मुंबई : 26 जनवरी 2024 को 75वें गणतंत्र दिवस की धूम पूरे देश में हैं. भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर ने 2 साल 11 महीने और 18 दिनों में देश का संविधान तैयार कर तत्कालीन कांग्रेस सरकार को संविधान सभा में सौंप दिया था, जो 26 जनवरी 1950 से लागू हो गया था. इस खास दिन देश के संविधान ने लोगों के मौलिक अधिकारों के साथ कई कानून और अधिकार 1947 मे आजाद हुई जनता को दिए थे. इस खास दिन जश्न आज आमजन के सआथ-साथ इंडियन सेलेब्स भी मना रहे हैं. अब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस को गणतंत्र दिवस की खास अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं. अमिताभ बच्चन ने भारत के राष्ट्रगान जन गण मन पर एक शानदार पेशकश के साथ देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है.
बिग बी की शानदार परफॉर्मेंस
अमिताभ बच्चन ने 75वें गणतंत्र दिवस पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर देशभक्ति से लबरेज एक वीडियो शेयर कर देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लिखा है, गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें, जय हिंद.
वहीं, बिग बी ने राष्ट्रगान जन गण मन पर बच्चों के साथ एक बेहतरीन परफॉर्मेंस भी दी है, जिसमें बिग बी राष्ट्रगान पर एक्ट कर रहे हैं. इस एक्ट में बिग स्पेशल चाइल्ड (विकलांग) संग जन गण मन पर अपने एक्ट में देशभक्ति में डूबे दिख रहे हैं. बिग बी ने व्हाइट रंग का बंद गला कोट और काली पैंट पहनी हुई है और वहीं ये सभी स्कूली छात्र-छात्रा सफेद रंग की स्कूल ड्रेस में दिख रहे हैं. पहली पंक्ति में व्हीलचेयर पर कुछ छात्र हैं, इनमें ब्लाइंड छात्र भी हैं.