मुंबई : बॉलीवुड एक्टर और डांसर जावेदी जाफरी का सोशल मीडिया पर ढोल पर डांस वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में जावेद जाफरी ढोल पर कूद-कूद कर डांस करते दिख रहे हैं. इस वीडियो में जावेद के साथ क्रिकेट टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी और मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी भी दिख रहे हैं. यह वीडियो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के 3 दिनों तक चले प्री-वेडिंग बैश का है.
ढोल बच्चों की तरह नाचे जावेद
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज से आए इस वीडियो में आप कोरियोग्राफर जावेद जाफरी को बच्चों की तरह ढोल पर नाचते हुए देख सकते हैं. जावेद ने बेज कलर कार्गो पर ब्लैक टी-शर्ट पहनी हुई है और चश्मा लगायआ है. वहीं, जावेद के पीछे धोनी ब्लैक रंग के मिरर वर्क कुर्ता-पायजामा में खड़े हैं और अनंत संग कहीं इशारा करते दिख रहे हैं.
शाहरुख से मिली जावेद की बेटी
वहीं, जावेद के बेटे मिजान जाफरी ग्लोबल पॉप स्टार रिहाना के हसबैंड Asap Rocky संग पोज दे रहे हैं. वहीं, इससे पहले जावेद जाफरी की बेटी अलाविया जाफरी ने पार्टी से शाहरुख खान संग तस्वीरें शेयर की थीं. अलाविया और शाहरुख खान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई हैं और लोगों ने इसे जमकर इन्जॉय किया. बता दें, जावेद जाफरी अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज में अपनी पूरी फैमिली संग पहुंचे थे. बता दें, अनंत और राधिका आगामी जुलाई महीने में शादी करने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : WATCH : अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग बैश में छाई नीता-ईशा अंबानी की परफॉर्मेंस, दिल जीत लेगा मां-बेटी का डांस