पणजी : बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी आज गोवा में शादी करने जा रहे हैं. अब से कुछ घंटे बाद रकुल और जैकी सात फेरे ले एक-दूसरे के लिए सदा के हो जाएंगे. फिलहाल कपल की वेडिंग फेस्टिविटीज से कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. वहीं, रकुल-जैकी की संगीत सेरेमनी से शिल्पा शेट्टी की उनके पति संग शानदार परफॉर्मेंस सामने आई हैं.
शिल्पा ने पति संग किया धमाका
बता दें, रकुल-जैकी की संगीत सेरेमनी बीती 20 फरवरी की रात को हुई है और इसमें शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा संग पहुंची हैं. इस बात की खबर हमनें आपको पहले ही दे दी थी कि यह कपल रकुल-जैकी की संगीत सेरेमनी में अपनी शानदार परफॉर्मेंस देगा और अब शिल्पा और राज की जोड़ी ने वाकई में रकुल-जैकी की संगीत सेरेमनी में अपनी डांस परफॉर्मेंस से धमाका मचा दिया है.
इन 2 रीति-रिवाज से होगी शादी
कपल आज साउथ गोवा के आईटीसी ग्रैंड में शादी रचाने जा रहा है. वहीं, दोपहर में तकरीबन 3 बजे के आसपास कपल शादी के सात फेरे लेगा. इसके बाद कपल एक ग्रैंड पार्टी करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रकुल की चूड़ा सेरेमनी होगी. इसके बाद कपल लड़की पक्ष के आनंद कारज (सिख विवाह) से शादी करेगा और फिर लड़के पक्ष के सिंधी स्टाइल में शादी करेगा. सेलिब्रेशन यहीं खत्म नहीं होगा, बल्कि इसके बाद कपल अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ एक ग्रैंड पार्टी होस्ट करेगा.
ये भी पढे़ं : 7 फेरे से पहले सामने आईं रकुल प्रीत की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें, देखें संगीत फंक्शन की भी खास झलक