से (Unwanted pregnancy ) से काफी हद तक बचाव कर सकते हैं.

CONTRACEPTIVE OPTIONS TO STOP PREGNANCY FOR FEMALES
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 22, 2024, 8:10 AM IST

Updated : Apr 22, 2024, 9:07 AM IST

हैदराबाद : अनचाही गर्भावस्था से बचने के लिए आमतौर पर महिलाएं गर्भनिरोधक गोलियों तथा कॉपर-टी का उपयोग करती हैं. लेकिन महिलाओं के लिए गर्भनिरोधक सिर्फ इन दोनों प्रकारों तक ही सीमित नहीं हैं. बाजार में विशेषतौर पर महिलाओं के लिए कई प्रकार के Contraceptive options उपलब्ध हैं. लेकिन ज्यादातर महिलाओं को उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है. वहीं जिन महिलाओं को अन्य Contraceptive options के बारे में पता होता भी हैं उनमें से अधिकांश डर, शर्म, गलत भ्रमों तथा उन्हे इस्तेमाल करने के तरीकों को लेकर अज्ञानता आदि कारणों के चलते उनका इस्तेमाल नहीं कर पाती हैं.

गर्भनिरोधक के प्रकार : फीमेल्स के लिए Contraceptive pills के अलावा कई ऐसे कारगर विकल्प हैं जो Unwanted pregnancy से काफी हद तक बचाव कर सकते हैं. उनमें से कुछ विशेष Contraception इस प्रकार हैं.

CONTRACEPTIVE OPTIONS TO STOP PREGNANCY FOR FEMALES
कॉन्सेप्ट इमेज

Copper T Device - IUD Or Copper IUD : कॉपर टी डिवाइस (आईयूडी)
कॉपर टी यानी ‘कॉपर इंट्रायूटेराइन कॉन्ट्रासेप्टिव डिवाइस’ अंग्रेजी के "टी" के आकार वाला एक छोटा उपकरण होता है, जिसे गर्भावस्था को रोकने के लिए चिकित्सक गर्भाशय के अंदर रखते है. इसका उपयोग ज्यादातर वे महिलाएं करती हैं जो पहले से मां बन चुकी हैं और दूसरी गर्भावस्था में देरी चाहती हैं. Copper T लगवाने वाली महिलायें जब गर्भवती होना चाहती हैं, तो Copper T हटवा सकती हैं. Copper IUD गर्भाशय के अंदर कॉपर को रिलीज करता है जो स्पर्म की गतिशीलता को कम कर देता है. कॉपर-टी 3, 5 या 10 सालों तक चल सकती है. वहीं अगर कोई महिला जल्दी बच्चा चाहती है तो इसे अवधि पूरी होने से पहले निकलवाया भी जा सकता है. Copper-T को गर्भनिरोधक के सबसे असरदार व सुरक्षित तरीकों में से एक माना जाता है.

CONTRACEPTIVE OPTIONS TO STOP PREGNANCY FOR FEMALES
कई प्रकार के गर्भनिरोधक - कॉन्सेप्ट इमेज

LNG IUD : लेवोनोर्गेस्ट्रेल अंतर्गर्भाशयी प्रणाली/ एलएनजी आईयूडी
यह भी कॉपर टी की तरह एक छोटी डिवाइस होती है जिसे चिकित्सक गर्भाशय में रखते हैं. LNG IUD डिवाइस हर दिन थोड़ी मात्रा में प्रोजेस्टिन हार्मोन जारी करती है जो ओव्यूलेशन और गर्भावस्था को रोकता है. LNG IUD डिवाइस के प्रकार के आधार यह गर्भाशय में 3 से 8 साल तक रह सकता है.

