मुंबई : बॉलीवुड का स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने बीती 7 फरवरी 2024 को अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई है. कपल ने बीती 7 फरवरी 2023 को राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में शाही अंदाज में शादी रचाई थी. वहीं, शादी की पहली सालगिरह पर कपल बाहर इन्जॉय करने गया था. हाल ही में कपल दुबई में हुए एक इवेंट में फुल ऑफ ग्लैमरस लुक में दिखा था. इस दौरान जब कियारा से पूछा गया कि उन्हें शादी की पहली सालगिरह पर स्टार हसबैंड सिद्धार्थ से क्या गिफ्ट मिला तो एक्ट्रेस ने क्या बताया, यहां जानिए.
पहली सालगिरह पर क्या गिफ्ट मिला?
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यह पूरा वाकया नजर आ रहा है. जब यहां कियारा से पूछा गया कि उन्हें शादी की पहली सालगिरह पर क्या मिला तो पहले तो एक्ट्रेस ने इस सवाल पर ब्लश किया और फिर स्टार पति के कंधे पर सिर रखकर बोलती हैं बहुत सारा प्यार. कियारा का जवाब सुनकर सिद्धार्थ भी मन ही मन मुस्कुरा देते हैं.
कपल की कहां हुई थी लवस्टोरी शुरू?
बता दें, कपल ने अपनी सालगिरह पर थोड़ा देरी से प्लान किया और फिर घूमने गए, जहां कपल ने बहुत सारा क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. बता दें, दोनों की लवस्टोरी इनकी जोड़ी की पहली फिल्म शेरशाह (2021) से शुरू हुई थी. सिद्धार्थ ने बड़ी मशक्कत के बाद घुटने के बल बैठ कियारा को शादी के लिए प्रपोज किया था. वहीं, राजस्थान में शाही शादी रचाने के बाद कपल ने मुंबई में बीट-टाउन स्टार्स को ग्रैंड रिसेप्शन दिया था.
ये भी पढ़ें : |