मुंबई: एक्टर सलमान खान के मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस' का लेटेस्ट सीजन बेहद मसाले भरा रहा. हालांकि, तमाम मजबूत कंटेस्टेंट्स के बीच से 'डोंगरी के राजा' मुनव्वर फारुकी सीजन जीत लिए और ट्रॉफी को अपने घर ले आए. अब स्टैंड-अप कॉमेडियन ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे मिकेल की एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह 'बिग बॉस-17' की ट्रॉफी को गोद में लिए एकटक निहारते और मुस्कुराते नजर आ रहे हैं.
'बिग बॉस 17' विनर और स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी सेक्शन पर बिना कैप्शन के लाडले की तस्वीर शेयर कर फैंस के दिल को एक बार फिर से लाइक बटन दबाने पर मजबूर कर दिया. बिना कैप्शन की तस्वीर में एक बेटे को अपने पिता की जीत पर प्राउड करते देखा जा सकता है. तस्वीर में मिकेल 'बिग बॉस' की ट्रॉफी के साथ बैठे नजर आ रहे हैं और उन्होंने विक्ट्री साइन भी दे रखी है.
बता दें कि टफ कॉम्पटिशन के बीच 'डोंगरी के राजा' मुनव्वर फारुकी ने 'उड़ारियां' एक्टर अभिषेक कुमार को हराकर फाइनल में जीत हासिल की. बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के बाद जब वह अपने होमटाउन डोंगरी पहुंचे तो फैंस की भीड़ ने उनका ग्रैंड वेलकम किया. जीत के तुरंत बाद स्टैंड-अप कॉमेडियन ने इंस्टाग्राम पर होस्ट सलमान खान के साथ एक तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा 'आपके प्यार और समर्थन के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया जनता, आखिर ट्रॉफी डोंगरी आ ही गई. आपके मार्गदर्शन के लिए बड़े भाई सलमान खान सर को स्पेशल धन्यवाद. 'बिग बॉस 17' से पहले मुनव्वर फारुकी कंगना रनौत के रियलिटी शो 'लॉक अप' का ताज भी अपने नाम कर चुके हैं.