हैदराबाद: साउथ मेगास्टार चिरंजीवी को पद्म विभूषण से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है. यह घोषणा 26 जनवरी से एक दिन पहले की गई. इस खुशखबरी के बाद एक्टर को हर तरफ से बधाई और शुभकामनाएं मिल रही हैं. इसी बीच, तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने आज, 9 फरवरी को मेगास्टार को राजभवन में आने का निमंत्रण दिया. राज्यपाल के विशेष निमंत्रण पर चिरंजीवी राजभवन पहुंचें और राज्यपाल से मुलाकात की. इस खास पल को उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया है.
तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने शुक्रवार को साउथ मेगास्टार चिरंजीवी का राजभवन में स्वागत किया. उन्होंने एक्टर को शॉल, फूलों का गुलदस्ता और भगवान भगवान सुब्रमण्यम स्वामी की प्रतिमा भी भेंट की. स्वागत के बाद दोनों ने किसी मसले पर बातचीत भी की.
चिरंजीवी ने राज्यपाल के साथ इस खास मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम और एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर थैंक्यू नोट के साथ साझा किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'आज राजभवन में मेरी मेजबानी करने और पद्म विभूषण पर आपकी शुभकामनाओं के लिए तेलंगाना की राज्यपाल महोदया तमिलिसाई सौंदर्यराजन को हार्दिक धन्यवाद. आपके और डॉ. सुंदरराजन के साथ बातचीत करके खुशी हुई'.
वीडियो में चिरंजीवी के साथ उनकी पत्नी सुरेखा कोनिडाला को देखा जा सकता है. कपल गर्मजोशी के साथ तेलंगाना की राज्यपाल मिलते नजर आ रहे हैं. दोनों ने एक-दूसरे को बुके देते हुए अभिनंदन किया. चिरंजीवी के आते ही राज्यपाल उन्हें बधाई देती हैं. इस पर एक्टर उनका शुक्रिया अदा करते हैं. राज्यपाल ने न केवल सिनेमा में चिरंजीवी के असाधारण योगदान की तारीफ की, बल्कि समाज में उनके समाज सेवा के लिए किए जा रहे पहलों में उनकी समर्पित भागीदारी की भी सराहना की.
बता दें कि चिरंजीवी को भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, पद्म विभूषण से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है. एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अगली बार 'विश्वंभरा' में नजर आ रहे हैं. फिल्म की शूटिंग शूरू हो चुकी हैं.