मुंबई : रहना है तेरे दिल में फेम बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा के लिए आज 15 फरवरी का दिन बेहद खास है. आज दीया अपनी दूसरी शादी की तीसरी सालगिरह मना रही हैं. दीया ने साल 2021 में वैभव रेखी से शादी रचाई थी. इससे पहले एक्ट्रेस ने साल 2014 में साहिल संघा से शादी की और पांच साल बाद 2019 में ही टूट गई. वहीं, पहली शादी के तलाक के दो साल बाद दीया ने दूसरी शादी रचाई. आज 15 फरवरी को एक्ट्रेस ने अपनी शादी की तीसरी सालगिरह पर पति वैभव को एनिवर्सरी विश की है.
दीया का इमोशनल पोस्ट
दीया ने अपनी शादी की तीसरी सालगिरह पर पति संग शादी की तस्वीरें शेयर कर एक इमोनशल नोट लिखा है, एक्ट्रेस ने लिखा है, 'इस दिन हम खूब रोेए थे, खुशी और कृतज्ञा के आंसू, हम अपने सबसे कठिन समय में भी एक-दूसरे का साथ देना जारी रखे हुए हैं, हंसें, प्यार करें और जीवन को महत्व दें, साझा किए गए हर सूर्योदय और सूर्यास्त के लिए धन्यवाद बेबी, हैप्पी एनिवर्सरी पति'.
दीया का वर्कफ्रंट
बता दें, दीया मिर्जा के इस शादी से दो बच्चें हैं, जिनके साथ दीया अकसर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर रहती है. इतना ही नहीं दीया सोशल मीडिया पर अपना देसी और ग्लैमरस अवतार भी फ्लॉन्ट करती रहती हैं.
एक्ट्रेस के फिल्मी वर्कफ्रंट की बात करें तो साल 2023 में सीरीज मेड इन हीवन और फिल्में भीड़ व धक-धक में देखा गया था.