चेन्नई : साउथ सुपरस्टार और थलापति विजय ने हाल ही में अपनी इंडियन पॉलिटिक्स में एंट्री दर्ज कराई है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर आकर अपने फैंस को अपनी पॉलिटिकल पार्टी का एलान कर उन्हें बड़ी गुडन्यूज दी थी. विजय ने जैसे ही यह गुडन्यूज अपने फैंस को दी एक्टर को सोशल मीडिया पर बधाईयों के तांता लग गया. वहीं, फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स ने भी विजय को राजनीति में एंट्री करने पर ढेरों बधाईयां भेजी हैं. इस कड़ी में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और थलाइवा ने विजय को राजनीति में डेब्यू करने पर बधाई दी है.
पहले आपको बता दें कि विजय ने आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2026 से पहले अपनी पार्टी 'तमिलगा वेट्री कझगम' का एलान किया है. बता दें, रनजीकांत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म वेट्टियन की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म को टीजे ग्नेनवल ने बना रहे हैं. वहीं, इस मामले में रजनीकांत एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं. इधर, मीडिया से थोड़ी देर के इंटरेक्शन में रजनीकांत ने विजय को बधाई दी.
दरअसल, जब एयरपोर्ट पर थलाइवा से पूछा गया कि एक्टर विजय ने राजनीति में एंट्री कर ली है, तो इस पर जेलर एक्टर ने कहा, बधाई हो..बधाई हो. रजनीकांत ने विजय के राजनीति सफर के लिए उन्हें ढेरों बधाईयां दीं.
बता दें, विजय इन दिनों अपनी अगली फिल्म GOAT की शूटिंग कर रहे हैं. वहीं, राजनीति में एंट्री का एलान कर विजय ने अपने स्टेटमेंट में लिखा था, राजनीति मेरे लिए सिर्फ दूसरा करियर नहीं है, यह लोगों का पवित्र काम है, लंबे समय से मैं खुद को राजनीति के लिए तैयार कर रहा था, राजनीति मेरे लिए आदत नहीं है, यह मेरी गहन इच्छा है, मैं इसमें पूरी तरह से घर कर जाऊंगा'.
ये भी पढे़ं : 'थलापति' विजय की चुनाव से पहले राजनीति में एंट्री, एक्टर ने किया पार्टी के नाम का एलान, फैंस बोले- ऑल द बेस्ट |