मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अलाया एफ अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती हैं. लेकिन हाल ही में घर पर एक हैवी वर्कआउट करते हुए अलाया गिर पड़ीं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस कमेंट सेक्शन में उनके गिरने पर चिंता जता रहे हैं. इसी बीच उन्होंने वीडियो शेयर किया जिसमें वे स्टेबिलिटी बॉल पर बैलेंसिंग वर्कआउट कर रही हैं. इस वीडियो से इंप्रेस होकर प्रियंका चोपड़ा ने इस पर रिएक्शन दिया है.
अलाया ने शेयर किया वर्कआउट का वीडियो
अलाया ने इंस्टाग्राम पर कई क्लिप शेयर की जिसमें वे स्टेबिलिटी बॉल पर बैलेंस बनाने की कोशिश कर रही हैं. आखिरकार वे इस पर बैलेंस बनाने में सफल हो जाती हैं. उनके इस वीडियो पर प्रियंका चोपड़ा और सैयामी खेर समेत कई सेलेब्स और फैंस ने रिएक्ट किया और उनके हार्डवर्क की तारीफ की. प्रियंका ने वीडियो पर ताली बजाने वाला इमोजी कमेंट सेक्शन में डाला और अलाया का हौसला बढ़ाया. वहीं कई फैंस ने अलाया की इस कोशिश की तारीफ की. वाीडियो शेयर करते हुए अलाया ने कैप्शन लिखा, 'शानदार फील हो रहा है, हो सकता है बाद में डिलीट कर दूं... इस गेंद पर बैलेंस बनाने का मेरा सफर बहुत फायदेमंद रहा है. मेहनत का फल वाकई मीठा होता है.
बैलेंस करते हुए गिरीं अलाया
अलाया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर एक और वीडियो शेयर किया जिसमें वे बैलेंस करते टाइम गिर जाती हैं. जैसे ही वे स्टेबिलिटी बॉल पर चढ़ने की कोशिश करती हैं उनका बैलेंस बिगड़ता है और वो गिर जाती हैं. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी अब तक की सबसे दर्दनाक गिरावट इसलिए यह जरुरी है कि ट्रेनर और क्रैश मैट के बिना घर पर इसे ना आजमाएं'. अलाया उन सितारों में से एक हैं जो अपनी फिटनेस को लेकर काफी अवेयर रहती हैं और हैल्दी लाइफस्टाइल में विश्वास रखती हैं.
अलाया की पिछली रिलीज बड़े मियां छोटे मियां थीं जिसमें उन्होंने अक्षय-टाइगर के साथ स्क्रीन शेयर की थी. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सैफ अली खान अभिनीत फिल्म जवानी जानेमन से की. जिसके बाद वे फ्रेडी, ऑलवेज प्यार विद डीजे मोहब्बत, यू-टर्न और बड़े मियां छोटे मियां जैसी फिल्मों में काम किया. अलाया कबीर बेदी की पोती और पूजा बेदी और बिजनेसमैन फरहान इब्राहिम फर्नीचरवाला की बेटी हैं.