हैदराबाद: साल 2024 खत्म होने में चंद दिन बचे हुए हैं. इस साल इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्म रिलीज हुई. जहां कुछ फिल्में, कम बजट होने के बावजूद ऑडियंस की उम्मीदों पर खरी उतरीं तो वहीं, कुछ हो-हल्ला के बाद भी फिसड्डी निकलीं. ऑडियंस की उम्मीदों पर खरीं नहीं उतरने वाली बहुचर्चित फिल्मों में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया की फिल्म 'जिगरा' से लेकर साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की 'वेट्टैयन' तक की फिल्म नाम शामिल हैं. तो चलिए एक नजर डालते हैं इन फिल्मों पर...
'जिगरा'
आलिया की 'जिगरा' इस साल अक्टूबर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के जरिए आलिया ने धर्मा प्रोडक्शन की मदद से को-प्रोड्यूसर के करियर में अपना किस्मत आजमाया, जिसमें वे फेल हुई. हालांकि फिल्म का काफी प्रमोशन किया गया. इसमें साउथ स्टार जूनियर एनटीआर ने भी उनका साथ दिया था. वहीं, आरआरआर डायरेक्टर एसएस राजामौली और राम चरण ने 'जिगरा' के ट्रेलर की तारीफ भी की थी. तमाम प्रमोशन के बाद भी फिल्म दर्शकों की उम्मीद पर खरी नहीं उतरी और बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं. भाई-बहन के रिलेशनशिप को उजागर करने वाली 'जिगरा' ने दुनियाभर में 55.25 करोड़ रुपये की लाइफटाइम कमाई की. जबकि इस फिल्म को बनाने में 80 करोड़ रुपये लगे थे.
'इंडियन 2'
एस. शंकर की निर्देशित फिल्म 'इंडियन 2' में साउथ स्टार कमल हासन अहम भूमिका में थे. यह फिल्म उनकी 1996 की क्लासिक 'इंडियन' का सीक्वल था. मेकर्स फिल्म का प्रचार-प्रसार जोरों से किया. लेकिन रिलीज के बाद यह सिर्फ ओपनिंग डे (25.6 करोड़ रुपये) पर ही ठीक-ठाक कमाई कर पाई. इसके बाद से यह दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर रूख करने में असफल रही. 250 करोड़ रुपये के बजट के साथ 'इंडियन 2' से बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचाने की उम्मीद थी. लेकिन यह केवल 150 करोड़ रुपये ही कमा पाई, जो उम्मीदों से बहुत कम थी.
'वेट्टैयन'
रजनीकांत और अमिताभ बच्चन स्टारर 2024 की एक्शन ड्रामा वेट्टैयन को मिली-जुली समीक्षाएं मिलीं और यह कुछ खास उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. हालांकि इस फिल्म में दो मेगास्टार एक साथ नजर आने वाले थे, इसलिए दर्शकों इस फिल्म से काफी उम्मीद थी. हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कमाई की, लेकिन उतना नहीं कमा पाई, जितना इस बहुचर्चित फिल्म से उम्मीद किया था. 160 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 260 करोड़ रुपये का लाइफटाइम बिजनेस किया था.
'बड़े मियां छोटे मियां'
'बड़े मियां छोटे मियां' इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक रहीं. अली अब्बास जफर की निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एक साथ नजर आए थे. इस जोड़ी को लेकर काफी चर्चा हुई थी. इस फ़िल्म ने पुरानी यादों और स्टार पावर को भुनाने की कोशिश की, लेकिन कुछ भी नया या दिलचस्प नहीं दे पाई, जिससे यह 2024 की सबसे निराशाजनक बॉलीवुड फिल्मों में शामिल हो गई.
'देवरा: पार्ट 1'
'आरआरआर' के बाद साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर 'देवरा: पार्ट 1' के साथ बॉक्स ऑफिस पर वापसी की. फिल्म को लेकर दुनियाभर में प्रमोशन हुए. वहीं, देश के महानगरों में जूनियर एनटीआर के बड़े-बड़े कट आउट भी लगाए गए. दमदार वीएफएक्स, एक्शन सीन और जूनियर एनटीआर की एक्टिंग को देख फिल्म से काफी उम्मीद की गई. लेकिन इसका बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा जोर नहीं चला. हालांकि फिल्म अपना भारी भरकम बजट वसूलने में कामयाब रही. 300 करोड़ के बजट में बनी 'देवरा' ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 374.50 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही. लेकिन दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी.