ETV Bharat / entertainment

WATCH : सीनियर NTR की 101वीं बर्थ एनिवर्सरी पर घाट पहुंचे जूनियर NTR और नंदमुरी बालाकृष्ण, नम आंखों से दी श्रद्धांजलि - Jr NTR Nandamuri Balakrishna - JR NTR NANDAMURI BALAKRISHNA

Jr NTR : साउथ स्टार जूनियर एनटीआर ने अपने स्टार दादा नंदमुरी नंदमुरी तारक रामाराव और बालाकृष्ण ने पिता की 101वीं बर्थ एनिवर्सरी पर एनटीआर घाट जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

Jr NTR
जूनियर एनटीआर (IMAGE- IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 28, 2024, 9:28 AM IST

Updated : May 28, 2024, 9:35 AM IST

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने अपने स्टार और राजनेता दादा नंदमुरी तारक रामाराव की 101वीं बर्थ एनिवर्सरी पर एनटीआर घाट स्थित उनकी समाधि पर जाकर फूल अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. इस दौरान उनके भाई कल्याण राम भी उनके साथ थे. हर बार की तरह इस बार भी जूनियर एनटीआर ने भाई के साथ दादा को श्रद्धांजलि दी. वहीं, जूनियर एनटीआर के बाद उनके स्टार चाचा और राजनेता दादा नंदमुरी तारक रामाराव के बेटे नंदमुरी तारक रामाराव भी एनटीआर घाट पहुंचे और अपने पिता समाधि पर फूल अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

अब सोशल मीडिया पर यहां से जूनियर एनटीआर और कल्याण राम की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. साथ ही यहां एक्टर के फैंस भी यहां भारी संख्या में मौजूद रहे. जूनियर एनटीआर को ब्लैक पैंट और व्हाइट शर्ट में देखा जा रहा है. वहीं, कल्याण राम ब्लैक शर्ट पर ब्लू डेनिम पहन वहां पहुंचे हैं.

इधर, बालाकृष्ण को ऑल व्हाट लुक में पिता की समाधि पर फूल चढ़ाते देखा जा रहा है. गौरतलब है कि जूनियर एनटीआर और उनके चाचा बालकृष्ण की उनसे बनती नही है और पिछली बार समाधि पर इस परिवार के बीच खटपट देखी गई थी.

वहीं, पहले जूनियर एनटीआर जब समाधि पर फूल चढ़ाने पहुंचे थे और फिर जब बालाकृष्ण ने यहां दस्तक दी थी उनके समर्थकों ने जूनियर एनटीआर पोस्टर्स हटा दिए थे.

ये भी पढ़ें : जूनियर NTR का बर्थडे पर फैंस को रिटर्न गिफ्ट, KGF के डायरेक्टर संग फिल्म 'ड्रैगन' की शूटिंग डेट का एलान - Jr NTR Birthday


हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने अपने स्टार और राजनेता दादा नंदमुरी तारक रामाराव की 101वीं बर्थ एनिवर्सरी पर एनटीआर घाट स्थित उनकी समाधि पर जाकर फूल अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. इस दौरान उनके भाई कल्याण राम भी उनके साथ थे. हर बार की तरह इस बार भी जूनियर एनटीआर ने भाई के साथ दादा को श्रद्धांजलि दी. वहीं, जूनियर एनटीआर के बाद उनके स्टार चाचा और राजनेता दादा नंदमुरी तारक रामाराव के बेटे नंदमुरी तारक रामाराव भी एनटीआर घाट पहुंचे और अपने पिता समाधि पर फूल अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

अब सोशल मीडिया पर यहां से जूनियर एनटीआर और कल्याण राम की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. साथ ही यहां एक्टर के फैंस भी यहां भारी संख्या में मौजूद रहे. जूनियर एनटीआर को ब्लैक पैंट और व्हाइट शर्ट में देखा जा रहा है. वहीं, कल्याण राम ब्लैक शर्ट पर ब्लू डेनिम पहन वहां पहुंचे हैं.

इधर, बालाकृष्ण को ऑल व्हाट लुक में पिता की समाधि पर फूल चढ़ाते देखा जा रहा है. गौरतलब है कि जूनियर एनटीआर और उनके चाचा बालकृष्ण की उनसे बनती नही है और पिछली बार समाधि पर इस परिवार के बीच खटपट देखी गई थी.

वहीं, पहले जूनियर एनटीआर जब समाधि पर फूल चढ़ाने पहुंचे थे और फिर जब बालाकृष्ण ने यहां दस्तक दी थी उनके समर्थकों ने जूनियर एनटीआर पोस्टर्स हटा दिए थे.

ये भी पढ़ें : जूनियर NTR का बर्थडे पर फैंस को रिटर्न गिफ्ट, KGF के डायरेक्टर संग फिल्म 'ड्रैगन' की शूटिंग डेट का एलान - Jr NTR Birthday


Last Updated : May 28, 2024, 9:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.