ETV Bharat / entertainment

कौन हैं रेचल गुप्ता?, भारत के लिए पहली बार मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब जीत रचा इतिहास

रेचल गुप्ता ने भारत के लिए पहली बार मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. जानें इनके बारे में

Who is Rachel Gupta
कौन हैं रचेल गुप्ता (ANI- IMAGE)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 3 hours ago

मुंबई: पंजाब की रेचल गुप्ता ने ब्यूटी पेजेंट प्रतियोगिता में भारत के लिए इतिहास रच दिया है. रेचल ने विदेश में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब जीत देश का नाम दुनियाभर में रोशन कर दिया है. रेचल ने फाइनल में फिलीपींस की सुंदरी को मात दी. पंजाब के जालंधर की रहने वाली रेचल ने बैंकॉक में हुई इस प्रतियोगिता में मिस ग्रैंड इंटरननेशनल का खिताब जीतकर देश और अपने राज्य का नाम रोशन कर दिया है. बीते शुक्रवार की इस प्रतियोगिता का फिनाले हुआ था.

इन सुंदरियों को दी रेचल गुप्ता ने मात

बता दें, मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का ताज जीतने वाली रेचल गुप्ता भारत की पहली और एशिया की तीसरी सुंदरी बन गई हैं. इस प्रतियोगिता में रेचल ने फिलीपींस की क्रिस्टीन जूलियन ओपियाजा को मात दी है. वहीं, प्रतियोगिता में म्यांमार की थाई सु न्येन, फ्रांस की सफिटो कबेंगेले और ब्राजील की तलिता हार्टमैन (तीसरे, चौथे और पांचवें) स्थान पर रहीं. पेरू की टाइटल होल्डर लुशियाना फुस्टर ने रचेल गुप्ता को मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का ताज पहनाया.

बता दें, रेचल इस प्रतियोगिता से पहले पेरिस में सुपर टैलेंट ऑफ द वर्ल्ड का अवार्ड अपने नाम कर चुकी हैं. इस प्रतियोगिता में 60 देशो की 60 सुंदरियो ने भाग लिया था. सुपर टैलेंट ऑफ द वर्ल्ड प्रतियोगिता में रेचल ने पौलेंड की वेरोनिका नोवाक के साथ अवार्ड साझा किया था. इससे पहले सुपर टैलेंट ऑफ द वर्ल्ड का खिताब गुजरे जमाने की दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान ने साल 1970 में अपने नाम यह अवार्ड किया था.

रचेल गुप्ता के बारे में

महज 20 साल की रेचल गुप्ता का परिवार जालंधर के अर्बन एस्टेट में रहता है. रचेल गुप्ता ने मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 का खिताब जीतने से पहले मिस ग्रैंड इंडिया 2024 का ताज अपने नाम किया था और फिर मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 में भारत को प्रतिनिधित्व किया था.

24 जनवरी 2004 को जन्मीं रेचल गुप्ता की हाईट 5.10 फीट है. 18 साल की उम्र में रचेल गुप्ता ने मिस सुपरटैलेंट सीजन 15 में भाग लिया था, जिसका आयोजन पेरिस में 28 सितंबर 2022 को हुआ था. वहीं, मई 2024 में रचेल गुप्ता को राजस्थान के जयपुर में मिस ग्रैंड इंडिया 2024 चुना गया था.

इसके अलावा रचेल गुप्ता ने मिस टॉप मॉडल का सब टाइटल अवार्ड अपने नाम किया था. रचेल रैंप वॉक में बेस्ट मॉडल, ब्यूटी विद पर्पज और बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम का अवार्ड जीत चुकी हैं. वहीं, रचेल गुप्ता सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. रचेल को इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा फैंस फॉलो करते हैं.