Contraceptive pills : गर्भ निरोधक गोलियां
यह गर्भनिरोधक का सबसे प्रचलित प्रकार है. Contraceptive pills दो प्रकार होती हैं जिनमें एक प्रकार में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टिन दोनों प्रकार के हार्मोन होते हैं वहीं दूसरे प्रकार में सिर्फ प्रोजेस्टिन हार्मोन होते हैं. Contraceptive pills का चयन चिकित्सक की सलाह पर तथा अपने शरीर की अवस्था के अनुसार ही करना चाहिए. इस गोलियों का इस्तेमाल करने वाली महिलाओं को प्रतिदिन एक ही समय पर एक गोली खानी होती है.

Contraceptive injection : कॉन्ट्रासेप्टिव इंजेक्शन : इस कॉन्ट्रासेप्टिव तकनीक में हर तीन महीने में नितंबों या बांह में इंजेक्शन के माध्यम से प्रोजेस्टिन हार्मोन के शॉट लगाए जाते हैं.

Contraceptive implant : कॉन्ट्रासेप्टिव इम्प्लांट
इस गर्भनिरोधक तकनीक को प्रतिवर्ती गर्भनिरोधक या एलएआरसी भी कहा जाता है. Contraceptive implant तकनीक में माचिस की तीली के आकार की एक लचीली पतली छड़ को ऊपरी बांह की त्वचा के नीचे रखा जाता है. इस छड़ में प्रोजेस्टिन हार्मोन होता है. जो ओव्यूलेशन को रोककर गर्भधारण को रोकता है. एक बार इम्प्लांट कराने के बाद यह 3 वर्षों तक शरीर में रह सकता है.

Contraceptive Patch : कॉन्ट्रासेप्टिव पैच
कॉन्ट्रासेप्टिव पैच एक चौकोर पैच है जो प्रोजेस्टिन और एस्ट्रोजन हार्मोन जारी करता है. जो ओव्यूलेशन को रोकते हैं. Contraceptive Patch को पेट के निचले हिस्से या शरीर के कुछ विशेष अंगों पर चिपकाया जाता है. इसे तीन सप्ताह के लिए लगाया जाता है, जिसमें हर सप्ताह नियत दिन पर पुराने पैच को हटाकर नया पैच पहले वाले स्थान पर ही लगाना होता है. Contraceptive Patch का उपयोग महिला के पीरियड साइकिल के अनुसार किया जाता है.

Female condom : महिला कंडोम
जिस तरह पुरुषों के लिए Condom होता है, उसी प्रकार महिलाओं के लिए भी Condom होता है जो संभोग के दौरान शुक्राणु को महिला के शरीर में प्रवेश करने से रोकने में मदद करता है. Female condom महिला को अपनी योनि में पहनना होता है. Female condom गर्भनिरोधक एसटीडी तथा अन्य यौन संक्रमणों को रोकने में भी मदद कर सकता है.

Vaginal ring : हार्मोनल योनि गर्भनिरोधक रिंग
वजायनल रिंग एक छोटी, लचीली अंगूठी जैसी होती है जिसे योनि में पहना या रखा जाता है. Vaginal ring प्रोजेस्टिन और एस्ट्रोजन हार्मोन जारी करती है. Vaginal ring को तीन सप्ताह तक पहनना होता है. फिर एक सप्ताह तक जब मासिक धर्म चल रहा हो तो Vaginal ring को हटा दिया जाता है.

Emergency contraceptive pills : आपातकालीन गर्भनिरोधक गोलियां
इमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स गर्भनिरोधक का स्थाई तरीका नहीं है बल्कि Emergency contraceptive pills का इस्तेमाल केवल आपातकालीन अवस्थाओं में किया जाता है. बिना कंडोम या बिना किसी अन्य प्रकार की सुरक्षा के सेक्स करने, क्षतिग्रस्त कंडोम के इस्तेमाल या सेक्स के दौरान कंडोम के फट जाने जैसे कारणों के चलते कहीं महिला गर्भधारण ना कर ले, इसलिए Emergency contraceptive pills का उपयोग किया जाता है.

