ETV Bharat / entertainment

WATCH: एपी ढिल्लों ने कोचेला 2024 में स्टेज पर तोड़ा गिटार, राहुल वैद्य संग फैंस ने लिया सिंगर को आड़े हाथ - AP DHillon - AP DHILLON

AP Dhillon: सिंगर एपी ढिल्लों ने कोचेला 2024 में हाल ही में परफॉर्म किया. जहां उन्होंने स्टेज पर ही अपना गिटार तोड़ दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर एपी ढिल्लों को कई लोगों ने खरी खोटी सुनाई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 16, 2024, 7:54 PM IST

मुंबई: सिंगर एपी ढिल्लों ने हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े म्यूजिक फेस्टिवल्स में से एक कोचेला वैली म्यूजिक एंड आर्ट्स फेस्टिवल में परफॉर्म किया. हालांकि चर्चा उन्होंने दूसरी वजह से ज्यादा बटोरी. दरअसल परफॉर्मेंस के बीच में उन्होंने अपना गिटार तोड़ दिया. जिससे सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई. कई लोगों को एपी का ऐसा करना पसंद नहीं आया. अपनी परफॉर्मेंस का वीडियो एपी ने पोस्ट करते हुए लिखा, 'ब्राउन मुंडे ने डेजर्ट छोड़ दिया है'.

स्टेज पर एपी ने तोड़ा गिटार

सिंगर ने जब इंस्टाग्राम पोस्ट पर जब अपनी ये वीडियो शेयर की तो कई फैंस को उनका गिटार तोड़ना पसंद नहीं आया. उन्होंने कमेंट सेक्शन में इसकी काफी निंदा की. एक ने लिखा, 'गिटार को क्यों तोड़ा'. एक अन्य यूजर ने एपी की तुलना दिलजीत से करते हुए लिखा, 'यही बात दिलजीत को दूसरों से अलग बनाती है'. दिलजीत दोसांझ ने पिछले साल अपना शानदार कोचेला डेब्यू किया था. एक अन्य ने कहा, 'और आपको लगता है कि ऐसा करना अच्छा लग रहा है'. वहीं एक ने कमेंट किया, 'स्टेज पर गिटार तोड़ना आपको कूल नहीं दिखाता'.

राहुल वैद्य ने की निंदा

एपी ढिल्लों के इस वीडियो पर राहुल वैद्य ने निंदा की. उन्होंने इस पर रिएक्शन देते हुए इसे "दुर्भाग्यपूर्ण" बताया और ढिल्लों से "अपनी जड़ों को न भूलने" के लिए कहा. वहीं कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स ने भी इसको लेकर एपी को खरी खोटी सुनाई. इस साल यह फेस्टिवल अप्रैल के दूसरे और तीसरे वीकेंड पर हो रहा है. यह उत्सव अपने घरेलू मैदान, इंडियो, कैलिफोर्निया में एम्पायर पोलो ग्राउंड्स में लौट आया है. पिछले साल, दिलजीत दोसांझ ने भी कोचेला में परफॉर्म किया था इसके साथ ही उन्होंने इस मेगा शो में परफॉर्म करके पहले पंजाबी सिंगर बनकर इतिहास रच दिया था.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: सिंगर एपी ढिल्लों ने हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े म्यूजिक फेस्टिवल्स में से एक कोचेला वैली म्यूजिक एंड आर्ट्स फेस्टिवल में परफॉर्म किया. हालांकि चर्चा उन्होंने दूसरी वजह से ज्यादा बटोरी. दरअसल परफॉर्मेंस के बीच में उन्होंने अपना गिटार तोड़ दिया. जिससे सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई. कई लोगों को एपी का ऐसा करना पसंद नहीं आया. अपनी परफॉर्मेंस का वीडियो एपी ने पोस्ट करते हुए लिखा, 'ब्राउन मुंडे ने डेजर्ट छोड़ दिया है'.

स्टेज पर एपी ने तोड़ा गिटार

सिंगर ने जब इंस्टाग्राम पोस्ट पर जब अपनी ये वीडियो शेयर की तो कई फैंस को उनका गिटार तोड़ना पसंद नहीं आया. उन्होंने कमेंट सेक्शन में इसकी काफी निंदा की. एक ने लिखा, 'गिटार को क्यों तोड़ा'. एक अन्य यूजर ने एपी की तुलना दिलजीत से करते हुए लिखा, 'यही बात दिलजीत को दूसरों से अलग बनाती है'. दिलजीत दोसांझ ने पिछले साल अपना शानदार कोचेला डेब्यू किया था. एक अन्य ने कहा, 'और आपको लगता है कि ऐसा करना अच्छा लग रहा है'. वहीं एक ने कमेंट किया, 'स्टेज पर गिटार तोड़ना आपको कूल नहीं दिखाता'.

राहुल वैद्य ने की निंदा

एपी ढिल्लों के इस वीडियो पर राहुल वैद्य ने निंदा की. उन्होंने इस पर रिएक्शन देते हुए इसे "दुर्भाग्यपूर्ण" बताया और ढिल्लों से "अपनी जड़ों को न भूलने" के लिए कहा. वहीं कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स ने भी इसको लेकर एपी को खरी खोटी सुनाई. इस साल यह फेस्टिवल अप्रैल के दूसरे और तीसरे वीकेंड पर हो रहा है. यह उत्सव अपने घरेलू मैदान, इंडियो, कैलिफोर्निया में एम्पायर पोलो ग्राउंड्स में लौट आया है. पिछले साल, दिलजीत दोसांझ ने भी कोचेला में परफॉर्म किया था इसके साथ ही उन्होंने इस मेगा शो में परफॉर्म करके पहले पंजाबी सिंगर बनकर इतिहास रच दिया था.

यह भी पढ़ें:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.