ये भी पढे़ं :

मिस वर्ल्ड 2000 पेजेंट से 'देसी गर्ल' ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर, प्रियंका ने बयां की तब से अब तक की खूबसूरत जर्नी - Priyanka Chopra

Femina Miss India 2024: रीता फारिया से मानुषी छिल्लर तक इन 6 सुंदरियों के सिर सजा मिस वर्ल्ड का ताज, रोशन किया देश का नाम

ऐश्वर्या राय की फैन हैं मिस इंडिया निकिता पोरवाल, रामलीला में कर चुकीं मां सीता का रोल, जॉन अब्राहम जैसी हैं एनिमल लवर

मुंबई: पंजाब की रेचल गुप्ता ने ब्यूटी पेजेंट प्रतियोगिता में भारत के लिए इतिहास रच दिया है. रेचल ने विदेश में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब जीत देश का नाम दुनियाभर में रोशन कर दिया है. रेचल ने फाइनल में फिलीपींस की सुंदरी को मात दी. पंजाब के जालंधर की रहने वाली रेचल ने बैंकॉक में हुई इस प्रतियोगिता में मिस ग्रैंड इंटरननेशनल का खिताब जीतकर देश और अपने राज्य का नाम रोशन कर दिया है. बीते शुक्रवार की इस प्रतियोगिता का फिनाले हुआ था.

इन सुंदरियों को दी रेचल गुप्ता ने मात

बता दें, मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का ताज जीतने वाली रेचल गुप्ता भारत की पहली और एशिया की तीसरी सुंदरी बन गई हैं. इस प्रतियोगिता में रेचल ने फिलीपींस की क्रिस्टीन जूलियन ओपियाजा को मात दी है. वहीं, प्रतियोगिता में म्यांमार की थाई सु न्येन, फ्रांस की सफिटो कबेंगेले और ब्राजील की तलिता हार्टमैन (तीसरे, चौथे और पांचवें) स्थान पर रहीं. पेरू की टाइटल होल्डर लुशियाना फुस्टर ने रचेल गुप्ता को मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का ताज पहनाया.

बता दें, रेचल इस प्रतियोगिता से पहले पेरिस में सुपर टैलेंट ऑफ द वर्ल्ड का अवार्ड अपने नाम कर चुकी हैं. इस प्रतियोगिता में 60 देशो की 60 सुंदरियो ने भाग लिया था. सुपर टैलेंट ऑफ द वर्ल्ड प्रतियोगिता में रेचल ने पौलेंड की वेरोनिका नोवाक के साथ अवार्ड साझा किया था. इससे पहले सुपर टैलेंट ऑफ द वर्ल्ड का खिताब गुजरे जमाने की दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान ने साल 1970 में अपने नाम यह अवार्ड किया था.

रचेल गुप्ता के बारे में

महज 20 साल की रेचल गुप्ता का परिवार जालंधर के अर्बन एस्टेट में रहता है. रचेल गुप्ता ने मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 का खिताब जीतने से पहले मिस ग्रैंड इंडिया 2024 का ताज अपने नाम किया था और फिर मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 में भारत को प्रतिनिधित्व किया था.

24 जनवरी 2004 को जन्मीं रेचल गुप्ता की हाईट 5.10 फीट है. 18 साल की उम्र में रचेल गुप्ता ने मिस सुपरटैलेंट सीजन 15 में भाग लिया था, जिसका आयोजन पेरिस में 28 सितंबर 2022 को हुआ था. वहीं, मई 2024 में रचेल गुप्ता को राजस्थान के जयपुर में मिस ग्रैंड इंडिया 2024 चुना गया था.

इसके अलावा रचेल गुप्ता ने मिस टॉप मॉडल का सब टाइटल अवार्ड अपने नाम किया था. रचेल रैंप वॉक में बेस्ट मॉडल, ब्यूटी विद पर्पज और बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम का अवार्ड जीत चुकी हैं. वहीं, रचेल गुप्ता सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. रचेल को इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा फैंस फॉलो करते हैं.

ये भी पढे़ं :

मिस वर्ल्ड 2000 पेजेंट से 'देसी गर्ल' ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर, प्रियंका ने बयां की तब से अब तक की खूबसूरत जर्नी - Priyanka Chopra

Femina Miss India 2024: रीता फारिया से मानुषी छिल्लर तक इन 6 सुंदरियों के सिर सजा मिस वर्ल्ड का ताज, रोशन किया देश का नाम

ऐश्वर्या राय की फैन हैं मिस इंडिया निकिता पोरवाल, रामलीला में कर चुकीं मां सीता का रोल, जॉन अब्राहम जैसी हैं एनिमल लवर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.