हैदराबाद: कहते हैं महिला वो बीज है, जिससे सफलता के फल और खुशियों की हरियाली जन्म लेती है...दुनिया भर में इंटरनेशनल वुमंस डे की धूम है और लोग महिलाओं के इस खास दिन को अपने-अपने अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस बीच हम आपको उन महिलाओं से रूबरू करवाएंगे जिन्होंने अपनी ताकत और टैलेंट के दम पर दुनिया को मुट्ठी में कर लिया है. इस लिस्ट में 'बॉर्बी' की डायरेक्टर ग्रेटा गेरविग का नाम भी शामिल है. जी हां! ग्रेटा को टाइम मैग्जीन ने फ्रंट कवर पर जगह देने के साथ ही 'वूमेन ऑफ द ईयर' का खिताब भी दिया है.
इस साल का टाइम वुमन ऑफ द ईयर इवेंट महिलाओं के वर्चस्व से भरा दिखा. इवेंट की रात सशक्तिकरण, गर्मजोशी और जश्न की रात रही, जिसमें शक्ति की झलक दिखाई दी. इवेंट में खेल, मनोरंजन, बिजनेस और इकोनॉमिक्स, साइंस, मेडिकल के साथ ही अन्य क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियां 12 अग्रणी महिलाओं को उनके क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित करने के लिए उपस्थित हुईं.
ये हैं इस साल की सर्वश्रेष्ठ महिलाएं
टाइम ने इस साल की सर्वश्रेष्ठ महिलाओं की लिस्ट जारी की है, जिसमें 12 नाम शामिल हैं. इस 12 पावरफुल महिलाओं की लिस्ट में पहला नंबर है बार्बी डायरेक्टर ग्रेटा गेरविग का, जिन्हें टाइम मैग्जीन ने अपने फ्रंट कवर पर जगह दी है.
लिस्ट पर यहां डालें नजर-
- ग्रेटा गेरविग-लेखक, डायरेक्टर-एक्टर
- ताराजी पी. हेंसन-एक्टर और उद्यमी
- आंद्रा डे-सिंगर-एक्टर
- कोको गॉफ-टेनिस खिलाड़ी
- लीना नायर-चैनल की ग्लोबल सीईओ
- येल एडमी-विमेन वेज पीस की सह-संस्थापक और नेता
- रीम हजजरेह-वुमेन ऑफ दी सन की संस्थापक और निदेशक
- नादिया मुराद-गैर-लाभकारी संस्था नादिया इनिशिएटिव की अध्यक्ष
- मार्लेना फेजो- चिकित्सा वैज्ञानिक और हाइपरमेसिस ग्रेविडेरम पर शोध की प्रोफेसर
- जैक्वी पैटरसन-चिशोल्म लिगेसी प्रोजेक्ट के संस्थापक और कार्यकारी निदेशक
- एडा लिमोन-अमेरिकी कवि पुरस्कार विजेता
- क्लाउडिया गोल्डिन-आर्थिक इतिहासकार और श्रम अर्थशास्त्री.