मुंबई: पूरा भारत आज, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मना रहा है. इसका असर बॉलीवुड के गलियारे में भी देखने को मिला है. सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस बीच कोरियोग्राफर फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम पर सिंगर सुनिधि चौहान का वीडियो शेयर की है. इस वीडियो को जिस किसी ने भी देखा, वह कायल हो गया.
फराह खान इंस्टाग्राम पर अक्सर नए-नए पोस्ट साझा करती रहती है. आज, 26 जनवरी के मौके पर फिल्म डायरेक्ट ने सोसाइटी से सुनिधि चौहान का पोस्ट किया है.. वीडियो में सिंगर को अपनी मधुर आवाज में फिल्म 'राजी' का देशभक्ति गाना 'ऐ वतन' गाते हुए सुना जा सकता है. सुनिधि को व्हाइट शर्ट और नो-मेकअप में देखा जा सकता है.
वीडियो को साझा करते हुए फराह खान ने लाल दिल वाले इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा है, 'गणतंत्र दिवस मनाने का खूबसूरत तरीका. पड़ोसियों और सोसाइटी फ्रेंड के साथ. इस रेंडिशन के लिए सुनिधि चौहान को धन्यवाद'. पोस्ट पर जॉनी लिवर की बेटी जैमी ने कमेंट किया है. उन्होंने कैप्शन में स्माइली फेस विद हार्ट वाला इमोजीज जोड़ा है.
एक फैन ने लिखा, 'यह बहुत खूबसूरत है'. एक ने लिखा है, 'उनकी आवाज जादुई है.' कई लोगों ने 'हैप्पी रिपब्लिक डे' लिखा और कुछ ने दिल के इमोटिकॉन्स का उपयोग करके प्रतिक्रिया व्यक्त की. वहीं, फिल्म मेकर करण जौहर ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सुनिधि चौहान का वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'यह बहुत सुंदर है.'