ETV Bharat / entertainment

वुमन डे पर पढ़ डालिए 'चौदह फेरे' समेत महिला लेखिकाओं की ये मोटिवेशनल रचनाएं, दिल को छू जाएगी एक-एक स्टोरी - Women Day 2024

Women's Day 2024 : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की दुनिया भर में धूम मची हुई है. जोर शोरों के साथ लोग वुमन डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. महिला लेखिकाओं ने कई ऐसी किताबें लिखी हैं, जिसे पढ़कर आपका पाठक मन गदगद हो जाएगा. वुमन डे पर पढ़ डालिए महिला लेखिकाओं के द्वारा लिखी ये मोटिवेशनल रचनाएं...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 7, 2024, 8:03 PM IST

Updated : Mar 8, 2024, 11:53 AM IST

हैदराबाद: 'मैंने उसको जब-जब देखा, लोहा देखा, लोहा जैसा–तपते देखा...' दिल को छू गई ना केदारनाथ अग्रवाल की महिला के लिए पन्नों पर उकेरी गई ये कविता...मगर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं चुनिंदा और प्रेरणादायक महिला लेखिकाओं के साथ ही उनकी रचनाओं की एक गठरी. महिला लेखिकाओं के द्वारा लिखी ये प्रेरणादायक रचनाएं और इस गठरी को खोलते ही आपका पाठक मन खुश हो जाएगा...तो इंटरनेशनल वुमन डे के मौके पर झटझट पढ़ डालिए ये शानदार रचनाएं.

Women's Day 2024
मित्रो मरजानी, कृष्णा सोबती.

मित्रो मरजानी: कृष्णा सोबती
कृष्णा सोबती हिंदी साहित्य की उन लेखिकाओं में शामिल हैं, जिन्हें शायद ही कोई पुस्तक प्रेमी ना पढ़ो हो. मित्रो मरजानी कृष्णा सोबती की महिला कामुकता के मुक्त प्रतिनिधित्व का प्रतीक है. इस किताब ने सन 1967 में पब्लिश होने के बाद लोगों के आक्रोश को झेला था. इस संवेदनशील मुद्दों पर लिखी कृष्णा सोबती की किताब को यदि आपने नहीं पढ़ा तो पढ़ डालिए.

Women's Day 2024
देवी, मृणाल पांडे.

देवी: मृणाल पांडे
लेखिका मृणाल पांडे महिलाओं को सशक्त मानती हैं और वह महिलाओं को मजबूत इरादों वाली योद्धा मानती हैं. अपनी रचनाओं में वह पितृसत्तात्मक समाज को भी चुनौती देती हैं.

Women's Day 2024
पचपन खंबे लाल दीवारें, उषा प्रियंवदा.

पचपन खंबे लाल दीवारें : उषा प्रियंवदा
उषा प्रियंवदा हिंदी की अग्रणी उपन्यासकार और लघु कथाकार में से एक हैं और उनकी कहानियां महिलाओं विशेषकर पारंपरिक पृष्ठभूमि की महिलाओं के जीवन की जटिलताओं के इर्द-गिर्द घूमती हैं. पचपन खंबे लाल दीवारें वास्तविक जीवन की भारतीय महिला की परेशानियों की रचना है.

Women's Day 2024
चौदह फेरे, शिवानी.

चौदह फेरे : शिवानी
शिवानी अहंकारी और अंधराष्ट्रवादी सरकारी अधिकारी पर लिखी खूबसूरत अंदाज की कहानी है. शिवानी की 'चौदह फेरे' एक आदर्श चित्रण के साथ-साथ एक महिला के साथ अपनी इच्छानुसार व्यवहार करने और उसकी ओर से निर्णय लेने के पुरुष के अधिकार के दावे की आलोचना भी है.

यह भी पढ़ें: 'वुमन ऑफ दी ईयर' बन टाइम मैग्जीन पर शाइन कर रहीं 'बॉर्बी' डायरेक्टर ग्रेटा गेरविग, इन पावरफुल महिलाओं पर भी डालिए नजर

हैदराबाद: 'मैंने उसको जब-जब देखा, लोहा देखा, लोहा जैसा–तपते देखा...' दिल को छू गई ना केदारनाथ अग्रवाल की महिला के लिए पन्नों पर उकेरी गई ये कविता...मगर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं चुनिंदा और प्रेरणादायक महिला लेखिकाओं के साथ ही उनकी रचनाओं की एक गठरी. महिला लेखिकाओं के द्वारा लिखी ये प्रेरणादायक रचनाएं और इस गठरी को खोलते ही आपका पाठक मन खुश हो जाएगा...तो इंटरनेशनल वुमन डे के मौके पर झटझट पढ़ डालिए ये शानदार रचनाएं.

Women's Day 2024
मित्रो मरजानी, कृष्णा सोबती.

मित्रो मरजानी: कृष्णा सोबती
कृष्णा सोबती हिंदी साहित्य की उन लेखिकाओं में शामिल हैं, जिन्हें शायद ही कोई पुस्तक प्रेमी ना पढ़ो हो. मित्रो मरजानी कृष्णा सोबती की महिला कामुकता के मुक्त प्रतिनिधित्व का प्रतीक है. इस किताब ने सन 1967 में पब्लिश होने के बाद लोगों के आक्रोश को झेला था. इस संवेदनशील मुद्दों पर लिखी कृष्णा सोबती की किताब को यदि आपने नहीं पढ़ा तो पढ़ डालिए.

Women's Day 2024
देवी, मृणाल पांडे.

देवी: मृणाल पांडे
लेखिका मृणाल पांडे महिलाओं को सशक्त मानती हैं और वह महिलाओं को मजबूत इरादों वाली योद्धा मानती हैं. अपनी रचनाओं में वह पितृसत्तात्मक समाज को भी चुनौती देती हैं.

Women's Day 2024
पचपन खंबे लाल दीवारें, उषा प्रियंवदा.

पचपन खंबे लाल दीवारें : उषा प्रियंवदा
उषा प्रियंवदा हिंदी की अग्रणी उपन्यासकार और लघु कथाकार में से एक हैं और उनकी कहानियां महिलाओं विशेषकर पारंपरिक पृष्ठभूमि की महिलाओं के जीवन की जटिलताओं के इर्द-गिर्द घूमती हैं. पचपन खंबे लाल दीवारें वास्तविक जीवन की भारतीय महिला की परेशानियों की रचना है.

Women's Day 2024
चौदह फेरे, शिवानी.

चौदह फेरे : शिवानी
शिवानी अहंकारी और अंधराष्ट्रवादी सरकारी अधिकारी पर लिखी खूबसूरत अंदाज की कहानी है. शिवानी की 'चौदह फेरे' एक आदर्श चित्रण के साथ-साथ एक महिला के साथ अपनी इच्छानुसार व्यवहार करने और उसकी ओर से निर्णय लेने के पुरुष के अधिकार के दावे की आलोचना भी है.

यह भी पढ़ें: 'वुमन ऑफ दी ईयर' बन टाइम मैग्जीन पर शाइन कर रहीं 'बॉर्बी' डायरेक्टर ग्रेटा गेरविग, इन पावरफुल महिलाओं पर भी डालिए नजर
Last Updated : Mar 8, 2024, 11:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.