मुंबई: करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म क्रू 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. स्टार कास्ट के साथ ही मेकर्स भी फिल्म की रिलीज को लेकर एक्साइटेड हैं. रिलीज से पहले हाल ही में फिल्म मेकर-स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने करीना और कृति का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसमें वे दोनों पिज्जा पार्टी कर रही हैं. रिया ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा,'और सब कहते हैं कि हीरोइनें खाना नहीं खातीं, इससे पहले कि बेबो को हमारा लैम्बू उठाना पड़े, करीना कपूर खान और कृति सेनन के साथ पिज्जा पार्टी.
इसके साथ ही उन्होंने तब्बू को एड्रेस करते हुए लिखा, 'तब्बू तुमने मिस कर दिया. क्रू इस आने वाले शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. वहीं दूसरी तरफ हाल ही में करीना ने पति सैफ अली खान और बेटों तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान के साथ तंजानिया में छुट्टियां मनाते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी छुट्टियों की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर की.
क्रू में करीना,कृति और तब्बू एयर होस्टेस का रोल प्ले कर रही हैं, जिन्हें अपनी कंपनी के बैंकरप्ट होने से पैसों की तंगी झेलनी पड़ती है. जिसके बाद उन्हें एक डैड पैसेंजर की बॉडी पर बहुत सारा सोना मिलता है और उनकी लाइफ चेंज हो जाती है. कई उतार-चढ़ाव और छुपम-छुपाई के बीच भरपूर कॉमेडी का तड़का भी लगाया गया है. इसके अलावा दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा की मौजूदगी फिल्म को देखने लायक बनाती है.