मुंबई: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार है. कपल के घर पर शादी की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. हाल ही में जैकी के घर की सजावट की लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. वहीं, अब उनकी होने वाली दुल्हन रकुल प्रीत को उनकी पूरी फैमिली के साथ उनके घर के बाहर स्पॉट किया गया है. उन्हें शगुन के साथ देखा गया है.
सोशल मीडिया पर रकुल प्रीत सिंह और उनकी फैमिली के वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में जहां, दुल्हन की फैमिली को बनठन के जैकी के घर जाते हुए देखा गया. पार्किंग एरिया में रकुल को शगुन की थाल के साथ कैमरे में कैद किया. उन्होंने ग्रीन और ब्लू कलर का ट्रेडिशन ड्रेस कैरी किया हुआ था.
वहीं, एक अन्य वीडियो में होने वाली दुल्हन को सजे हुए जैकी भगनानी के घर जाते हुए स्पॉट किया गया. चमकते हुए हार और ब्राइडल मेकअप में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उनके कार के पीछे उनकी फैमिली की कार को देखा गया. इन वायरल वीडियो से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि रकुल शादी की किसी रस्म के लिए शगुन लेकर फैमिली के साथ पहुंची.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रकुल प्रीत और जैकी भगनानी ने अपनी शादी के लिए इको-फ्रेंडली प्लान को चुना है. गेस्ट लिस्ट की बात करें तो कपल ने सिर्फ रिश्तेदारों और खास दोस्तों को इस लिस्ट में जगह दी है. उन्होंने अपने गेस्ट को डिजिटल इनविटेशन कार्ड भेजा है. उनकी शादी का इनविटेशन कार्ड का लुक सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है. 20 फरवरी और 21 फरवरी को गोवा में कपल शादी के बंधन में बंधेंगे.