मुंबई: 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा जोनास फिलहाल अपनी अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म द ब्लफ की शूटिंग कर रही हैं. उन्होंने हाल ही में फिल्म के सेट से पर्दे के पीछे की तस्वीरें शेयर की. जिनमें उनका चेहरा लहूलुहान दिख रहा है, जिसके कैमरे में दिखाते हुए प्रियंका ने बताया कि देखो एक्शन फिल्म पर काम करना कितना ग्लैमरस है. प्रियंका ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें उनका चेहरा और गर्दन एकदम लहूलुहान है. ऐसा लग रहा है जैसे एक्टर ने ये फोटो किसी हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन की शूटिंग के बाद ली है.
प्रियंका सोशल मीडिया पर शेयर की वीडियो
प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अपनी एक वीडियो शेयर की. जिसमें उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि जब आप एक एक्शन फिल्में करते हैं तो यह सच में कितना ग्लैमरस होता है, ऑफिस में एक और दिन. शेयर की गई पोस्ट में तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की गई जिसमें उन्होंने मालती की भी तस्वीर शेयर की है. तस्वीरों में प्रियंका को फिल्म की गर्ल गैंग के साथ देखा जा सकता है जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
हेड्स ऑफ स्टेट्स में भी नजर आएंगी प्रियंका
लास्ट वीक प्रियंका ने ऐसी ही तस्वीर शेयर की थी जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा था, 'मेरे प्रोफेशन में होने वाले खतरे'. द ब्लफ का निर्माण प्रियंका चोपड़ा के सिटाडेल पार्टनर्स, रूसो ब्रदर्स ने किया है. इस फिल्म में प्रियंका सी पाइरेट के रोल में नजर आने वाली हैं. द ब्लफ के अलावा, प्रियंका चोपड़ा, जॉन सीना और इदरीस एल्बा के साथ हेड्स ऑफ स्टेट्स में भी काम करेंगी. वह सिटाडेल के दूसरे सीजन का भी इंतजार कर रही हैं. इसके अलावा वे आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा में भी नजर आ सकती हैं.
यह भी पढ़ें:
|