ETV Bharat / entertainment

WATCH: फिल्म 'छावा' से पहले रैंप पर उतरे विक्की-रश्मिका, फैंस बोले- अपकमिंग ब्लॉकबस्टर जोड़ी - Vicky Kaushal and Rashmika Mandanna - VICKY KAUSHAL AND RASHMIKA MANDANNA

Chhavaa stars Vicky Kaushal and Rashmika Mandanna : विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना इस साल रिलीज हो रही फिल्म छावा में नजर आने वाले हैं. इससे पहले इस जोड़ी को रैंप पर साथ में वॉक करते देखा गया है.इसके बाद से फैंस उन्हें खूब प्यार दे रहे हैं.

Vicky Kaushal and Rashmika Mandanna
विक्की-रश्मिका (IMAGE- ANI VIDEO)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 1, 2024, 11:03 AM IST

नई दिल्ली : विक्की कौशल और साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की जोड़ी को फिल्म में आने से पहले रैंप पर देख लिया गया है. विक्की और रश्मिका को फिल्म छावा में देख जाएगा. विक्की और रश्मिका की फ्रेश जोड़ी की इस फिल्म का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. इससे पहले विक्की और रश्मिका इंडियन कूत्यूर वीक 2024 के ग्रैंड फिनाले में देखा गया है. इस फैशन वीक समापन बीती 31 जुलाई को दिल्ली में हुआ है. यहां विक्की और रश्मिका की जोड़ी को खूब प्यार मिला. वहीं, सोशल मीडिया पर विक्की और रश्मिका की जोड़ी छा गई है. वहीं, विक्की ने भी रश्मिका को 'क्वीन' बताया है. इस पर रश्मिका के फैंस विक्की पर प्यार लुटा रहे हैं.

फिल्म 'छावा' से पहले रैंप पर उतरे विक्की-रश्मिका (ANI VIDEO)

रैंप पर उतरी विक्की-रश्मिका की ब्लॉकबस्टर जोड़ी

बता दें, रैंप पर विक्की और रश्मिका वेडिंग लुक में दिखे थे. विक्की ने क्रीम रंग की शेरवानी सेट और रश्मिका ने खूबसूरत लहंगा पहना हुआ था. रश्मिका और विक्की की जोड़ी बेहद खूबसूरत दिख रही है. वहीं, सोशल मीडिया पर इस अपकमिंग जोड़ी के वीडियो और तस्वीरे खूब वायरल हो रहे हैं. वहीं विक्की ने रश्मिका मंदाना को क्वीन बुलाया है. तो रश्मिका के फैंस विक्की कौशल के जेस्चर की तारीफ के पुल बांध रहे हैं. एक फैन ने इस जोड़ी को अपकमिंग ब्लॉकबस्टर जोड़ी भी बताया है. एक और फैन लिखता है विक्की और रश्मिका की जोड़ी मस्त है.

छावा के बारे में

बता दें, मडोक फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'छावा' विक्की की मोस्ट अवेटेड फिल्म है. इसमें वह छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में दिखेंगे. इस फिल्म के लिए विक्की कौशल ने जिम में खूब पसीना बहाया है. रश्मिका मंदाना फिल्म में संभाजी महाराज की पत्नी येसुबाई भौंसले के रोल में होंगी. फिल्म को लक्ष्मण उटेकर डायरेक्ट किया है. फिल्म में विक्की और रश्मिका के अलावा अक्षय खन्ना, दिव्या दत्ता और आशुतोष राणा अहम रोल में दिखेंगे. फिल्म 6 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी. इस फिल्म साउथ सिनेमा से अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2 भी रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं :

रश्मिका मंदाना से भूमि पेडनेकर तक, वायनाड लैंडस्लाइड और हावड़ा-मुंबई ट्रेन हादसे पर टूटा इन सेलेब्स का दिल - Celebs React on Wayanad Landslide


WATCH : कोचिंग सेंटर में टीचर ने लड़कियों को पढ़ाया 'तौबा-तौबा', वायरल वीडियो पर विक्की कौशल ने किया रिएक्ट - Tauba Tauba Song


नई दिल्ली : विक्की कौशल और साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की जोड़ी को फिल्म में आने से पहले रैंप पर देख लिया गया है. विक्की और रश्मिका को फिल्म छावा में देख जाएगा. विक्की और रश्मिका की फ्रेश जोड़ी की इस फिल्म का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. इससे पहले विक्की और रश्मिका इंडियन कूत्यूर वीक 2024 के ग्रैंड फिनाले में देखा गया है. इस फैशन वीक समापन बीती 31 जुलाई को दिल्ली में हुआ है. यहां विक्की और रश्मिका की जोड़ी को खूब प्यार मिला. वहीं, सोशल मीडिया पर विक्की और रश्मिका की जोड़ी छा गई है. वहीं, विक्की ने भी रश्मिका को 'क्वीन' बताया है. इस पर रश्मिका के फैंस विक्की पर प्यार लुटा रहे हैं.

फिल्म 'छावा' से पहले रैंप पर उतरे विक्की-रश्मिका (ANI VIDEO)

रैंप पर उतरी विक्की-रश्मिका की ब्लॉकबस्टर जोड़ी

बता दें, रैंप पर विक्की और रश्मिका वेडिंग लुक में दिखे थे. विक्की ने क्रीम रंग की शेरवानी सेट और रश्मिका ने खूबसूरत लहंगा पहना हुआ था. रश्मिका और विक्की की जोड़ी बेहद खूबसूरत दिख रही है. वहीं, सोशल मीडिया पर इस अपकमिंग जोड़ी के वीडियो और तस्वीरे खूब वायरल हो रहे हैं. वहीं विक्की ने रश्मिका मंदाना को क्वीन बुलाया है. तो रश्मिका के फैंस विक्की कौशल के जेस्चर की तारीफ के पुल बांध रहे हैं. एक फैन ने इस जोड़ी को अपकमिंग ब्लॉकबस्टर जोड़ी भी बताया है. एक और फैन लिखता है विक्की और रश्मिका की जोड़ी मस्त है.

छावा के बारे में

बता दें, मडोक फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'छावा' विक्की की मोस्ट अवेटेड फिल्म है. इसमें वह छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में दिखेंगे. इस फिल्म के लिए विक्की कौशल ने जिम में खूब पसीना बहाया है. रश्मिका मंदाना फिल्म में संभाजी महाराज की पत्नी येसुबाई भौंसले के रोल में होंगी. फिल्म को लक्ष्मण उटेकर डायरेक्ट किया है. फिल्म में विक्की और रश्मिका के अलावा अक्षय खन्ना, दिव्या दत्ता और आशुतोष राणा अहम रोल में दिखेंगे. फिल्म 6 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी. इस फिल्म साउथ सिनेमा से अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2 भी रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं :

रश्मिका मंदाना से भूमि पेडनेकर तक, वायनाड लैंडस्लाइड और हावड़ा-मुंबई ट्रेन हादसे पर टूटा इन सेलेब्स का दिल - Celebs React on Wayanad Landslide


WATCH : कोचिंग सेंटर में टीचर ने लड़कियों को पढ़ाया 'तौबा-तौबा', वायरल वीडियो पर विक्की कौशल ने किया रिएक्ट - Tauba Tauba Song


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.