ETV Bharat / entertainment

'थलापति' विजय ने अपकमिंग फिल्म GOAT के लिए खुद गाए 2 गाने, इनके बारे में यहां जानें - Thalapathy Vijay GOAT - THALAPATHY VIJAY GOAT

Thapalathy Vijay GOAT: थलापति विजय अपनी अपकमिंग फिल्म गोट को लेकर सुर्खियों में हैं. उनके फैंस के लिए एक अच्छी खबर है कि फिल्म के गानों में सुपरस्टार की आवाज सुनाई देगी. फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर युवान शंकर ने इसका खुलासा किया है.

Thalapathy Vijay
थलापति विजय (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 28, 2024, 4:13 PM IST

हैदराबाद: थलापति विजय अपनी अपकमिंग फिल्म गोट ( ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) को लेकर चर्चा में हैं. फैंस उनकी फिल्म का इंतजार तो कर ही रहे हैं अब उनके फैंस के लिए एक और खुशखबरी है. विजय अपनी फिल्म के गानों में भी अपनी आवाज देने वाले हैं. फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर युवान शंकर ने इसका खुलासा किया कि फिल्म के दो गानों में विजय अपनी आवाज देंगे.

GOAT में दो गाने गाएंगे 'थलापति' विजय

सुपरस्टार थलापति विजय 'लियो' की भारी सफलता के बाद अपनी अगली मोस्ट अवेटेड फिल्म GOAT (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) की रिलीज के लिए तैयार हैं. इसका निर्देशन वेंकट प्रभु ने किया है और इसमें थलपति विजय लीड रोल में हैं. कलाकारों की टोली में प्रशांत, प्रभु देवा, अजमल अमीर, मीनाक्षी चौधरी और जयराम भी खास रोल में हैं. फिल्म में थलपति विजय डबल रोल प्ले करने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. इसके क्लाइमेक्स की शूटिंग के लिए टीम अमेरिका रवाना भी हो चुकी है. कथित तौर पर थलापति विजय ने फिल्म की 50 प्रतिशत डबिंग पूरी कर ली है. अब फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आया है कि थलापति विजय अपनी अपकमिंग फिल्म गोट के दो गानों में आवाज दी है.

व्हिसल पोडु में भी दी आवाज

थलापति विजय ने फिल्म GOAT के पहले गाने व्हिसल पोडु में भी अपनी आवाज दी है. इसे एक महीने पहले रिलीज किया गया था. इसे भी युवान शंकर ने बनाया. वायरल गाने के लिरिक्स मदन कार्की ने लिखे हैं. यह किसी एक्टर के लिए पहली बार है जब वह अपनी फिल्म के 2 गानों में अपनी आवाज दी है. जो कि उनके फैंस के लिए एक खास तोहफा है. फिल्म के डायरेक्टर युवान शंकर राजा ने एक इवेंट के दौरान इस बात का खुलासा किया. युवान शंकर राजा ने कहा, 'पहली बार, थलापति ने इस फिल्म में दो गाने गाए हैं.

इन गानों में भी दी 'थलापति' ने अपनी आवाज

एक्टर होने के अलावा विजय एक अच्छे सिंगर भी हैं. उन्होंने अपनी फिल्मों के लिए कई हिट गाने गाए हैं, जैसे रसिगन में बॉम्बे सिटी (1994), विष्णु में थोटा पेट्टा (1995), कधालुक्कु मारियाधई (1997) में ओ बेबी और भी कई गानों में उन्होंने अपनी आवाज दी है. थलापति की फिल्म गोट 5 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: थलापति विजय अपनी अपकमिंग फिल्म गोट ( ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) को लेकर चर्चा में हैं. फैंस उनकी फिल्म का इंतजार तो कर ही रहे हैं अब उनके फैंस के लिए एक और खुशखबरी है. विजय अपनी फिल्म के गानों में भी अपनी आवाज देने वाले हैं. फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर युवान शंकर ने इसका खुलासा किया कि फिल्म के दो गानों में विजय अपनी आवाज देंगे.

GOAT में दो गाने गाएंगे 'थलापति' विजय

सुपरस्टार थलापति विजय 'लियो' की भारी सफलता के बाद अपनी अगली मोस्ट अवेटेड फिल्म GOAT (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) की रिलीज के लिए तैयार हैं. इसका निर्देशन वेंकट प्रभु ने किया है और इसमें थलपति विजय लीड रोल में हैं. कलाकारों की टोली में प्रशांत, प्रभु देवा, अजमल अमीर, मीनाक्षी चौधरी और जयराम भी खास रोल में हैं. फिल्म में थलपति विजय डबल रोल प्ले करने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. इसके क्लाइमेक्स की शूटिंग के लिए टीम अमेरिका रवाना भी हो चुकी है. कथित तौर पर थलापति विजय ने फिल्म की 50 प्रतिशत डबिंग पूरी कर ली है. अब फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आया है कि थलापति विजय अपनी अपकमिंग फिल्म गोट के दो गानों में आवाज दी है.

व्हिसल पोडु में भी दी आवाज

थलापति विजय ने फिल्म GOAT के पहले गाने व्हिसल पोडु में भी अपनी आवाज दी है. इसे एक महीने पहले रिलीज किया गया था. इसे भी युवान शंकर ने बनाया. वायरल गाने के लिरिक्स मदन कार्की ने लिखे हैं. यह किसी एक्टर के लिए पहली बार है जब वह अपनी फिल्म के 2 गानों में अपनी आवाज दी है. जो कि उनके फैंस के लिए एक खास तोहफा है. फिल्म के डायरेक्टर युवान शंकर राजा ने एक इवेंट के दौरान इस बात का खुलासा किया. युवान शंकर राजा ने कहा, 'पहली बार, थलापति ने इस फिल्म में दो गाने गाए हैं.

इन गानों में भी दी 'थलापति' ने अपनी आवाज

एक्टर होने के अलावा विजय एक अच्छे सिंगर भी हैं. उन्होंने अपनी फिल्मों के लिए कई हिट गाने गाए हैं, जैसे रसिगन में बॉम्बे सिटी (1994), विष्णु में थोटा पेट्टा (1995), कधालुक्कु मारियाधई (1997) में ओ बेबी और भी कई गानों में उन्होंने अपनी आवाज दी है. थलापति की फिल्म गोट 5 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.