मुंबई: बॉलीवुड के लवबर्ड्स रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी कुछ दिनों में ही दिनों में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. कपल ने शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. इस बीच, इस कपल को अपने फैमिली के साथ डिजाइनर तरूण ताहिलियानी के स्टोर पर जाते हुए कैमरे में कैद किया गया. अटकलें लगाई जा रही है कि कपल अपनी शादी में तरूण ताहिलियानी के डिजाइन किए गए आउटफिट पहन सकते हैं.
एक पैपराजी ने आज, 12 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम पर रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी का लेटेस्ट वीडियो साझा किया है. कपल को शादी की खरीदारी के लिए मुंबई में डिजाइनर तरुण ताहिलियानी के स्टोर में जाते हुए देखा गया. इस दौरान उनके साथ उनकी फैमिली भी थी. वहीं, कुछ देर बाद स्टोर से बाहर आते वक्त एक्ट्रेस ने अपनी फैमिली संग पोज दिए. शॉपिंग के लिए रकुल ने ब्लैक एंड व्हाइट कलर के लंबे टॉप और जींस पहनी थी और उन्हें सनग्लासेस लगाया था. वहीं, जैकी ऑल-ब्लैक आउटफिट में नजर आए.
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. सोशल मीडिया पर कपल की शादी का कार्ड भी वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी शादी की डेट 21 फरवरी, 2024 शो रही है. वहीं, सोशल मीडिया पर जैकी भगनानी के घर पर चल रही शादी की तैयारियों की भी झलक देखने को मिली है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कपल की शादी गोवा में होगी, जिसमें बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक की बड़ी हस्तियां शामिल हो सकती हैं.