ETV Bharat / entertainment

अक्षय, सूर्या और सचिन तेंदुलकर ने राम चरण संग मैदान में किया 'नाटू-नाटू' पर डांस, देखें वीडियो - Akshay Kumar

Naatu Naatu With Ram Charan : आज 6 मार्च से इंडियन स्टार्स की ISPL सीजन 1 की शुरुआत हो रही है. इससे पहले मैदान में अक्षय कुमार, साउथ एक्टर सूर्या, सचिन तेंदुलकर और बोमन इरानी ने राम चरण के साथ नाटू-नाटू पर डांस किया है.

स्ट्रीट प्रीमियर लीग
स्ट्रीट प्रीमियर लीग
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 6, 2024, 5:03 PM IST

मुंबई : स्ट्रीट प्रीमियर लीग सीजन 1 की आज से मुंबई में शुरुआत हो रही है. इसमें इंडियन स्टार्स की कॉमनर लोगों से तैयार हुई टीमें आपस में भिड़ेंगी. वहीं, साउथ सुपस्टार राम चरण और सूर्या मुंबई पहुंचे और स्टेडियम में अक्षय कुमार, सचिन तेंदुलकर और बोमन इरानी को ज्वॉइन किया. इस दौरान इन सभी स्टार्स ने ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू-नाटू पर मैदान में जमकर डांस किया.

बता दें, आईएसपीएल सीजन 1 टेनिस टूर्नामेंट हैं और इसमें 10 ओवरों का मैच होगा. इसमें कुछ 6 टीम खेलेंगी. आज 6 मार्च से शुरू हो रही इस लीग में कुल 18 मैच होंगे और 15 मार्च को फाइनल मुकाबला होगा. यह टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में होगा और चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.

अमिताभ बच्चन की टीम माजी मुबंई, अक्षय कुमार की श्रीनगर के वीर, ऋतिक रोशन की टीम बेंगलुरु स्ट्राइकर्स, सूर्या की टीम चेन्नई सिंघम्स, राम चरण की फाल्कॉन राइजर्स हैदराबाद और सैफ करीना की टीम का नाम टाइगर्स ऑफ कोलकाता है.

बता दें, आज 6 मार्च को पहला मुकाबला अमिताभ बच्चन की टीम माझी मुंबई और अक्षय कुमार की टीम श्रीनगर के वीर के बीच शाम 7 बजे से शुरू होगा.

आईएसपीएल मैच शेड्यूल

7 मार्च

चेन्नई सिंघम्स बनाम टाइगर्स ऑफ कोलकाता

फाल्कॉन राइजर्स हैदराबाद बनाम बेंगलुरु स्ट्राइकर्स

8 मार्च

चेन्नई सिंघम्स बनाम बेंगलुरु स्ट्राइकर्स

टाइगर्स ऑफ कोलकाता बनाम माझी मुबंई

9 मार्च

फाल्कॉन राइजर्स हैदराबाद बनाम माझी मुबंई

बेंगलुरु स्ट्राइकर्स बनाम श्रीनगर के वीर

10 मार्च

माझी मुबंई बनाम चेन्नई सिंघम्स

फाल्कॉन राइजर्स हैदराबाद बनाम टाइगर्स ऑफ कोलकाता

11 मार्च

टाइगर्स ऑफ कोलकाता बनाम बेंगलुरु स्ट्राइकर्स

फाल्कॉन राइजर्स हैदराबाद बनाम श्रीनगर के वीर

12 मार्च

श्रीनगर के वीर बनाम चेन्नई सिंघम्स

बेंगलुरु स्ट्राइकर्स बनाम माझी मुबंई

13 मार्च

श्रीनगर के वीर बनाम टाइगर्स ऑफ कोलकाता

फाल्कॉन राइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सिंघम्स

14 मार्च

पहला सेमीफाइनल

दूसरा सेमीफाइनल

15 मार्च फाइनल

मुंबई : स्ट्रीट प्रीमियर लीग सीजन 1 की आज से मुंबई में शुरुआत हो रही है. इसमें इंडियन स्टार्स की कॉमनर लोगों से तैयार हुई टीमें आपस में भिड़ेंगी. वहीं, साउथ सुपस्टार राम चरण और सूर्या मुंबई पहुंचे और स्टेडियम में अक्षय कुमार, सचिन तेंदुलकर और बोमन इरानी को ज्वॉइन किया. इस दौरान इन सभी स्टार्स ने ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू-नाटू पर मैदान में जमकर डांस किया.

बता दें, आईएसपीएल सीजन 1 टेनिस टूर्नामेंट हैं और इसमें 10 ओवरों का मैच होगा. इसमें कुछ 6 टीम खेलेंगी. आज 6 मार्च से शुरू हो रही इस लीग में कुल 18 मैच होंगे और 15 मार्च को फाइनल मुकाबला होगा. यह टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में होगा और चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.

अमिताभ बच्चन की टीम माजी मुबंई, अक्षय कुमार की श्रीनगर के वीर, ऋतिक रोशन की टीम बेंगलुरु स्ट्राइकर्स, सूर्या की टीम चेन्नई सिंघम्स, राम चरण की फाल्कॉन राइजर्स हैदराबाद और सैफ करीना की टीम का नाम टाइगर्स ऑफ कोलकाता है.

बता दें, आज 6 मार्च को पहला मुकाबला अमिताभ बच्चन की टीम माझी मुंबई और अक्षय कुमार की टीम श्रीनगर के वीर के बीच शाम 7 बजे से शुरू होगा.

आईएसपीएल मैच शेड्यूल

7 मार्च

चेन्नई सिंघम्स बनाम टाइगर्स ऑफ कोलकाता

फाल्कॉन राइजर्स हैदराबाद बनाम बेंगलुरु स्ट्राइकर्स

8 मार्च

चेन्नई सिंघम्स बनाम बेंगलुरु स्ट्राइकर्स

टाइगर्स ऑफ कोलकाता बनाम माझी मुबंई

9 मार्च

फाल्कॉन राइजर्स हैदराबाद बनाम माझी मुबंई

बेंगलुरु स्ट्राइकर्स बनाम श्रीनगर के वीर

10 मार्च

माझी मुबंई बनाम चेन्नई सिंघम्स

फाल्कॉन राइजर्स हैदराबाद बनाम टाइगर्स ऑफ कोलकाता

11 मार्च

टाइगर्स ऑफ कोलकाता बनाम बेंगलुरु स्ट्राइकर्स

फाल्कॉन राइजर्स हैदराबाद बनाम श्रीनगर के वीर

12 मार्च

श्रीनगर के वीर बनाम चेन्नई सिंघम्स

बेंगलुरु स्ट्राइकर्स बनाम माझी मुबंई

13 मार्च

श्रीनगर के वीर बनाम टाइगर्स ऑफ कोलकाता

फाल्कॉन राइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सिंघम्स

14 मार्च

पहला सेमीफाइनल

दूसरा सेमीफाइनल

15 मार्च फाइनल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.