CONTRACEPTIVE OPTIONS TO STOP PREGNANCY FOR FEMALES
इमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स - कॉन्सेप्ट इमेज

Cervical Cup , Diaphragm Cervical Cap and Sponge
डायाफ्राम, सर्वाइकल कैप और स्पंज ऐसे उपकरण हैं जिन्हे स्पर्मीसाइड (शुक्राणुरोधी दवा) के साथ योनि में ऐसे रखा जाता है जिससे गर्भाशय ग्रीवा ढक जाये है और शुक्राणु गर्भाशय में प्रवेश ना कर पाए. इनमें Cervical Cap दरअसल सिलिकॉन से बनी अंगूठे के आकार की टोपी जैसी होती है, वहीं Diaphragm भी इसी आकार में एक छोटी सी प्लेट के आकार का उपकरण होता है. ऐसी महिलाएं जिन्हें किसी कारण से हार्मोनल बर्थ कंट्रोल पिल्स या हार्मोन रिलीज करने वाले गर्भ निरोधक सूट नहीं करते हैं वे इनका इस्तेमाल कर सकते हैं.

सावधानी
उत्तराखंड की महिला रोग चिकित्सक डॉ विजयलक्ष्मी बताती हैं कई बार Contraceptive pills तथा Contraceptive options के कुछ साइडइफेक्ट हो सकते है जो समय के साथ तथा थोड़ी सावधानी के साथ ठीक या कम भी हो जाते है. वह बताती हैं कि हर Contraception को इस्तेमाल करने का तरीका तथा उनसे जुड़ी सावधानियां अलग-अलग होती हैं. जिनका पालन करना बहुत जरूरी होता है. इसलिए बेहद जरूरी है कि Contraception का चयन व इस्तेमाल हमेशा चिकित्सक से परामर्श तथा उनसे उसके इस्तेमाल के सही तरीके को जानने के बाद ही करना करना चाहिए. Unwanted pregnancy , contraception women condom , stop pregnancy , safe sex .

ये भी पढ़ें-

सामान्य गर्भनिरोधक नहीं होती हैं इमर्जेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स

हैदराबाद : अनचाही गर्भावस्था से बचने के लिए आमतौर पर महिलाएं गर्भनिरोधक गोलियों तथा कॉपर-टी का उपयोग करती हैं. लेकिन महिलाओं के लिए गर्भनिरोधक सिर्फ इन दोनों प्रकारों तक ही सीमित नहीं हैं. बाजार में विशेषतौर पर महिलाओं के लिए कई प्रकार के Contraceptive options उपलब्ध हैं. लेकिन ज्यादातर महिलाओं को उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है. वहीं जिन महिलाओं को अन्य Contraceptive options के बारे में पता होता भी हैं उनमें से अधिकांश डर, शर्म, गलत भ्रमों तथा उन्हे इस्तेमाल करने के तरीकों को लेकर अज्ञानता आदि कारणों के चलते उनका इस्तेमाल नहीं कर पाती हैं.

गर्भनिरोधक के प्रकार : फीमेल्स के लिए Contraceptive pills के अलावा कई ऐसे कारगर विकल्प हैं जो Unwanted pregnancy से काफी हद तक बचाव कर सकते हैं. उनमें से कुछ विशेष Contraception इस प्रकार हैं.

CONTRACEPTIVE OPTIONS TO STOP PREGNANCY FOR FEMALES
कॉन्सेप्ट इमेज

Copper T Device - IUD Or Copper IUD : कॉपर टी डिवाइस (आईयूडी)
कॉपर टी यानी ‘कॉपर इंट्रायूटेराइन कॉन्ट्रासेप्टिव डिवाइस’ अंग्रेजी के "टी" के आकार वाला एक छोटा उपकरण होता है, जिसे गर्भावस्था को रोकने के लिए चिकित्सक गर्भाशय के अंदर रखते है. इसका उपयोग ज्यादातर वे महिलाएं करती हैं जो पहले से मां बन चुकी हैं और दूसरी गर्भावस्था में देरी चाहती हैं. Copper T लगवाने वाली महिलायें जब गर्भवती होना चाहती हैं, तो Copper T हटवा सकती हैं. Copper IUD गर्भाशय के अंदर कॉपर को रिलीज करता है जो स्पर्म की गतिशीलता को कम कर देता है. कॉपर-टी 3, 5 या 10 सालों तक चल सकती है. वहीं अगर कोई महिला जल्दी बच्चा चाहती है तो इसे अवधि पूरी होने से पहले निकलवाया भी जा सकता है. Copper-T को गर्भनिरोधक के सबसे असरदार व सुरक्षित तरीकों में से एक माना जाता है.

CONTRACEPTIVE OPTIONS TO STOP PREGNANCY FOR FEMALES
कई प्रकार के गर्भनिरोधक - कॉन्सेप्ट इमेज

LNG IUD : लेवोनोर्गेस्ट्रेल अंतर्गर्भाशयी प्रणाली/ एलएनजी आईयूडी
यह भी कॉपर टी की तरह एक छोटी डिवाइस होती है जिसे चिकित्सक गर्भाशय में रखते हैं. LNG IUD डिवाइस हर दिन थोड़ी मात्रा में प्रोजेस्टिन हार्मोन जारी करती है जो ओव्यूलेशन और गर्भावस्था को रोकता है. LNG IUD डिवाइस के प्रकार के आधार यह गर्भाशय में 3 से 8 साल तक रह सकता है.

Contraceptive pills : गर्भ निरोधक गोलियां
यह गर्भनिरोधक का सबसे प्रचलित प्रकार है. Contraceptive pills दो प्रकार होती हैं जिनमें एक प्रकार में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टिन दोनों प्रकार के हार्मोन होते हैं वहीं दूसरे प्रकार में सिर्फ प्रोजेस्टिन हार्मोन होते हैं. Contraceptive pills का चयन चिकित्सक की सलाह पर तथा अपने शरीर की अवस्था के अनुसार ही करना चाहिए. इस गोलियों का इस्तेमाल करने वाली महिलाओं को प्रतिदिन एक ही समय पर एक गोली खानी होती है.

Contraceptive injection : कॉन्ट्रासेप्टिव इंजेक्शन : इस कॉन्ट्रासेप्टिव तकनीक में हर तीन महीने में नितंबों या बांह में इंजेक्शन के माध्यम से प्रोजेस्टिन हार्मोन के शॉट लगाए जाते हैं.

Contraceptive implant : कॉन्ट्रासेप्टिव इम्प्लांट
इस गर्भनिरोधक तकनीक को प्रतिवर्ती गर्भनिरोधक या एलएआरसी भी कहा जाता है. Contraceptive implant तकनीक में माचिस की तीली के आकार की एक लचीली पतली छड़ को ऊपरी बांह की त्वचा के नीचे रखा जाता है. इस छड़ में प्रोजेस्टिन हार्मोन होता है. जो ओव्यूलेशन को रोककर गर्भधारण को रोकता है. एक बार इम्प्लांट कराने के बाद यह 3 वर्षों तक शरीर में रह सकता है.

Contraceptive Patch : कॉन्ट्रासेप्टिव पैच
कॉन्ट्रासेप्टिव पैच एक चौकोर पैच है जो प्रोजेस्टिन और एस्ट्रोजन हार्मोन जारी करता है. जो ओव्यूलेशन को रोकते हैं. Contraceptive Patch को पेट के निचले हिस्से या शरीर के कुछ विशेष अंगों पर चिपकाया जाता है. इसे तीन सप्ताह के लिए लगाया जाता है, जिसमें हर सप्ताह नियत दिन पर पुराने पैच को हटाकर नया पैच पहले वाले स्थान पर ही लगाना होता है. Contraceptive Patch का उपयोग महिला के पीरियड साइकिल के अनुसार किया जाता है.

