ETV Bharat / entertainment

अनंत-राधिका वेडिंग से आई KGF स्टार यश की पहली झलक, माधुरी संग दिखा शाहरुख का पूरा परिवार - Yash with Wife Radhika - YASH WITH WIFE RADHIKA

Yash with Wife Radhika First Glimpse : साउथ सुपरस्टार यश की अनंत-राधिका की शादी से पहली तस्वीर अब जाकर सामने आई है. वहीं, माधुरी दीक्षित की शाहरुख खान और उनकी पूरी फैमिली के साथ तस्वीरें सामने आई है.

Yash
यश और माधुरी फैमिली विद शाहरुख खान फैमिली (IMAGE- ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 17, 2024, 10:18 AM IST

मुंबई: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी में बॉलीवुड से साउथ सिनेमा तक कई स्टार शादी में पहुंचे थे. इसमें साउथ सुपरस्टार और केजीएफ स्टार यश भी अपनी पत्नी संग इस हाई-प्रोफाइल शादी में शरीक हुए थे. बॉलीवुड से अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान समेत कई स्टार्स की शादी से कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आईं, लेकिन केजीएफ स्टार यश की शादी से एक भी तस्वीर सामने नहीं आई. अब शादी के पांच दिन बाद यश और उनकी पत्नी राधिका पंडित की तस्वीरें सामने आई हैं.

इन तस्वीरों को बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के हसबैंड डॉक्टर श्रीराम नेने ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. श्रीराम नेने ने बीती रात अपने इंस्टाग्राम अकाटउंट पर कई तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें वह शाहरुख खान की पूरी फैमिली के साथ दिख रहे हैं, जिसमें माधुरी दीक्षित भी हैं. श्रीराम नेने ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें पहली तस्वीर में गौरी खान, माधुरी दीक्षित, गौरी खान की मां, श्रीराम नेने, शाहरुख खान, आर्यन और सुहाना खान दिख रहे हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में पीएम मोदी और अनंत अंबानी हैं. तीसरी तस्वीर में श्रीराम नेने और माधुरी पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या संग दिख रही हैं.

यश की शादी से पहली झलक

वहीं, श्रीराम नेने के चौथे पोस्ट में रणवीर सिंह, यश, राधिका पंडित और माधुरी दीक्षित अपने हसबैंड संग दिख रही हैं. पाचंवी में तस्वीर में जैकी श्रॉफ, छठी तस्वीर में विश्व चैंपियन खिलाड़ी बुमराह और उनकी पत्नी संजना गणेशन के साथ जैकी श्रॉफ भी दिख रहे हैं. सातवीं तस्वीर में माधुरी और श्रीराम नेने पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह और उनकी फैमिली के साथ दिख रहे हैं. इसमें क्रिकेटर ऋषभ पंत भी हैं. आखिरी तस्वीर में नेने फैमिली मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि संग पोज दे रहे हैं.

ये भी पढे़ं :

आखिरकार अनंत-राधिका के शाही जश्न में पत्नी ट्विंकल संग शामिल हुए अक्षय कुमार, देखते ही लोगों ने पूछे ये सवाल - Akshay in Anant Radhika reception


WATCH: फूलों की बारिश, ढोल-नगाड़े, आतिशबाजी, शादी के बाद पहली बार जामनगर में पहुंचीं अंबानी फैमिली की छोटी बहूरानी, हुआ भव्य स्वागत - Anant Radhika in Jamnagar


मुंबई: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी में बॉलीवुड से साउथ सिनेमा तक कई स्टार शादी में पहुंचे थे. इसमें साउथ सुपरस्टार और केजीएफ स्टार यश भी अपनी पत्नी संग इस हाई-प्रोफाइल शादी में शरीक हुए थे. बॉलीवुड से अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान समेत कई स्टार्स की शादी से कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आईं, लेकिन केजीएफ स्टार यश की शादी से एक भी तस्वीर सामने नहीं आई. अब शादी के पांच दिन बाद यश और उनकी पत्नी राधिका पंडित की तस्वीरें सामने आई हैं.

इन तस्वीरों को बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के हसबैंड डॉक्टर श्रीराम नेने ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. श्रीराम नेने ने बीती रात अपने इंस्टाग्राम अकाटउंट पर कई तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें वह शाहरुख खान की पूरी फैमिली के साथ दिख रहे हैं, जिसमें माधुरी दीक्षित भी हैं. श्रीराम नेने ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें पहली तस्वीर में गौरी खान, माधुरी दीक्षित, गौरी खान की मां, श्रीराम नेने, शाहरुख खान, आर्यन और सुहाना खान दिख रहे हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में पीएम मोदी और अनंत अंबानी हैं. तीसरी तस्वीर में श्रीराम नेने और माधुरी पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या संग दिख रही हैं.

यश की शादी से पहली झलक

वहीं, श्रीराम नेने के चौथे पोस्ट में रणवीर सिंह, यश, राधिका पंडित और माधुरी दीक्षित अपने हसबैंड संग दिख रही हैं. पाचंवी में तस्वीर में जैकी श्रॉफ, छठी तस्वीर में विश्व चैंपियन खिलाड़ी बुमराह और उनकी पत्नी संजना गणेशन के साथ जैकी श्रॉफ भी दिख रहे हैं. सातवीं तस्वीर में माधुरी और श्रीराम नेने पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह और उनकी फैमिली के साथ दिख रहे हैं. इसमें क्रिकेटर ऋषभ पंत भी हैं. आखिरी तस्वीर में नेने फैमिली मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि संग पोज दे रहे हैं.

ये भी पढे़ं :

आखिरकार अनंत-राधिका के शाही जश्न में पत्नी ट्विंकल संग शामिल हुए अक्षय कुमार, देखते ही लोगों ने पूछे ये सवाल - Akshay in Anant Radhika reception


WATCH: फूलों की बारिश, ढोल-नगाड़े, आतिशबाजी, शादी के बाद पहली बार जामनगर में पहुंचीं अंबानी फैमिली की छोटी बहूरानी, हुआ भव्य स्वागत - Anant Radhika in Jamnagar


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.