ETV Bharat / entertainment

जीनत अमान ने पहनी अपनी स्कूल ड्रेस, पुराने दिनों की यादों को किया ताजा, पोस्ट पर आया फैंस का दिल - Zeenat Aman - ZEENAT AMAN

Zeenat Aman: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान ने 72 साल की उम्र में स्कूल ड्रेस पहनकर अपने स्कूली दिनों को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की. जिस पर फैंस के खूब कमेंट्स आ रहे हैं.

Zeenat Aman
जीनत अमान (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 6, 2024, 7:19 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा जीनत अमान ने हाल ही में अपनी स्कूल ड्रेस पहनकर सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं. फोटो में वह व्हाईट फुल-स्लीव शर्ट के साथ लॉन्ग ब्लैक कॉटन ड्रेस पहनी हुई है. एक्ट्रेस ने अपने लुक को सनग्लासेस, ब्लैक सॉक्स और मैरी जेन हील्स के साथ पूरा किया. इसके साथ ही जीनत ने फोटो के कैप्शन में अपने स्कूल के दिनों का एक किस्सा शेयर किया.

जीनत शेयर किया बचपन का किस्सा

जीनत अमान ने कहा मेरे दोस्तों को मजाक करना पसंद है. उनका कहना है कि एक शानदार बचपन आपको जीवन में बाद में निराशा के लिए तैयार करता है. बेशक ये बातें सही नहीं बेवकूफी लग सकती हैं लेकिन कहीं न कहीं इनमें सच्चाई है. अगर वे शुरुआती साल प्यार से भरे हैं तो आपके आगे के जीवन में आने वाली निराशाओं को दूर करने में मदद मिल सकती है. एक्ट्रेस ने कहा कि अपने स्कूल के दिनों से कई दशकों तक दूर होने के बावजूद, उनकी यादें अभी भी साफ हैं. मैं अपने स्कूल के दिनों से इतने दशकों से दूर हूं, लेकिन यादें अभी भी शानदार हैं.

एक्ट्रेस ने शेयर कीं शानदार मेमोरीज

उन्होंने बताया टेबललैंड पर हॉकी खेलना, महाबलेश्वर में स्ट्रॉबेरी चुनने के लिए जाना, हॉस्टल में आधी रात में खाना खाना, 'पार्लर' में बुलाए जाने का रोमांच इसके अलावा झगड़े भी हुए और गपशप भी, सच कहूं तो मुझे उन सालों की इस तरह की एक भी बात याद नहीं है. इसके अलावा जीनत अमान ने अपने स्कूल के रूटीन और डिसिप्लिन की तारीफ भी की. स्कूल के दिनों में जब मैं मासूमियत से अपने दोस्तों के साथ शहर जाने के लिए कैंपस से बाहर निकल जाती थी और ऐसी ही अन्य हरकतें करती थी, तो वे बहुत ही मजेदार तरीके से जवाब देते थे. मुझे सजा देने के बजाय उन्होंने मुझे और ज्यादा सम्मान और जिम्मेदारी दी. आखिर में उन्होंने कहा, 'मैं यहां 70 साल से ज्यादा उम्र की स्कूली स्टूडेंट्स की तरह तैयार हूं.

यह भी पढ़ें:

  • बगल में डिंपल और हाथ में सिगरेट, थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर बोलीं जीनत अमान- मेरे मुश्किल में समय में सिर्फ... - Zeenat Aman

मुंबई: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा जीनत अमान ने हाल ही में अपनी स्कूल ड्रेस पहनकर सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं. फोटो में वह व्हाईट फुल-स्लीव शर्ट के साथ लॉन्ग ब्लैक कॉटन ड्रेस पहनी हुई है. एक्ट्रेस ने अपने लुक को सनग्लासेस, ब्लैक सॉक्स और मैरी जेन हील्स के साथ पूरा किया. इसके साथ ही जीनत ने फोटो के कैप्शन में अपने स्कूल के दिनों का एक किस्सा शेयर किया.

जीनत शेयर किया बचपन का किस्सा

जीनत अमान ने कहा मेरे दोस्तों को मजाक करना पसंद है. उनका कहना है कि एक शानदार बचपन आपको जीवन में बाद में निराशा के लिए तैयार करता है. बेशक ये बातें सही नहीं बेवकूफी लग सकती हैं लेकिन कहीं न कहीं इनमें सच्चाई है. अगर वे शुरुआती साल प्यार से भरे हैं तो आपके आगे के जीवन में आने वाली निराशाओं को दूर करने में मदद मिल सकती है. एक्ट्रेस ने कहा कि अपने स्कूल के दिनों से कई दशकों तक दूर होने के बावजूद, उनकी यादें अभी भी साफ हैं. मैं अपने स्कूल के दिनों से इतने दशकों से दूर हूं, लेकिन यादें अभी भी शानदार हैं.

एक्ट्रेस ने शेयर कीं शानदार मेमोरीज

उन्होंने बताया टेबललैंड पर हॉकी खेलना, महाबलेश्वर में स्ट्रॉबेरी चुनने के लिए जाना, हॉस्टल में आधी रात में खाना खाना, 'पार्लर' में बुलाए जाने का रोमांच इसके अलावा झगड़े भी हुए और गपशप भी, सच कहूं तो मुझे उन सालों की इस तरह की एक भी बात याद नहीं है. इसके अलावा जीनत अमान ने अपने स्कूल के रूटीन और डिसिप्लिन की तारीफ भी की. स्कूल के दिनों में जब मैं मासूमियत से अपने दोस्तों के साथ शहर जाने के लिए कैंपस से बाहर निकल जाती थी और ऐसी ही अन्य हरकतें करती थी, तो वे बहुत ही मजेदार तरीके से जवाब देते थे. मुझे सजा देने के बजाय उन्होंने मुझे और ज्यादा सम्मान और जिम्मेदारी दी. आखिर में उन्होंने कहा, 'मैं यहां 70 साल से ज्यादा उम्र की स्कूली स्टूडेंट्स की तरह तैयार हूं.

यह भी पढ़ें:

  • बगल में डिंपल और हाथ में सिगरेट, थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर बोलीं जीनत अमान- मेरे मुश्किल में समय में सिर्फ... - Zeenat Aman
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.