Female condom : महिला कंडोम
जिस तरह पुरुषों के लिए Condom होता है, उसी प्रकार महिलाओं के लिए भी Condom होता है जो संभोग के दौरान शुक्राणु को महिला के शरीर में प्रवेश करने से रोकने में मदद करता है. Female condom महिला को अपनी योनि में पहनना होता है. Female condom गर्भनिरोधक एसटीडी तथा अन्य यौन संक्रमणों को रोकने में भी मदद कर सकता है.

Vaginal ring : हार्मोनल योनि गर्भनिरोधक रिंग
वजायनल रिंग एक छोटी, लचीली अंगूठी जैसी होती है जिसे योनि में पहना या रखा जाता है. Vaginal ring प्रोजेस्टिन और एस्ट्रोजन हार्मोन जारी करती है. Vaginal ring को तीन सप्ताह तक पहनना होता है. फिर एक सप्ताह तक जब मासिक धर्म चल रहा हो तो Vaginal ring को हटा दिया जाता है.

Emergency contraceptive pills : आपातकालीन गर्भनिरोधक गोलियां
इमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स गर्भनिरोधक का स्थाई तरीका नहीं है बल्कि Emergency contraceptive pills का इस्तेमाल केवल आपातकालीन अवस्थाओं में किया जाता है. बिना कंडोम या बिना किसी अन्य प्रकार की सुरक्षा के सेक्स करने, क्षतिग्रस्त कंडोम के इस्तेमाल या सेक्स के दौरान कंडोम के फट जाने जैसे कारणों के चलते कहीं महिला गर्भधारण ना कर ले, इसलिए Emergency contraceptive pills का उपयोग किया जाता है.

CONTRACEPTIVE OPTIONS TO STOP PREGNANCY FOR FEMALES
इमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स - कॉन्सेप्ट इमेज

Cervical Cup , Diaphragm Cervical Cap and Sponge
डायाफ्राम, सर्वाइकल कैप और स्पंज ऐसे उपकरण हैं जिन्हे स्पर्मीसाइड (शुक्राणुरोधी दवा) के साथ योनि में ऐसे रखा जाता है जिससे गर्भाशय ग्रीवा ढक जाये है और शुक्राणु गर्भाशय में प्रवेश ना कर पाए. इनमें Cervical Cap दरअसल सिलिकॉन से बनी अंगूठे के आकार की टोपी जैसी होती है, वहीं Diaphragm भी इसी आकार में एक छोटी सी प्लेट के आकार का उपकरण होता है. ऐसी महिलाएं जिन्हें किसी कारण से हार्मोनल बर्थ कंट्रोल पिल्स या हार्मोन रिलीज करने वाले गर्भ निरोधक सूट नहीं करते हैं वे इनका इस्तेमाल कर सकते हैं.

सावधानी
उत्तराखंड की महिला रोग चिकित्सक डॉ विजयलक्ष्मी बताती हैं कई बार Contraceptive pills तथा Contraceptive options के कुछ साइडइफेक्ट हो सकते है जो समय के साथ तथा थोड़ी सावधानी के साथ ठीक या कम भी हो जाते है. वह बताती हैं कि हर Contraception को इस्तेमाल करने का तरीका तथा उनसे जुड़ी सावधानियां अलग-अलग होती हैं. जिनका पालन करना बहुत जरूरी होता है. इसलिए बेहद जरूरी है कि Contraception का चयन व इस्तेमाल हमेशा चिकित्सक से परामर्श तथा उनसे उसके इस्तेमाल के सही तरीके को जानने के बाद ही करना करना चाहिए. Unwanted pregnancy , contraception women condom , stop pregnancy , safe sex .

ये भी पढ़ें-

सामान्य गर्भनिरोधक नहीं होती हैं इमर्जेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स

Last Updated : Apr 22, 2024, 9:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.