नई दिल्ली : बीती मंगलवार की रात मुंबई में दादासाहेब फालके इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड का आयोजन हुआ है. इस अवार्ड इवेंट में शाहरुख खान, बॉबी देओल और शाहिद कपूर समेत कई स्टार्स ने दस्तक दी. वहीं, इस इवेंट में शाहरुख खान के साथ रानी मुखर्जी की जोड़ी देखी गई तो वहीं, इस इवेंट में एक ऐसा वाकया हुआ, जिसे देखने के बाद शाहिद कपूर के फैंस खासा नाराज हो सकते हैं. दरअसल, इस इवेंट में शाहिद कपूर के साथ-साथ उनकी एक्स गर्लफ्रेंड करीना कपूर खान भी पहुंची थी. वहीं, जब शाहिद और करीना का आमना-सामना हुआ था, वो सीन देखकर किसी को सदमा लग सकता है.
सोशल मीडिया पर इस अवार्ड इवेंट से वायरल हो रहे इस वीडियो में आप दे सकते हैं कि शाहिद कपूर फिल्म मेकर्स राज और डीके के साथ खड़े हैं. शाहिद कपूर को ब्लैक आउटफिट में देखा जा रहा है और उनके हाथ में एक अवार्ड भी है. इसी बीच गोल्डन रंग की ड्रेस में करीना कपूर रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरती हुईं आती हैं और एक्स बॉयफ्रेंड शाहिद को इग्नोर कर राज-डीके से मिलकर चली जाती हैं. एक्स के प्रति करीना के इस जेस्चर से अब शाहिद के फैंस भड़क चुके हैं.
शाहिद के फैंस भड़के
अब इस वीडियो पर अब शाहिद कपूर के फैंस का खून खौल रहा है. शाहिद के एक फैन ने लिखा है, इतना घमंड किस बात का है'. एक और फैन लिखता है, सही शाहिद ने करीना से शादी नहीं की. शाहिद के एक जबरा फैन ने लिखा है, करीना कपूर अपने शाहिद को डिजर्व नहीं करती है'.
बता दें, साल 2004ल में फिल्म फिदा के सेट पर शाहिद-करीना की मुलाकात हुई थी और इसके बाद तीन साल तक रिलेशनशिप में रहे और साल 2007 में आई फिल्म जब वी मेट के बाद से अलग हो गये.